बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां – Best Contraceptive Pills in India जानिए

बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां – Best Contraceptive Pills in India Without Side Effects जानिए

आज के लेख में आपको Best Contraceptive Pills in India के बारे में बताने वाले है जिसके माध्यम से बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां इस बारे में भी सटीक जानकारी प्रदान करेंगे. उसी प्रकार गर्भनिरोधक गोलियां इसके वास्तविक व्याख्या क्या है उसके लिए भी आपको What Is Contraceptive Pills इस विभाग में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

ये तो Contraceptive Pills Meaning in Hindi अर्थात गर्भनिरोधक गोलियां के आपकी व्यख्यत्मक समझ को लेकर जो आपको जानना जरुरी है उसके बारे में दी जाने वाली जानकारी किन्तु Side Effects of Contraceptive Pills इस विभाग में गर्भनिरोधक गोलियों के नुक़सान के ऊपर भी प्रकाश डाला जायेगा. क्योकि जो लोग गर्भनिरोधक गोलियां के नाम पर कोई भी दवाई का सेवन कर लेते है और इसके उनके स्वास्थ्य पर जो प्रभाव पड़ता है, उस बारे में भी इस लेख में विशेष जानकारी दी जाएगी.

बिना-किसी-दुष्प्रभाव-भारत-में-सबसे-अच्छा-गर्भनिरोधक-गोलियां
बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां

Best Contraceptive Pills in India – भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां – प्रस्तावना

भारत में बढती जनसंख्या को देखते हुए गर्भनिरोधक गोलियां अर्थात Contraceptive Pills का उपयोग इन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है. किन्तु आपको बता दे की, गर्भनिरोधक गोलियों के नुक़सान भी उतने है जितने इसके फायदे नहीं है. जब हम ऐसा बोल रहे है तो इसका मतलब ये नहीं है की हम आपको बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां आपके इस सवाल का जवाब आपको नहीं देंगे. आपको Emergency Contraceptive Pills Side Effects बताने के पीछे हमारा उद्देश्य कुछ और है.

वो उद्देश्य ये है की, जब आप हमारे इस ब्लॉग के पाठक है तो इसका मतलब ये नहीं है की आप केवल हमारे पाठक है आप हमारे परिवार के एक सदस्य के रूप में ही इस लेख को पढ़ रहे है. ये हम कदापि नहीं चाहेंगे की हमारे परिवार के किसी सदस्य को किसी भी गर्भनिरोधक गोलियां का सेवन करने के बाद कोई स्वास्थ्य हानि हो या फिर किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े.

best-contraceptive-pills-in-india
Best Contraceptive Pills in India

इसीलिए आपको ये बताना हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है की,

भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां जो बिना किसी दुष्प्रभाव आपको गर्भनिरोधक का दावा करते है उनके भी आपको कुछ नुकसान झेलना पड़ सकता है.

किन्तु उस विषय पर आगे बढ़ने से पहले आपको निचे What Is Contraceptive Pills इस सेक्शन में आखिर गर्भनिरोधक गोलियां के बारे में आपके सम्पूर्ण भ्रम को दूर कर देते है.

What Is Contraceptive Pills [गर्भनिरोधक गोलियां] Contraceptive Pills Meaning in Hindi

यदि हम साधारण भाषा में समझे तो गर्भनिरोधक गोलियां किसी भी महिला को अनचाहे गर्भधारणा से निजात दिलाती है और उन्हें उनके सेक्स जीवन को आनंद से भरने में सहायक होती है.

क्योकि आज से कुछ वर्षो पहले जब इस प्रकार के साधन नहीं थे तब यदि वे अपने साथी के साथ शारीरिक संबंध प्रस्थापित करने की सोचती थी तब उनको यही डर लगा हुआ रहता था की कही मै प्रेग्नेंट तो नहीं हो गयी हु.

किन्तु वर्तमान में ऐसा नहीं है, क्योकि आज भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां जो आपको बिना किसी दुष्प्रभाव के गर्भनिरोध की गारंटी देती है वो बड़े पैनामे में उपलब्ध है और डॉक्टर्स भी उनको इस्तेमाल करने की सलाह देते है.

