बेस्ट तरीका डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें [क्या है Distance Learning – दूरस्थ शिक्षा] – सटीक जानकारी

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें – डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे कंप्लीट करें – सटीक जानकारी |

 

चलिए यहां पर डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? (Distance Learning Se Graduation Kaise Karen) के विषय के ऊपर बात करने जा रहे हैं इससे की डिस्टेंस लर्निंग के संबंधित सभी जानकारियों को प्रदान करने में मदद मिलेगी |

 

वही हम यहां पर डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे कंप्लीट करें? इस विशेष के ऊपर भी बात करेंगे, और साथ ही साथ डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें? के बारे में भी बताएंगे, क्योंकि यह जानना भी काफी ज्यादा आवश्यक है | 

 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें

 

जहां पर अगर अपने 12वीं कक्षा पास कर ली है और ऐसे में आती है कि ग्रेजुएशन से संबंधित मदद देना चाहते हैं कि कहां से पढ़ाई करें और किस विषय से संबंधित पढ़ाई करनी है ऐसे में डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) के बारे में जानना काफी ज्यादा जरूरी है | 

 

इससे अच्छी तरीके से समझने में मदद मिलेगी की डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) और इसी के साथ में दूरस्थ शिक्षा क्या है? वही डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स और दूरस्थ शिक्षा की मान्यता के बारे में भी जानेंगे | 

 

आप अगर डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उससे पहले जरूर आपको डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिससे कि आगे चलकर किसी प्रकार की समस्या ना हो | 

 

डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें? – डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें – प्रस्तावना 

 

अभी हम यहां पर डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? (Distance Learning Se Graduation Kaise Karen) के बारे में भी बताने जा रहे हैं क्योंकि इस विषय के ऊपर जाना काफी ज्यादा आवश्यक हो जाता है | 

 

खास करके तब जब आपने 10 वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और आगे कुछ अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उसके लिए सही डेफिनेशन की जानकारी होनी चाहिए और हम यहां पर उसी से संबंधित जानकारियों को प्रदान करने जा रहे हैं | 

 

डिस्टेंस-मोड-से-ग्रेजुएशन-कैसे-करें
डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें?

 

इस पोस्ट में हम डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें? के अलावा डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) को लेकर भी जनरल चर्चा करेंगे,जिससे कि अगर आपने कभी भी डिस्टेंस लर्निंग के बारे में नहीं जाना है या इसके बारे में कोई पता नहीं है ऐसे में हमारी यह पोस्ट काफी उपयोगी होगी | 

 

क्योंकि जिन भी विद्यार्थियों ने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लिया है उनके लिए काफी बड़ी समस्या होती है कि उसके बारे में क्या करना चाहिए, ऐसे में उनके मन में कई प्रकार के सवार होते हैं और हम यहां पर डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) विषय से संबंधित सभी सवालों के जवाब प्रदान करेंगे | 

 

Table of Content – विषय तालिका

 

  • डिस्टेंस लर्निंग क्या है – What Is Distance Learning – दूरस्थ शिक्षा क्या है जानिए
  • हमें डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] क्यों करना चाहिए? – सबसे बड़ा सवाल
  • डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] से ग्रेजुएशन की मान्यता – Distance Learning की मान्यता
  • डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] में किये जाने वाले कोर्स – डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स
  • डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] के क्या फायदे है – Advantages of Distance Learning In Hindi
  • डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन की कितनी फीस है? – डिस्टेंस लर्निंग में कितना पैसा लगेगा
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी और कॉलेज
  • डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या करे? – विशेष सवाल
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें वीडियो – YouTube की जानकारी
  • डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें हिंदी में आपके FAQ के जवाब 

 

तो आइये शुरू करते है……..! 

 

डिस्टेंस लर्निंग क्या है – What Is Distance Learning – दूरस्थ शिक्षा क्या है जानिए | 

 

यहां पर हम डिस्टेंस लर्निंग क्या है? के बारे में जानने की पूरी कोशिश करने जा रहे हैं जहां पर हम बताना चाहेंगे कि डिस्टेंस लर्निंग को अलग-अलग जगहों पर रेगुलर लर्निंग भी कहा जाता है लेकिन दोनों का मतलब एक ही होता है |

 

डिस्टेंस लर्निंग एक प्रकार की प्रक्रिया होती है जिसमें की साधारण एजुकेशन सिस्टम की तरह हर रोज क्लास अटेंड करने की आवश्यकता नहीं है जहां पर कोई भी अनिवार्य नहीं है कि, डिस्टेंस लर्निंग में आपको हर दिन क्लास में जाना होगा. आप घर बैठे ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते है.

