How To Use Google Input Tools In MS Word – गूगल इनपुट टूल्स
आपके मन में जिज्ञासा होती होगी की, Google Input Tools क्या है. इसका जवाब इस लेख How To Use Google Input Tools In MS Word इसमें आपको बताने वाले है. आपको गूगल इनपुट टूल्स हिंदी में जानकारी देंगे. What Is Google Input Tools से लेकर How Google Input Tools Work जैसे Questions के Solution आपको इस पोस्ट में दिया जायेगा.
वैसे ही Most Popular Google Input Tools के बारे में जानकारी देंगे. जिसमे Google Input Tools Hindi, Google Input Tools Tamil, Google Input Tools Marathi, Google Input Tools Telugu इन सभी के बारे में भी चर्चा की जाएगी.
इस लेख का मुख्य हेतु आपको How To Use Google Input Tools In MS Word इस बारे में जानकारी देना है. लेकिन हमारे इस ब्लॉग की खास बात ये है की, किसी भी विषय के सम्पूर्ण जानकारी देना उददेश्य निश्चित किया है. Google Input Tools के बारे में भी हम ऐसा ही करने वाले है.
आपको गूगल इनपुट टूल्स हिंदी में जानकारी देने के साथ-साथ गूगल इनपुट टूल्स क्या है, ये टूल्स कैसे काम करता है इस प्रकार के सभी Questions को इसमें कवर किया जायेगा.
इसका एक लाभ होगा की आपको इस Google के Input Tools की बहुत अच्छी Information मिलेगी. जिसके द्वारा आप इसका उपयोग कुशलता से कर पाएंगे.
Table of Contents Covered In This Post by Indian Gappa
- What Is Google Input Tools – गूगल इनपुट टूल्स क्या है
- How Google Input Tools Work – गूगल इनपुट टूल्स कैसे काम करता है
- Most Popular Google Input Tools Used – ज्यादा उपयोगी गूगल इनपुट टूल्स
- How To Use Google Input Tools In MS Word – गूगल इनपुट टूल्स
तो आईये जानते और सीखते है…..!
What Is Google Input Tools – गूगल इनपुट टूल्स क्या है
Google Input Tools ये Google का एक प्रोडक्ट है जो आपके अपनी भाषा में लिखने में मदत करता है. जैसा के गूगल इनपुट टूल्स के Official Page पर बताया गया है, की Google इनपुट उपकरण आपके याने हमारे और आप सभी के द्वारा चुनी गई भाषा में वेब पर कहीं भी लिखना आसान बनाने का कार्य करता है.
गूगल इनपुट टूल्स में आप 80 से अधिक भाषाओं के साथ-साथ इतनी ही इनपुट विधियों में सहजता से लिख सकते है. आपकी जो भी इच्छित भाषा एवं शैली हो उसमे आप अपने संदेश प्राप्त कर सकते है. उन समर्थित भाषाओ की जानकारी आप यहाँ देख सकते है.
This image is used from official website of Google Input Tools
Google Input Tools की एक खास बात ये भी है, की ये आपके द्वारा किये गए सुधार याद रखकर नए और अप्रचलित शब्दों, नामों का शब्दकोश बनाए रखता है जिससे आपके द्वारा बाद में उसे टाइप करने पर ऑटो मोड़ में वो शब्द टाइप हो जाये.
गूगल इनपुट टूल्स हिंदी में आप कही भी किसी भी जगह पर अपनी भाषा में लिख सकते है. चाहे आप अपने घर में हो, ऑफिस में हो, किसी शादी में, फंक्शन में हो कही भी हो आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते है.
This image is used from official website of Google Input Tools
How Google Input Tools Work – गूगल इनपुट टूल्स कैसे काम करता है
Google Input Tools के बारे में आपको ऊपर बताया गया है की ये क्या है. जिसमे वेब पर कहीं भी का मतलब Internet पर कही भी होता है. जिसमे किसी भी वेब ब्राउज़र में आप इसका उपयोग कर सकते है.
जैसे Chrome वेब ब्राउज़र पर एक एक्सटेंशन के रूप में इसे उपयोग किया जा सकता है. जिससे आप Chrome वेब ब्राउज़र के सभी Web Pages पर इसका उपयोग करते अपनी भाषा में टाइप कर सकते है वो भी बड़ी ही आसानी से.
