Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है – Mera Naam Kya Hai Google जानिए कैसे ?

मेरा नाम क्या है गूगल – Google Mera Naam Kya Hai ये कैसे जानेंगे

 

आज इस लेख में Google Mera Naam Kya Hai ये जो सवाल सभी गूगल पर पूछते है. इसके पीछे का लोगिक आपको बताने वाले है. दरसल Mera Naam Kya Hai Google और Hello Google Mera Naam Kya Hai इस प्रकार के सवाल गूगल सर्च में काफी देखने को मिलते है. उसी के चलते आपके कौतुहल से भरे सवाल गूगल मेरा नाम क्या है वैसे ही हेलो गूगल मेरा नाम क्या है इन सभी के पीछे Google का एक आप है जिसका नाम है “Google Assistant App”. इसके बारे में सटीक जानकारी आपको इस लेख में दी जाने वाली है. 

 

अपने यूजर के लिये कुछ न कुछ नया लेकर आना Google की खास बात है. आपको यदि गूगल से अपना नाम पूछना है. तो इसके लिए Google App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये. उसके पश्चात गूगल को सिर्फ एक बार अपना नाम बता दीजिये. इसके बाद जब भी आप गूगल से पूछेंगे की, मेरा नाम क्या है गूगल …! तब वो दूसरी तरफ से इसका जवाब देगा की, आपका नाम “इंडियन गप्पा” है. इसका प्रकार से गूगल आपका नाम बताएगा. 

 

आपको इस बात की मालूमात होनी चाहिए की, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक आधार पर Google के द्वारा Google Assistant App का निर्माण किया गया है. गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर करके अपना नाम आपको इसमें इनपुट करना होता है, ये ठीक वैसे ही है जैसे हम कोई डाटा एंट्री करते है. उसके आधार पर ही ये App आपके नाम को अपने रिकॉर्ड में सुरक्षित करता है. उसके बाद जब भी आप सवाल करते है की, गूगल मेरा नाम क्या है? तब गूगल एप उसी डाटा को आपको जवाब के रूप में सुना देता है. ये एक सिम्पल प्रोसेस है…कोई रॉकेट साइंस नहीं है. 

 

गूगल-मेरा-नाम-क्या-है,Google Mera Naam Kya Hai,मेरा नाम क्या है गूगल,Mera Naam Kya Hai Google,मेरा नाम क्या है,हेलो गूगल मेरा नाम क्या है,Hello Google Mera Naam Kya Hai
गूगल मेरा नाम क्या है

 

अगर गूगल असिस्टेंट से आप सवाल करे Hello Google Mera Naam Kya Hai और गूगल एप से जवाब आये की, मुझे आपका नाम नहीं पता. इस समय आपको क्या करना है. जिससे अगली बार जब भी आप गूगल असिस्टेंट से पूछे की, Google Mera Naam Kya Hai तो उसका जवाब बिलकुल सही होना चाहिए. इसी बात की जानकारी आपको आज देने वाले है. 

 

ये जानकारी आपको Google Assistant App के बारे में सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी होगी. इस लेख को पढने के बाद आपको किसी और जगह से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं होगी. ये हमारा वादा है.

 

इसके पहले जान लेते है की, लोग किस प्रकार के सवाल गूगल असिस्टेंट से करते है. 

1. हाय गूगल मेरा नाम क्या है?

2. ओके गूगल मेरा नाम क्या है?

3. हे गूगल मेरा नाम क्या है?

4. मेरा नाम क्या है मेरा नाम क्या है?

5. गूगल बताओ मेरा नाम क्या है?

6. गूगल मेरा नाम क्या है बताओ?

7. गुगल मेरा नाम क्या है?

8. गूगल जी मेरा नाम क्या है?

9. मेरा पूरा नाम क्या है?

10. मेरा नाम क्या है बताओ?

11. मेरा नाम क्या है बताइए?

तो आइये शुरू करते है…….!

 

Google Mera Naam Kya Hai –गूगल आपका नाम बतायेगा क्या ये संभव है? 

 

इस सवाल का जवाब है हां बिलकुल संभव है की, गूगल आपका नाम बतायेगा और सिर्फ नाम ही नहीं बहुत कुछ बताएगा. इसके बारे में हम आगे गूगल असिस्टेंट इस एप की विशेषताओ के बारे में बात करेंगे. 

mera-naam-kya-hai-google,Google Mera Naam Kya Hai,मेरा नाम क्या है गूगल,गूगल मेरा नाम क्या है,मेरा नाम क्या है,हेलो गूगल मेरा नाम क्या है,Hello Google Mera Naam Kya Hai
Mera Naam Kya Hai Google

 

हां ये बिलकुल सही है. Google से बोलें और पायें कोई सभी जानकारी वो भी आसानी से. बस इसके लिए “माइक” बटन को दबाएं या कहिये “Ok Google” और फिर आपका जो भी सवाल हो.