 

what-is-distance-learning-डिस्टेंस-लर्निंग-क्या-है
What Is Distance Learning – डिस्टेंस लर्निंग क्या है

 

हम यहां डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? और इससे जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी देने की पूरी कोशिश करने जा रहे हैं जिससे कि डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त हो सकेगी |

 

वहीं रेगुलर लर्निंग वह होती है जो कि हम अपने स्कूल और कॉलेज में पढ़ते हैं जहां पर प्रतिदिन ना क्लास में जाने की आवश्यकता होती है और वहां पर हर दिन में पढ़ाया जाता है लेकिन डिस्टेंस लर्निंग में ऐसा कुछ नहीं है |

 

अगर हम  डिस्टेंस लर्निंग और रेगुलर लर्निंग में अंतर बताना शुरू करें तो इसमें काफी कम ही अंतर होता है जहां पर इन दोनों में एक ही अंतर है कि डिस्टेंस लर्निंग में आपको हर दिन न क्लास अटेंड करने की आवश्यकता नहीं होती है |

 

जिसके कारण से ही काफी ज्यादा लोगों के द्वारा इसे मुफ्त शिक्षा भी कहा जाता है जिसमें कि आपको कहीं पर भी जाकर लगातार 1 साल पर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती है कहां पर पूरी तरीके से पढ़ाई को लेकर स्वतंत्र होते हैं |

 

हमें डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] क्यों करना चाहिए? – सबसे बड़ा सवाल 

 

यहां पर अभी तक डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) को लेकर काफी जानकारियों को प्रदान किया है वहीं अभी हम बात करते हैं कि डिस्टेंस लर्निंग क्यों करनी चाहिए और इसकी आवश्यकता क्यों होती है?

 

डिस्टेंस लर्निंग का इस्तेमाल जो भी विद्यार्थी करते हैं जिनकी भारत की कक्षा पूरी हो जाने के बाद में उन्हें कहीं पर भी जॉब करने की आवश्यकता होती है जहां पर उनकी घर की परिस्थितियां किसी दूसरे कारणवश सुबह पढ़ाई को प्रतिदिन नहीं कर सकते हैं उनके लिए डिस्टेंस लर्निंग काफी ज्यादा जरूरी है |

 

distance-learning-se-graduation-kaise-karen
Distance Learning Se Graduation Kaise Karen

 

क्योंकि किसी भी विद्यार्थी के अगर घर की परिस्थिति में अच्छी नहीं है कि वह रेगुलर आगे की पढ़ाई को जारी रख सकें ऐसे में वह डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई के साथ साथ काम करके कुछ पैसे भी कमा सकते हैं |

 

जहां पर डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें? के बारे में भी हम आगे इस पोस्ट में बात करेंगे जिससे कि इस विषय के ऊपर अच्छी जानकारी मिल सके और इसी के साथ में हम दूरस्थ शिक्षा की मान्यता से लेकर डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के बारे में भी बताने वाले हैं 

 

जिससे कि अगर आप भी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और ऐसे में नौकरी के साथ साथ पढ़ाई भी करना चाहते हैं तब अच्छी तरीके से समझना काफी आवश्यक हो जाता है कि डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें? और हम इस पोस्ट में इसी विषय के ऊपर संपूर्ण जानकारी बिल्कुल सरल तरीके से प्रदान करें?

 

डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] से ग्रेजुएशन की मान्यता – Distance Learning की मान्यता

 

अभी हम यहां पर दूरस्थ शिक्षा की मान्यता की बात करे तब हम बताना चाहेंगे कि बहुत से विद्यार्थी यह मानते हैं कि डिस्टेंस लर्निंग के मुकाबले रेगुलर लर्निंग की मान्यता काफी ज्यादा होती है और कहीं नौकरी लेने में रेगुलर लर्निंग काफी ज्यादा उपयोगी होती है |

 

हम बताना चाहेंगे कि पूरी तरीके से गलतफहमी है ऐसा कुछ भी नहीं है और डिस्टेंस लर्निंग की भी उतने ही मान्यता है जितने की रेगुलर लर्निंग की मान्यता होती है |