इसके लिए आपको गूगल इनपुट टूल्स हिंदी को आपको Chrome में इंस्टॉल करना होगा. इसको इंस्टाल करने की छोटी सी Process होती है. इस प्रक्रिया को आप Chrome पर जाकर देख सकते है.
ठीक वैसे ही Google की सभी सेवाओं पर Google Input Tools आसानी से बिलकुल सहजता से कार्य करता है. इसको यूज़ कर पाना भी कभी सरल है. जिसमे Google Search, Gmail, Google Disc, Google Translation, Youtube इन सभी सेवाओ पर ये गुणवत्ता पूर्ण कार्य करता है.
आपके Android Mobile में भी ये Google Input Tools स्मूथली काम करता है. ज्यादा जानकारी के लिए इसका Services Page आप देख सकते है.
आइये अब जान लेते है की गूगल इनपुट टूल्स हिंदी कार्य कैसे करता है. आप Google Input Tools का जिस भी Language में इस्तेमाल करना चाहते है. उसी Language के शब्दों को अपने Keyboard में टाइप करिए. लेकिंग ये Google इनपुट उपकरण आपको अपनी ही भाषा में उसको टाइप करके देगा.
जैसे आप हिंदी भाषा टाइप करना चाहते है “इंडियन गप्पा” ये एक हिंदी वर्ड है. जिसको आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है लेकिंग आप गूगल इनपुट टूल्स हिंदी की हेल्प से बड़ी ही आसानी से कर सकते है.
इसको अधिक स्पष्ट समझने के लिए आप पहले यहाँ पर जाये – इसे आज़माएं
इसके लिए आपको Google Input Tools Hindi को चुनना होगा जैसे की निचे आपको Image में दिख रहा होगा. वहा आपको English में “Indian Gappa” ऐसा टाइप करना होगा लेकिन ये Input Tools आपको उसको “इंडियन गप्पा” ऐसा रूप में Convert करके दे देगा.
This image is used from official website of Google Input Tools
इस प्रकार आपको अपनी भाषा में लिखना आसन हो जायेगा. फिर आपको चाहे तमिल भाषा आती हो या नही आती हो, आप Google Input Tools Tamil को अपने मोबाइल, कंप्यूटर जहा आप चाहे वह इंस्टाल करे और उस भाषा में लिखिए.
इस प्रकार से गूगल इनपुट टूल्स काम करता है. जो हमें अपनी मनचाही भाषा में संचार करने का मौका प्रदान करता है.
Most Popular Google Input Tools Used – पोपुलर गूगल इनपुट टूल्स
इस लेख में जिसमे आपको How To Use Google Input Tools In MS Word इस बारे में बताने वाले है. लेकिन उसके पहले आपको ये भी जान लेना जरुरी है, की Most Popular Google Input Tools Used कौनसे है. क्योकि हमारे ब्लॉग का यही उद्देश्य है की किसी भी विषय की, आपको सम्पूर्ण जानकारी मिले. तो हमारे द्वारा इसमें गूगल इनपुट टूल्स के चार भाषाओ के वर्जन को चुना जिनके जो सबसे जायदा पोपुलर है.
1. Google Input Tools Hindi
गूगल इनपुट टूल्स हिंदी ये सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला Input Tool है. क्योकि भारत में ज्यादातर हिंदी भाषा को जानने वाले लोग ही रहते है.
जिसके कारण Google Input Tools Hindi ये सबसे प्रसिद्ध है. इसकी पोपुलर होने का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है, की इसके Google पर 43 हजार Search एक महीने हो किये जाता है.
2. Google Input Tools Tamil
दुसरे नंबर पर रहने वाला Input Tool है Google Input Tools Tamil. जो की अपनी तमिल भाषा जानने वाले के द्वारा अपनी भाषा के संचार के लिए उपयोग किया जाता है.
इसके Search एक महीने में 33 हजार के लगभग हो जाते है जो Input Tools Hindi से थोडा ही कम है. इससे इसकी पोपुलर होने का प्रमाण मिलता है.
Read More Articles
यह भी पढ़ें-
बेस्ट 101+ सुप्रभात अभिवादन – Suprabhaat Suvichaar Hindi
3. Google Input Tools Marathi
गूगल इनपुट टूल्स हिंदी और तमिल के बाद तीसरे नंबर का इनपुट टूल्स Google Input Tools Marathi है जिसके एक महीने में 26 हजार के लगभग सर्च हो जाते है.