 

जैसे की हम गूगल से पूछे सकते है. “Ok Google” मेरा नाम क्या है ?

 

इसके बारे में गूगल के द्वारा एक अच्छा सा विज्ञापन भी चलाया गया था. जिसमे कहा गया है. अगर पता हो किससे बोलना है तो बोलने से सब होगा. ये विज्ञापन गूगल असिस्टेंट के बारे में ही था. इसके निचे आप देख सकते है.

 

जो गूगल के ऑफिसियल चेनल Google India पर उपलोड किया गया था.   

 


  

आगे हम गूगल असिस्टेंट के बारे में जानकारी के तरफ बढ़ेंगे. 

 

हेलो गूगल मेरा नाम क्या है – गूगल को अपना नाम कैसे बताएं?

 

आइए जल्दी से जान लेते है, कि आपको गूगल को आपको आपका नाम कैसे बता सकता हैं? या फिर आप किस प्रकार गूगल को अपना नाम बता सकते है. 

 

1. इसके लिए सर्वप्रथम आपको को अपने मोबाइल में Google Assistant App को सक्रीय करना होगा और उसके बाद गूगल असिस्टेंट को शरू कर देना है. 

 

2. Google Assistant को शुरू करने के पश्चात गूगल से पूछना है की, Google Mera Naam Kya Hai ?

 

3. इस सवाल के जवाब में गूगल आपसे कहेगा की, गूगल को आपका नाम पता नहीं है. फिर गूगल आपसे आपका नाम पूछेगा और फिर आपको बोलना है मेरा नाम बदलो गूगल.

 

4. फिर गूगल आपका नाम क्या है ऐसा पूछेगा. फिर आपको गूगल को अपना नाम बताना है. सेव करने के लिए गूगल आपसे परमिशन मांगेगा. आपको ये परमिशन को हां कहना है.

 

5. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद  गूगल से जब भी आप अपना नाम पूछेंगे तब गूगल आपका नाम सही नाम बताइएगा.

 

बस हो गया आपका काम इसकी प्रकार से आप गूगल में अपना कोई भी सवाल उससे पूछकर सेव कर सकते है. जैसे आप गूगल से पूछे सकते है की, मेरे दोस्त का नाम क्या है ?

 

आगे इसी जानकारी को आपको निचे इमेज के माध्यम से समझाने की कोशिश कर रहे है. 

 

Hello Google Mera Naam Kya Hai – Google Assistant को कैसे इस्तेमाल किया जाता है?

 

Step-1 – सर्वप्रथम आप Google Playstore से Google Assistant App को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में इंस्टाल करे. आप निचे लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते है. 

Google Assistant App Download Here 

google-mera-naam-kya-hai-step1
Google Mera Naam Kya Hai

 

Step-2 – गूगल असिस्टेंट अपने मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद थोड़ी बहुत छोटी मोटी सिटींग अपने मोबाइल के मुताबिक करनी है. फिर गूगल असिस्टेंट को इसे शुरू करे और गूगल को कहना है, Mera Naam Kya Hai Google अगर गूगल आपका नाम नहीं बताता है. तो फिर आपको गूगल को कहना है. गूगल मेरा नाम बदलो? इसके बाद गूगल आपसे पूछेगा की, मै आपको किस नाम से बुलाऊ. 

 

hello-google-mera-naam-kya-hai-Step2
Hello Google Mera Naam Kya Hai

 

Step-3 – फिर अपना नाम गूगल को बताइए. जैसे मैंने निचे गूगल को नितेश कुमार नाम बताया है. जैसे निचे तस्वीर में दिखाई दे रहा हैं. इसके बाद गूगल आपको नाम कंफर्म करने के लिए कहेगा. नाम कंफर्म के लिए आपको हां कहना है.

 

हेलो-गूगल-मेरा-नाम-क्या-है-step3
हेलो गूगल मेरा नाम क्या है

 

Step-4 – इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका काम पूरा हो गया है. अब जब भी गूगल से ये सवाल करेंगे की, Hello Google Mera Naam Kya Hai तो वो आपको आपका नाम सही सही बताएगा. जैसे मेरा नाम नितेश कुमार बताता है. 

mera-naam-kya-hai-google-step4
Mera Naam Kya Hai Google

 

इसी जानकारी को आप Google के ऑफिसियल पेज पर भी देख सकते है. यहाँ क्लिक करें

 

Google Mera Naam Kya Hai – Google Assistant की कुछ विशेषताएं 

 

गूगल असिस्टेंट में बहुत से ऐसे विशेषताएं डाली गयी है जो बिलकुल नहीं है. जिसके बारे में बहुत से व्यक्तियों को जानकारी में नहीं है. इसी कारण वे इसका उपयोग नहीं कर पाते है. आज आपको इस लेख में Google Assistant की कुछ विशेषताएं बताने वाले है. जिससे की आप बहुत ही सरलता से Google Assistant का उपयोग कर सकते है. 