अब आपके मन में सवाल आया होगा की, गर्भनिरोधक गोली में ऐसा क्या होता होगा जो गर्भधारण को रोक देता होगा. तो आइये समझ लेते है.

what-is-contraceptive-pills
What Is Contraceptive Pills

उसमे एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन की जगह पर प्रोजेस्टिन नाम के सिंथेटिक हार्मोन का प्रयोग किया जाता है. यही प्रोजेस्टिन हार्मोन अंडाशय से अंडे निकलने की प्रक्रिया में बाधा निर्माण करता है और गर्भाशय तक पुरुष होर्मोन को नहीं पहुंचने देता है. उसी प्रकार प्रोजेस्टिन और एस्ट्रोजन दोनों हार्मोन ओवुलेशन होने से रोकते है इसके चलते महिला में गर्भधारण नहीं हो पता है.

ज्यादातर महिलाएं अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए Contraceptive Pills का सेवन करती है. किन्तु आपको ये भी बताना आवश्यक समझते है की, गर्भनिरोधक गोलियां का सेवन करने के पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरुर लीजिये जिसके चलते आपको इसके बाद कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

गर्भनिरोधक गोलियां के प्रकार – Types of Contraceptive Pills in Hindi

गर्भनिरोधक गोलियां के मुख्य तीन प्रकार होते है.

जिनमे 1. कॉम्बिनेशन पिल्स, 2. एमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स, 3. मिनि पिल्स ये है.

1. Combined Oral Contraceptive Pill (कॉम्बिनेशन पिल्स) :-

कॉम्बिनेशन पिल्स में एस्ट्रोजन व प्रोजेस्टिन हार्मोन सिंथेटिक फॉर्म में निहित होते है. इसे संयुक्त मौखिक गर्भनिरोधक गोली या C.O.C.P. भी कहा जाता है. भिन्न-भिन्न पैक व डे में यह गोलियां उपलब्ध रहती है. जैसे 21 डे पैक में 21 एक्टिव टैबलेट्स, 28 डे पैक में 21 एक्टिव टेबलेट्स व 7 इंएक्टिव टैबलेट्स होती है. इंएक्टिव टैबलेट्स का उपयोग मासिक धर्म के दौरान ली जाती है. पैक को सही समय पर लेना होता है.

संयुक्त मौखिक गर्भनिरोधक गोली की अधिक जानकारी के लिए आप निचे लिंक देख सकते है.

Click Here

2. Emergency Contraceptive Pills (एमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स) :-

इस प्रकार के पिल्स का उपयोग गर्भधारण रोकने के लिए की जाती है. इसमें उच्च मात्रा में हार्मोन होती है जो गर्भधारण होने नहीं देता है. इन गलियों का सेवन असुरक्षित यौन संबंध के बाद 72 घंटो के भीतर ली जाती है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए चिकिस्तक से बात करें.

3. Mini Pills (मिनि पिल्स) :-

मिनि पिल्स को प्रोजेस्टिन-ऑनली पिल्स के नाम से भी जाना जाता है. इसका उपयोग मासिकधर्म के आखिरी हफ्ते के दौरान किया जाना चाहिए. हालांकि इनके सेवन से महीने के भीतर स्पॉटिंग हो सकती है यदि रेगुलर इन गोलियों का उपयोग करते है.

गर्भनिरोधक गोलियां से कामयाब गर्भनिरोधक उपाय से अनजान महिलाएं

उपरोक्त विभाग में हमारे द्वारा Contraceptive Pills Meaning in Hindi और उसके प्रकार दे बारे में जाना उसके बाद आगे बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां के बारे में जानकारी लेने की ओर आगे बढ़ते है. जिसमे हमें आपको आगे इस लेख को लिखने का हमारे उद्देश्य आपके सामने क्लियर कर देंगे.

जिसमे आपको किसी भी गर्भनिरोधक गोलियां के नाम हम आपको नहीं बताने वाले है क्योकि वो तो आपको Google पर अन्य किसी वेबसाइट में मिल ही जायेगा. लेकिन हम तो आपके शुभ चिन्तक है. इसी लेख में आपको निचे गर्भनिरोधक गोलियों के नुक़सान के बारे में भी जानकारी दी जाएगी जिससे आपको समझ में आ जायेगा की हम आपको क्यों इस बारे में मनाही कर रहे है.