 

दूरस्थ शिक्षा की मान्यता का सबसे अच्छा उदाहरण आप को सरकारी नौकरियों में देखने को मिलेगा जहां पर आप जब भी किसी भी सरकारी नौकरी का आवेदन फॉर्म भरते हैं तो उसमें फॉर्म में रेगुलर लर्निंग वालों का भी वही फॉर्म होता है जोकि डिस्टेंस लर्निंग वालों का होता है |

 

वहीं प्राइवेट कंपनियों में भी डिस्टेंस लर्निंग को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं है जहां पर आपको डिस्टेंस लर्निंग का एक सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है कि आप नौकरी करते वक्त भी पढ़ाई को शुरू रख सकते हैं |

 

जिसके साथ ही इसी कंपनी में अगर प्रमोशन प्राप्त करना चाहते हैं तब पढ़ाई करके प्राइवेट कंपनियों में प्रमोशन भी डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है और ऐसा कई बार लोगों के द्वारा किया भी गया है |

 

डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] में किये जाने वाले कोर्स – डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स

 

हमने यहां पर डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? (Distance Learning Se Graduation Kaise Karen) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है और इसके अलावा डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) से संबंधित जानकारियां भी प्रदान कर दी है |

 

अभी हम यहां पर डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स की जानकारी देंगे और बताएंगे, किस में कौन-कौन से कोर्स है जो कि आप डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से कर सकते हैं हम यहां पर उन सभी की पूरी सूची नीचे साझा करने जा रहे हैं | 

 

वही इस बात का भी अच्छी तरीके से पता होना चाहिए कि डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स में सभी कोर्स के बारे में हम बताने वाले हैं लेकिन आपके नजदीक में जो कॉलेज है वहां पर डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स उपलब्ध है या नहीं उसके बारे में आपको पहले पता लगाने की आवश्यकता होगी | 

 

क्योंकि अधिकांश कॉलेजों में डिस्टेंस लर्निंग कोर्स काफी कम ही होते हैं और आपके मनपसंद कोर्स उपलब्ध नहीं होते हैं इसके लिए आपको दूसरे बड़े कॉलेजों में जाने की जरूरत होती है इसलिए इस बात की अच्छी तरीके से जानकारी होनी चाहिए | 

 

  • B.Ed. (Bachelor of Education) (शिक्षा में स्नातक)
  • BCA (Bachelor of Computer Application) (कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक)
  • BMS (Business Management Studies) (व्यवसाय प्रबंधन अध्ययन)
  • B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing) (नर्सिंग विज्ञान में स्नातक)
  • B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) (फार्मेसी स्नातक)
  • B.Sc. (Bachelor of Science) (विज्ञान स्नातक)
  • B.Tech (Bachelor in Technology) (प्रौद्योगिकी में स्नातक)
  • BBA (Bachelor of Business Administration) (व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक)
  • B.A. (Bachelor of Arts) (कला स्नातक)
  • B.Com. (Bachelor of Commerce) (वाणिज्य स्नातक)

 

डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] के क्या फायदे है – Advantages of Distance Learning In Hindi 

 

यहां पर हम डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है? की जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करने जा रहे हैं जिससे कि अगर आप भी डिस्टेंस लर्निंग करना चाहते हैं तब अच्छी तरीके से इसके फायदों के बारे में पता होना चाहिए | 

 

वैसे हमने अभी तक इस पोस्ट के माध्यम से डिस्टेंस लर्निंग क्या है? (What Is Distance Learning) की जानकारी दी है इसके अलावा डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स  से संबंधित जानकारियों को भी बिल्कुल सरल शब्दों में आप सभी के साथ में साझा किया है | 

 

लेकिन यहां पर अब हम डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है? को लेकर जानकारी देने वाले हैं और डिस्टेंस लर्निंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें आपको प्रतिदिन क्लास को अटेंड करना अनिवार्य नहीं होता है | 

 

जिसके कारण से आप तो डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ कहीं पर भी नौकरी भी कर सकते हैं और उसके तहत वैसे भी कमाना शुरू कर सकते हैं जहां पर काफी आपको अपने पढ़ाई को लेकर कम समय देना होगा | 

 

इसके साथ ही डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से अगर ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तब उसके लिए किसी भी प्रकार की यूनिवर्सिटी के द्वारा आयु सीमा नहीं की गई है जिसके तहत आप कभी भी ग्रेजुएशन इस के द्वारा कर सकते हैं | 