 

Google Assistant की सहायता से आप किसी को सन्देश याने भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना फोन छूने की बिलकुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ आपको गूगल से कहना है कि, गूगल फलाने फलाने व्यक्ति को मैसेज करो और फिर हो सकता है की, गूगल आप से पूछेगा कि आपको मैसेज किसे करना है. आपको उस व्यक्ति का नाम बताना है. गूगल उसके बाद फिर पूछेगा मैसेज में क्या लिखना है. आपके मेसेज में क्या लिखना है ये बताने के बाद गूगल मेसेज भेज देगा.

 

1. गूगल असिस्टेंट की सहायता आप किसी भी नंबर पर कॉल भी लगा सकते हैं वो भी अपने मोबाइल को छुए बिना. इसके लिए आपको गूगल को बोलना है और गूगल आपकी कॉल कनेक्ट करे देगा. 

 

2. उसी प्रकार गूगल असिस्टेंट की मदत से आप चुटकुला, शायरी या शेर सुन सकते हैं.

 

3. आज का तापमान, मौसम का हाल जैसे छोटी छोटी बात बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं. बस गूगल से पूछिए की, आज का मौसम कैसा है गूगल ? आपको इसका जवाब मिला जायेगा. 

 

4. वैसे ही गूगल से आप अपने व्यक्तिक जीवन से जुड़ी बातें भी पूछ सकते हैं. जैसे बहुत से लोग ये सवाल भी गूगल से पूछ रहे है की, मेरी शादी कब होगी ? इसके आलावा भी गूगल से आप बहुत सी जानकारी पूछ सकते है. गूगल के पास हर प्रकार की जानकारी है. गूगल असिस्टेंट को जैसे जैसे आप उपयोग करते जायेंगे. आपको उसकी विशेषताए मालूम होती जाएगी. 

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

Google Kya Hai

Manufacturing Business Ideas In Hindi : मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया

45 + Future Business Ideas 2020 In India : बिज़नेस आईडिया इन इंडिया

21+ Tips How to Live a Happy Life With Happy Life Quotes – हैप्पी लाइफ

 

गूगल मेरा नाम क्या है – गूगल मेरा आज का राशिफल क्या है?

 

आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से गूगल से मेरा राशिफल क्या है ऐसा सवाल कर सकते है. पर गूगल आपके राशि को जाने बिना कैसे आपका राशिफल बताएगा. इसीलिए पहले आपको अपनी राशि गूगल को बतानी होगी. जिसके बाद गूगल अपने डेटाबेस में आपकी राशि को सेव करेगा. इसके बाद आपका राशिफल क्या है? इस बारे में जानकारी दे पायेगा. 

 

मेरा नाम क्या है गूगल – गूगल असिस्टेंट की सहायता से कॉल करना सीखे?

 

ये बाद बड़ी मजे की है. अब गूगल असिस्टेंट आपके बोलने पर कॉल लगाएगा. इसके लिए आपको वाही प्रक्रिया दोहरानी है. जो आप हेलो गूगल मेरा नाम क्या है ? इसका जवाब पाने के लिए करते थे. इसके लिए आपको बोलना है. Google Call और उसके बाद जिसको आपको कॉल लगाना है उसका नाम. जैसे मुझे कॉल लगाना था मेरे दोस्त Mukesh को. तब मैंने कहा Google Call Mukesh इसके बाद गूगल आपको कॉल कनेक्ट कर देगा. लेकिन इसके लिए एक शर्त है. उस व्यक्ति का नाम आपके मोबाइल में सेव होना चाहिए. 

 

गूगल मेरा नाम क्या है – अपने गर्लफ्रेंड का नाम गूगल से कैसे पूछे?

 

जिस प्रकार गूगल आपको मेरा नाम क्या है गूगल ? इसका जवाब देता है. उसी गूगल आपको मम्मी, पापा, पत्नी वैसे ही गर्लफ्रेंड का नाम भी बता सकता है. यहाँ तक की, आपके गर्लफ्रेंड का जन्मदिन भी बता सकता है. इसके लिए आपको वैसी ही प्रक्रिया को दोहराना है. जो अपने ऊपर गूगल मेरा नाम क्या है इसके जवाब के लिए की थी. 