4. Google Input Tools Telugu
चौथे नंबर पर पोपुलर गूगल इनपुट टूल्स में Google Input Tools Telugu है. बड़ी दोनों टूल्स के मुकाबले थोडा कम सर्च होता है. लेकिंग Google Input Tools Marathi के बराबर की इसके भी सर्च गूगल पर होते है.
How To Use Google Input Tools In MS Word – गूगल इनपुट टूल्स
इस लेख के महत्वपूर्ण सवाल पर हम आ चुके है, जिसमे How To Use Google Input Tools In MS Word इसके बारे में सम्पूर्ण गाइडेंस आपको दी जाएगी.
Google Input Tools को MS Word में उपयोग करने के लिए आपको अपने Computer में इसको इंस्टाल करना होगा. लेकिन आप कहेंगे की इसका तो सिर्फ ऑनलाइन वेर्जन ही उपलब्ध है. तो आइये आपकी पूरी परेशानी दूर कर देते है.
इसके लिए Google Input Tools Offline इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ेगा. इसकी लिंक हम आपको निचे दे रहे है. जहा से आप डायरेक्ट उसके पेज पर चले जायेंगे.
उसके बाद आपको ऊपर Image में बताये अनुसार पूरी जानकारी विडियो और टेक्स्ट में मिल जाएगी. आप उस पर जाकर पूरी जानकारी पढ़ और देख सकते है.
This image is used from official website of Google Input Tools
लेकिन फिर भी आप जल्दबाजी में कुछ छोटी-छोटी गलतियाँ करते है. जिससे आपको बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए आपको यहाँ पूरा प्रोसेस बताने वाले है.
Step 1 :- लिंक को खोले – Google Input Tools Offline
Step 2 :- पूरी जानकारी पढ़े और समझे हो सके तो विडियो गाइड भी देखे
Step 3 :- निचे Image में बताये अनुसार Google input tools offline installer यहाँ पर आपको Windows XP, Windows 7 Windows 10 (32 Bit and 64 Bit) सभी के लिए आपको Offline Installer Setup मिल जायेंगे.
Step 4 :- जिस भी Language में आप टाइप करना चाहते है. उसका Google input tools offline installer को Download कर ले. आप सभी भाषा चाहते है तो एक साथ भी कर सकते है.
Step 5 :- उस Setup को निचे Installation Process में बताये अनुसार इंस्टाल कर ले.
उसके बाद आपको ये निचे Program Bar में राईट कार्नर में दिखाई देने लगेगा. जिसे आप माउस से क्लिक करके भाषा बदल सकते है. मैंने Google input tools offline installer hindi का उपयोग किया है इसीलिए Hindi और English दिखाई दे रहे है.
इसके लिए Shortcut Key भी आप उपयोग करे सकते है. वही पर दिखा दी जाएगी, जैसे मेरे PC में Windows Key + Space उपयोग करके मै भाषा को बदल सकता हु
Step 6 :- ये input tools इंस्टाल हो जाने के बाद आप अपने कंप्यूटर में MS Word को ओपन करे.
Step 7 :- गूगल इनपुट टूल्स की सम्पूर्ण सेटिंग करने के बाद Windows Key + Space उपयोग करके मै भाषा को बदल करके आप आसानी से अपनी भाषा में लिख सकते है. उसका संचार कर सकते है.
तो ये था How To Use Google Input Tools In MS Word का एक सिंपल सा जवाब जो आपके लिए हमारे ब्लॉग के द्वारा लाया गया है. आप इसे जरुर ही उपयोग करे.
Conclusion :-
आपको How To Use Google Input Tools In MS Word इस लेख के माध्यम से Microsoft Word में Google Input Tools को कैसे आसानी से उपयोग करे इस बारे आप सिख गये होंगे. इसके साथ ही आपको Google Input Tools Hindi साथ ही Tamil, Marathi, Telugu इस सभी Language के गूगल इनपुट टूल्स हिंदी —में जानकारी दी गयी. जिसके द्वारा आपको काफी कुछ सिखने मिला होगा. जिसमे Google Input Tools Offline को भी बहुत हद तक कवर किया गया है.
आपको ये लेख कैसा लगा कमेंट में सूचित करे.. धन्यवाद..