 

इसके साथ ही डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है? की बात करें तब हम बताना चाहेंगे कि डिस्टेंस लर्निंग की पढ़ाई का खर्च भी काफी कम आता है जहां पर रेगुलर रनिंग में आपको प्रतिदिन कॉलेज या स्कूल में जाना होता है जिसका भी काफी ज्यादा खर्चा हो जाता है | 

 

डिस्टेंस लर्निंग का एक और फायदा यह होता है कि आप तो अपनी ग्रेजुएशन को कभी भी बीच में नहीं तोड़ पाएंगे क्योंकि रेगुलर लर्निंग में आपको हर दिन कॉलेज जाने की जरूरत होती है और अगर किसी कारणवश दूसरे शहर में चले गए तब आपकी पूरी पढ़ाई खराब हो जाती है | 

 

लेकिन डिस्टेंस लर्निंग में ऐसा कुछ भी नहीं है जहां पर आप किसी भी दूसरे शहर में जाकर भी अपनी पढ़ाई को चालू रख सकते हैं और एग्जाम देने के लिए ही आपको आने की जरूरत होती है | 

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

गर्भवती महिला को कब तक संबंध बनाना चाहिए [ Garbhvati Mahila ] गर्भवती महिलाओं के लिए जानकारी

बच्चे पैदा करने के लिए कितनी बार करना चाहिए – बच्चा पैदा करने के लिए पुरुष को क्या करना चाहिए – सटीक जानकारी

प्रेगनेंसी के लक्षण कितने दिन में दीखते है [Pregnancy Ke Lakshan ]– सटीक जानकारी

प्रेगनेंसी में कितने महीने तक संबंध बनाना चाहिए – गर्भवती महिला को कब तक संबंध बनाना चाहिए – सटीक जानकारी

 

डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन की कितनी फीस है? – डिस्टेंस लर्निंग में कितना पैसा लगेगा 

 

वैसे हमने आपको बताया है कि रेगुलर लर्निंग के मुकाबले डिस्टेंस लर्निंग की पढ़ाई की कीमत काफी कम ही आती है जहां पर हम यहां डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन की कितनी फीस है? को लेकर सभी सवालों के जवाब प्रदान करने वाले हैं | 

 

हम बताना चाहेंगे, कि लगभग भारत के सभी कॉलेजों में डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन करने के लिए प्रतिवर्ष पर 5000 से लेकर ₹6000 के बीच में खर्च करने की जरूरत होगी लेकिन कॉलेज और आपके जो कोर्स कर रहे है उस पर भी निर्भर करता है कि कितनी फीस देनी होगी |

 

यहां पर जो डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन की कितनी फीस है? को लेकर फीस के बारे में बताएं है वह सिर्फ कॉलेज की 1 साल की फीस है और इसके अलावा आप की किताबों के अलग से पैसे गिनने की आवश्यकता होगी |

 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी और कॉलेज

 

चलिए जहां पर हम जानने की कोशिश करते हैं कि डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बारे में संपूर्ण जानकारी को एक-एक करके प्रदान करने वाले हैं |

 

हम यहां पर बताना चाहेंगे, कि डिस्टेंस लर्निंग को लेकर भारत का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय IGNOU है जो कि काफी लोकप्रिय है और इसके नीचे कई प्रकार के और भी कॉलेज आते हैं वहीं IGNOU को इंदिरा गांधी ओपन नेशनल विश्वविद्यालय के नाम से भी जाना जाता है | 

 

इसके अलावा हम आपके साथ में निचे भारत के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों के बारे में बता रहे हैं जहां से आप डिस्टेंस लर्निंग का कोई भी कोर्स आसानी से कर सकते हैं वह हो रही यहां की फीस भी काफी ज्यादा कम है | 

 

  • Indira Gandhi National Open University (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय)
  • Sikkim Manipal University (सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय)
  • Dr BR Ambedkar Open University (BRAOU) (डॉ बीआर अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय)
  • Netaji Subhas Open University (नेताजी सुभाष खुला विश्वविद्यालय)
  • Symbiosis Centre for Distance Learning (दूरस्थ शिक्षा के लिए सिम्बायोसिस केंद्र)
  • IMT Distance and Open Learning Institute (आईएमटी डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग इंस्टिट्यूट)
  • Delhi University (दिल्ली विश्वविद्यालय)
  • Madras University (मद्रास विश्वविद्यालय)