 

Mera Naam Kya Hai Google – गूगल मैंने कौन से कपड़े पहने?

गूगल मैंने कौन से कपड़े पहने? जब आप ऐसा सवाल गूगल असिस्टेंट से करते है. तब इस प्रश्न का उत्तर आपके एरिया के तापमान के आधार पर देगा. अगर उस एरिया में जहा आप रहते है वहा का तापमान बहुत अधिक है. तो गूगल आपको छोटे कपड़े पहनने का सजेशन देगा. गूगल आपको लंबे कपड़े पहनने की सलाह देगा जब आपके एरिया में भारी ठंड होने वाली है. 

 

हेलो गूगल मेरा नाम क्या है-गूगल असिस्टेंट की सहायता मुख्य कार्यक्रमों की जानकरी पूछ सकते हैं?

 

आप अपने आसपास के होने वाले कार्यक्रमों के बारे में गूगल असिस्टेंट के मदद से बड़ी सासनी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे कि, गूगल अभी टॉकीज में कौन सी फिल्म लगी है ऐसे सवाल आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं. वैसे ही गूगल गूगल हमारे आस पास अभी कौन से नए कार्यक्रम होने वाले हैं. इन सभी प्रश्नों के जवाब गूगल इन्टरनेट के माध्यम से इनफार्मेशन जुटाकर आपके सामने रखेगा. 

 

Mera Naam Kya Hai Google – गूगल असिस्टेंट की सहायता से सन्देश भी भेज सकते हैं

 

आप गूगल असिस्टेंट को “google message mukesh” ऐसा निर्देश देकर आपके मित्र मुकेश को मेसेज भेज सकते है. ये उसी प्रकार की प्रक्रिया है जैसे हमारे द्वारा कॉल करने के लिए बताई गयी थी. लेकिन इसमें गूगल आपको पूछेगा की, आप मैसेज किस माध्यम से भेजना चाहते है. Text Message या WhatsApp के द्वारा ये निश्चित करने के बाद आपको गूगल को ये बताना होता है की, आप उस व्यक्ति को क्या मेसेज भेजना चाहते है. जैसे मैंने मुकेश को मेसेज भेजा की, कल कॉलेज में मिलना है. 

 

Hello Google Mera Naam Kya Hai – समाचार जान जानने में गूगल असिस्टेंट आपकी सहायता करता है.

 

गूगल असिस्टेंट के अन्दर ये एक अच्छा फीचर है. जो मुझे बहुत अच्छा लगता है. जिसमे आप गूगल को, गूगल आज का समाचार क्या है? ये सवाल पूछकर आप बिलकुल सटीक समाचार मिलेगा. 

 

इसके लिए गूगल आपके आसपास के एरिया वैसे ही देश की हर छोटी-बड़ी खबरे आपको बता देगा, जैसे मेरे द्वारा गूगल से पूछा गया सवाल. गूगल भारत और पाकिस्तान के मैच का हाल क्या है? ये जानकारी ने मुझे बहुत ही विस्तार से देखा से दिया. जिसमे केवल जित हार का ही नहीं एक-एक रन का हिसाब बताया गया था. ये जानकारी गूगल इंटरनेट के माध्यम से बिलकुल सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा.

 

Conclusion :- 

 

आज गूगल मेरा नाम क्या है-Mera Naam Kya Hai Google जानिए कैसे इस लेख हमारे द्वारा गूगल मेरा नाम क्या है ? इसका जवाब कैसे प्राप्त कर सकते है. Google Mera Naam Kya Hai इसके साथ ही गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) इस मोबाइल एप के बारे में जानकारी प्राप्त की और इसकी विशेषताओ के बारे में इनफार्मेशन प्राप्त की गयी. जिसमे हमारे द्वारा Mera Naam Kya Hai Google और Hello Google Mera Naam Kya Hai इस सवालो के साथ कुछ गिने चुने ही सवाल गूगल से पूछे है. लेकिन आप जैसे जैसे गूगल असिस्टेंट को अपने रोजमर्रा की गतिविधियों में उपयोग करेंगे वैसे वैसे आपको और भी सवाल पूछने का मौका मिलेगा. 

 

गूगल असिस्टेंट आपके दिनचर्या को काफी आसान कर देगा. जिसमे आप मेरा नाम क्या है गूगल और हेलो गूगल मेरा नाम क्या है ऐसे सवालो के तरह ही बहुत से ऐसे सवाल गूगल से पूछकर अपने दिनचर्या को एकदम आसन बना सकते है. ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे जरुर कमेंट करे….!