Best Motivational Speech For Students – छात्रों के लिए प्रेरक भाषण

Best Motivational Speech in Hindi for Students – छात्रों के लिए प्रेरक भाषण

 
इस लेख में आपके लिए Motivational Speech For Students लेकर आये है. जिसमे Motivational Speech For Students Before Exams और Motivational Speech For Students on Farewell इस प्रकार के छात्रों के लिए प्रेरक भाषण आपको मिलेंगे. ये सभी Motivational Speech सरल Hindi भाषा में आपको दिए जायेंगे.
 
जब भी किसी व्यक्ति को Motivational Speech For Students by Teacher के लिए आमंत्रित किया जाता है. तब उसके मन में ये बात मुख्य होती है, की हम किस प्रकार Chhaatron Ke Lie Prerak Bhaashan देकर उन्हें प्रेरित कर सके, की वे जीवन में सफलता की ओर अग्रसर हो सके.
 
मित्रों जब भी किसी समरोह में भाषण देने या किसी को संबोधित करने का समय आता है तो बहुत से लोग ये नहीं कर पाते है. क्योकि इसके पहले उन्होंने 10 लोगो के सामने भी अपने विचारो को नहीं रखा होता है.
भाषण देने की कला अपने आप में बेहतरीन कला है. जिसमे शब्दों को सही अर्थ में पिरोने की कला की जरुरत होती है. जो बहुत कम लोगो के पास होती है. लेकिन कुछ अभ्यास के बात आप भी ये कला सिख सकते है. 
 
Motivational Speech भी इस भाषण कला का एक अंग है. जिसमे लोगो को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है. जिसमे उनके सामने कुछ उदाहरन के माध्यम से अपनी बातों को रखा जाता है.
 
Motivational Speech For Students In Hindi ये भी एक कला ही है. जिसमे विद्यार्थियों को उनके भविष्य में आने वाले मुस्किलो, उसके बाद मिलने वाली सफलता के लिए Motivate किया जाता है. 
 
 
Motivational-Speech-For-Students-In-Hind, Motivational-Speech,छात्रों-के-लिए-प्रेरक-भाषण
Motivational Speech For Students
 
 
जिसके बाद एक Student उस कार्य को करने के लिए प्रेरित होता है. वर्तमान में इस प्रणाली का उपयोग बड़े से बड़े शिक्षा संसथान में किया जाता है. जिससे की बच्चो को उनके सफलता और उनके भविष्य के लिए तैयार किया जा सके.
इस लेख में जो Motivational Speech For Students इस शीर्षक से आपके अपने ब्लॉग IndianGappa में पब्लिश हो रही है. इसमें आपको निचे Table of Contents में दर्शाए आधार पर दो प्रकार के भाषण बताएँगे. 
 
जिसमे Before Exams और On Farewell इन दो विभागों में इसे बाँट दिया गया है. इन भाषणों को आप अपने स्कूल, कॉलेज, किसी समारोह में उपयोग कर सकते है. जिसके द्वारा आपके भाषण कला में निखार आएगा.
 
Table of Contents Covered In This Post by Indian Gappa
 
  • Motivational Speech For Students Before Exams
  • Motivational Speech For Students on Farewell
 
तो आइये जल्दी सुरु करते है……..!
 

Motivational Speech For Students Before Exams – छात्रों के लिए प्रेरक भाषण

 
नमस्कार मेरे प्यारे विद्यार्थियों…….!
 
मेरा नाम डॉ. इंडियन गप्पा है. मै एक Motivational Speaker हु. पिछले 10 वर्षो से मै इस कार्य को कर रहा हु. आपके स्कूल के माध्यम से मुझे आपसे बात करने का मौका मूल मुझे बहुत ख़ुशी हुई. आपको भी हुई होगी ऐसा मुझे लगता है……..!
 
आज हम यहाँ क्यों एकत्रित हुए है आपको पता है. जिसमे आपके स्कूल के प्रिंसिपल से लेकर सभी टीचर्स भी आये है. बताइए… बताइए… थोडा तो गेस्स कीजिये……..चलिए मै खुद ही बताता हु.
 
आप सभी को ये बताने के लिए बुलाया गया है, की आपकी exams नहीं ली जाएगी. अब आपको केवल स्कूल आना है और अपना होमवर्क करना है. आपको अगली कक्षा में भेज दिया जायेगा. 
 
ठीक रहेगा ना……..! सभी लोग खुश नजर आ रहे है. इसका एक करना है, की आपके ऊपर Exams का टेंशन था वो मैंने निकल दिया. आप सभी विद्यार्थियो को खुश देखकर मुझे भी अपनी Student Life याद आ गयी.
 
आपके लिए अन्य आर्टिकल  
यह भी पढ़ें-
 
 
 
 
परन्तु ऐसा नहीं है. आपको Exams तो देनी होगी ना….क्योकि ये आपके Academic Life और Student Life का अभिन्न अंग है. तो आज हम इसी पर बात करेंगे.
 