 

डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या करे? – विशेष सवाल 

 

अक्षर विद्यार्थियों के द्वारा डिस्टेंस लर्निंग को लेकर एक सामान्य सवाल काफी अधिक पूछा जाता है कि वह डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या करे? इसको लेकर इंटरनेट पर कहीं पर भी सुनिश्चित जवाब उपलब्ध नहीं है | 

 

इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही हम यहां पर इस सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे कि डिस्टेंस लर्निंग [Distance Learning] से ग्रेजुएशन करने के बाद क्या करे

 

डिस्टेंस-लर्निंग-से-ग्रेजुएशन-कैसे-कंप्लीट-करें
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे कंप्लीट करें

 

जहां पर हम बताना चाहेंगे कि डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन को पूरी तरह से कंप्लीट करने के बाद में आप जो चाहे वह कर सकते हैं यह भी एक साधारण ग्रेजुएशन की तरह ही है जो कि आप रेगुलर लर्निंग के दौरान करते हैं | 

 

डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद में आप किसी भी सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर किसी भी निजी और प्राइवेट कंपनियों में भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

 

कहीं पर भी आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है सिर्फ अगर आपके डिस्टेंस लर्निंग ग्रेजुएशन में काफी अच्छे नंबर प्राप्त किया है तब किसी भी प्रकार की समस्या होने की कोई गुंजाइश नहीं है | 

 

इसके अलावा डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद में आप अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्रेजुएशन को भी उतनी ही मान्यता मिलेगी जिसने की रेगुलर लर्निंग ग्रेजुएशन में मिलती है इन दोनों में किसी भी प्रकार का कोई भी फर्क नहीं है | 

 

इसलिए बिल्कुल निश्चिंत होकर आप डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्रेजुएशन कर सकते हैं अगर आपके घर के परिस्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि प्रतिदिन आप कॉलेज जाकर रेगुलर लर्निंग कर सके | 

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

प्रेगनेंसी में बेबी का राइट साइड में होना क्या हो सकते है कारण – सटीक जानकारी

मासिक धर्म किस उम्र में बंद होता है [मेनोपॉज – Menopause ] मासिक धर्म की उम्र – सटीक जानकारी

अंडा फटने के बाद गर्भावस्था के लक्षण – ओवुलेशन के बाद प्रेगनेंसी के सिम्पटम्स – सटीक जानकारी

प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – प्रेग्नेंट होने के लक्षण – एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण – सटीक जानकारी

 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें वीडियो – YouTube की जानकारी

 

जिस प्रकार से आज इस लेख में आपको डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें इस बारे में जानकारी दी गयी है. उसमे डिस्टेंस लर्निंग क्या है इस प्रकार के सवाल को भी स्थान दिया गया है.

 

किन्तु यदि आप हमारे ब्लॉग के नियमित पाठक होंगे तो आपको अवश्य ही ज्ञात होगा की किसी भी विषय से जुडी जानकारी हम विडियो फॉर्मेट में भी आपके सामने रखते है. जिसके लिए सबसे बेहतर और जानकारी से भरा विडियो आपके सामने रखने का प्रयास भी करते है.

 

इसीलिए आज भी आपको डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे कंप्लीट करें इस बारे में आपके लिए Student Khabri इस YouTube Channel का एक विडियो लेकर आये है. जिसमे बड़े ही सटीक और सुन्दर तरीके से आपके लिए Distance Learning के बारे में जानकारी को साझा किया गया है. निचे विडियो देखिये 👇👀👇

 

 

Distance Learning अच्छा है या बुरा? – डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें?

 

जैसा का आपको ज्ञात ही होगा किसी भी बात पर सभी के मत एक जैसे नहीं हो सकते है ठीक उसी प्रकार से Distance Learning अर्थात दूरस्थ शिक्षा के बारे में भी सभी के विचार एक जैसे नहीं होना कोई बड़ी बात नहीं है.

 

इसमें Praveen Dilliwala इनके YouTube Channel माध्यम से डिस्टेंस लर्निंग अच्छा है या बुरा इस बारे में जानकारी भरा विडियो आपके सामने लेकर आये है. जिसके माध्यम से आप डिस्टेंस लर्निंग के बारे में अपने विचारधारा बना सकते है. निचे विडियो देखिये 👇👀👇

 

 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें हिंदी में आपके FAQ के जवाब

 

आपने उपरोक्त डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे कंप्लीट करें इससे जुडी जानकारियो को हासिल किया है. जिसके माध्यम से आपको इस विषय में होने वाले अधिकतर संशय समाप्त हो गए होंगे.

 

यदि कुछ सवाल अभी-अभी आपके मन में निर्माण हो रहे हो तो आपके लिए Distance Learning से सम्बंधित बार बार पूछे जाने वाले सवालो के जवाब भी लेकर आये है. जिसके माध्यम से आपके किसी भी प्रकार के संशय की समाप्ति हो सके.

 

सवाल नं 1 :- डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कौन कर सकता है?

 

जवाब :- 12वी कक्षा उत्तीर्ण करनेवाला कोई भी स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कर सकता है.

 

सवाल नं 2 :-  डिस्टेंस लर्निंग क्या होता है?

 

जवाब :- Distance Learning का अर्थ दूरस्थ शिक्षा ऐसा होता है. जिसके नाम में ही इसका अर्थ छिपा हुआ है. इस प्रणाली में हम अपने घर पर ही रहकर पढाई कर सकते है और प्रतिदिन क्लास जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है. इसे Distance Education और Online Education भी कहा जाता है

 

सवाल नं 3 :- भारत में दूरस्थ शिक्षा की आवश्यकता क्यों है?

 

जवाब :- जो विद्यार्थी कोई जॉब करते हुए या फिर किसी अन्य कार्य को करते हुए भी शिक्षा ग्रहण करना चाहता है उनके लिए Distance Learning एक वरदान साबित हुई है. भारत में इस प्रकार की दूरस्थ शिक्षा की आवश्यकता इसीलिए है की, नौकरी पेशा में लगे हुए लोगो में भी शिक्षा का भरपूर आभार दिखाई देता है और उनके लिए अपने को शिक्षित करने का यह सबसे अच्छा उपाय है.

 

सवाल नं 4 :- दूरस्थ शिक्षा का जनक कौन है?

 

जवाब :- वर्ष 1840 में पहली बार आइजक पिटमैन के द्वारा पत्राचार के द्वारा स्टूडेंट्स को शिक्षित करने का काम शुरू किया था. इसी कारण से Isaac Pitman को ही Distance Learning या दूरस्थ शिक्षा का जनक कहा जाता है.

 

सवाल नं 5 :- घर बैठे ग्रेजुएशन की पढ़ाई कैसे करें?

 

जवाब :- यदि आप घर बैठे ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते है तो आप बिलकुल कर सकते है. यह पढाई ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से कर सकते है. किन्तु अपने देश में यह ऑफलाइन संभव है परन्तु यदि आप विदेशों में स्थित यूनिवर्सिटीज से ग्रेजुएशन करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन मोड़ में ही पढाई करना पड़ेगा. इसके लिए आपको Coursera इस वेबसाइट पर जाना है और आपको मिशिगन, येल, स्टैनफोर्ड जैसे जाने माने विश्वविद्यालयों से ऑनलाइन सीखने का मौका मिल रहा है और केवल पढाई का ही नहीं प्रमाणपत्र के साथ भी मिल जाता है.

 

सवाल नं 6 :- डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें?

 

जवाब :- यदि आप डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन करना चाहते है तो आपको आसपास के कॉलेज जहाँ पर डिस्टेंस लर्निंग और Online Graduation की पढ़ाई करवाई जाती है, वहां पर आपको डिस्टेंस लर्निंग प्रणाली के अंतर्गत दाखला करवाकर पढाई कर सकते हैं.

 

Conclusion (निष्कर्ष):-

 

जिस प्रकार से बेस्ट तरीका डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें इस शीर्षक के साथ यह जो लेख लिखा गया है. उसमे आपको Distance Learning से जुड़े महत्वपूर्ण सवालो के जवाब दिए गए है. जिसमे डिस्टेंस लर्निंग क्या है [What Is Distance Learning] , दूरस्थ शिक्षा की मान्यता, डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स. डिस्टेंस एजुकेशन के फायदे इत्यादि के बारे में सटीक जानकारी को बताया गया है. इसके आधार पर डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन कैसे करें? इस बात पर भी विशेष जोर देकर सवालों के जवाब बताये गए है. आशा है आपको लेख पसंद आया होगा.