सबसे पहले बताये की कौन-कौन एग्जाम से डरता है. इसमें डरने की क्या बात है. हमें exam से डरना नहीं चाहिए. हमें उसमे खरा उतरकर उसके अच्छे से अच्छे अंक हासिल करना है. इसके लिए आपको हर एक परीक्षा के पहले अपने आप को तैयार करना चाहिए.
 
परीक्षा का अपने ऊपर किसी भी प्रकार का टेंशन नहीं लेना चाहिए. परीक्षाये हमारी योग्यताओ के परिक्षण का केवल जरिया मात्र होती है. इसके लिए सार्थक तयारी ही हमें इसमें सफल बना सकती है.
 
हमें परीक्षा का सूचनापत्र जैसे ही हाथ में आता है. उसकी तयारी की योजना हमें बना लेनी चाहिए. इसके लिए आप अपने घर के बड़े व्यक्ति अपने भाई-बहन की सहायता जरुरी ही ले. इस प्रकार आप मिलकर अपनी exam की तयारी करेंगे. तो आप परीक्षा में जरुर ही सफल होंगे. ये मेरा आपको दावा है.
 
दूसरी बात यहाँ पर सभी विद्यार्थियो के अभिभावक भी आये है. जिन्हें मै एक आग्रहपूर्वक विनती करना चाहता हु, की आप अपने बच्चो को केवल परीक्षाओ के अभ्यास तक सिमित न रखकर उनके रूचि जिस क्षेत्र में है उनको खोजने का प्रयास करे. 
 
अगर अपने उनके रुचिवाले विषयों में उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. तो क्या पता आपका बच्चा भी कोई कमाल कर दे और पूरी दुनिया में धमाल कर दे.
 
तो बच्चो मुझसे बात करके आपको अच्छा लगा ना….! अब आपको समझ आ गया होगा की, परीक्षा से हमें डरना नहीं है. हमें सदा ही आगे बढ़ते रहना है….
 
अंत में आपको Swami Vivekananda जी की Motivational Speech में बताया Motivational Quotes For Students बताकर अपने शब्दों को विराम देता हु. जिसमे उन्होंने कहा था की,
 
Motivational-Quotes-For-Students-Swami-Vivekananda
Motivational Quotes For Students Swami Vivekananda 
 
 
आप सभी का धन्यवाद…..!    
 

Motivational Speech For Students on Farewell – छात्रों के लिए प्रेरक भाषण

 
नमस्ते मेरे प्रिय विद्यार्थियों…….!
 
मै आपके स्कूल का प्रिंसिपल आज आपको Farewell कार्यक्रम में कुछ बताना चाहता हु. ये मेरे लिए हर साल आने वाला एक मार्मिक क्षण होता है. लेकिन इस साल मुझे अयंत ही मार्मिकता का अनुभव हो रहा है. 
 
क्योकि इस वर्ष मेरा पदभार समाप्त हो रहा है. मेरे Retirement का ये वर्ष है. इसके बाद आपके जैसे विद्यार्थियों से मिलने का मौका मुझे नहीं मिलेगा. मैंने अपने 35 वर्ष की नौकरी में जिन विद्यार्थियो को पढाया है. वे अपने जीवन के सर्वोच्च शिखर पर पहुच कर अपना जीवन सफलता के चरम पर ले जा चुके है.
 
उन सभी विद्यार्थियों को भी इसी तरह मेरे द्वारा कभी न कभी ऐसे ही विदाई दी गयी थी. आप सभी विद्यार्थी यहाँ पर शिक्षण ले कर अपने जीवन में सफलता की बुलंदी पर पहुचो ये ही हम सभी शिक्षकों की मनपूर्वक इच्छा होती है.
 
आप सभी विद्यार्थियों के द्वारा अपने आगे वाली कक्षा के लिए जो ये Farewell कार्यक्रम आयोजित किया है. ये एक अच्छी परंपरा बनकर आगे भी ऐसा ही चलता रहे. ऐसी मेरी इच्छा है.
 
अब अपने भाषण के अंत में मै उन Students के लिए कुछ कहना चाहूँगा. जो इस स्कूल से पास होकर अपने भविष्य के अगले पड़ाव की ओर अग्रसर हो रहे है.
 
उन सभी Students के भविष्य के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाये…..आप अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों को छुए ऐसा आशीर्वाद ………धन्यवाद……….!  
 
Conclusion :-
 
Motivational Speech For Students Before Exams और Motivational Speech For Students on Farewell इन दो Motivational Speech For Students में आपको छात्रों के लिए प्रेरक भाषण के अच्छे Example मिले होंगे. Motivational Speech For Students by Teacher को किस सरलता से Hindi में बताकर आप Chhaatron Ke Lie Prerak Bhaashan उन्हें जीवन में सफल बनाये में सहायता कर सकते है.
आपको ये लेख कैसा लगा कमेंट में सूचित करे….. धन्यवाद……!