हम आपको Contraceptive Pills के बदले में अपनाये जा सकने वाले कुछ ऐसे कारगर तरीके बताने वाले है जिनके बारे में वर्तमान महिलाये नहीं जानते है इन उपायों से अनजान ही है.

बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक उपाय नसबंदी है :-

भारत में एक समय ऐसा था जब “नसबंदी” बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक का सबसे लोकप्रिय तरीक़ा था. एक फैक्ट ये भी है की, पूरी दुनिया सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला तरीका “नसबंदी” ही है और उसके बाद गर्भनिरोधक गोलियां का नंबर आता है.

हमारे ब्लॉग से जुड़े बहुत से विशेषज्ञ भी “नसबंदी” को ही सबसे अच्छा गर्भनिरोधक तरीका मानते है जो बिना किसी दुष्प्रभाव के आपके सेक्स जीवन के आनंद लेना का मौका प्रदान करता है और अपने जीवनसाथी को संतुष्ट करने का अवसर प्रदान करता है.

बिना किसी दुष्प्रभाव गर्भनिरोधक : आईयूडी (IUD) इंट्रा यूटेराइन डिवाइस (Intra Uterine Device)

उसीप्रकार से Without Side Effects के गर्भनिरोधक का एक अच्छा विकल्प इंट्रा यूटेराइन डिवाइस (Intra Uterine Device) भी हो सकता है. इसका शोर्ट फॉर्म आईयूडी (IUD) ऐसा होता है. आकार में इंट्रा यूटेराइन डिवाइस एक छोटे पेपर क्लिप के बराबर दिखाई देता है. उसी के साथ ये अलग अलग आकार में भी उपलब्ध होता है. जिसमे गोलाकार, झालरदारचार और मकड़ी के जैसे चार पैर वाली वाली शक्ल तक में उपलब्ध है.

contraceptive-pills-meaning-in-hindi
Contraceptive Pills Meaning in Hindi

अंग्रेज़ी के अक्षर “T” के आकार वाली यानी कॉपर-टी वाली आईयूडी भारत में सबसे अधिक चलन में दिखाई देती है. यह प्लास्टिक की होने के साथ ही इसमें धागा निकला रहता है.

आपको बता दे की, इसकी मांग पश्चिमी देशों में सबसे ज़्यादा और इसे महिला की गर्भाशय में बैठाला जाता है. इसके क्वालिटी के अनुसार यह उपकरण गर्भाशय में क़रीब 12 साल तक रह सकता है. इसे सबसे अच्छा और कामयाब गर्भनिरोधक माना जाता है वो भी बिना किसी दुष्प्रभाव झेले. किन्तु इसके बारे में यह कहना ही उचित होगा की, हर अच्छी चीज के बारे में कम ही लोग जानते है. उसी प्रकार सारी औरतें इसके बारे में जानती हैं ऐसा नहीं है. निचे टेबल के आधार पर हम इसके इस्तेमाल कितना किस देश में किया जाता है जान सकते है.

देश औरतें इसके बारे में जानती
एशिया 27 फ़ीसदी
उत्तरी अमरीका 6.1 फ़ीसदी
ऑस्ट्रेलिया 2 फ़ीसदी
न्यूज़ीलैंड 2 फ़ीसदी

  

आगे हम बात करेंगे की आखिर Intra Uterine Device जो की बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक उपाय हो सकता है उससे महिलाएं अनजान क्यों हैं?

बिना किसी दुष्प्रभाव गर्भनिरोधक की मार्केटिंग पर ध्यान नहीं दिया गया

आपको बता दे की इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण अमेरिका की दवा कंपनियों है जो नहीं चाहती थी की, Intra Uterine Device लोगो तक पहुचे क्योकि अगर ऐसा होता तो उनकी गर्भनिरोधक गोलियों को कौन खरीदता.

यही कारण है की, गर्भनिरोधक गोलियों से जुडी कंपनियों ने गर्भनिरोधक गोलियों का प्रचार और प्रसार बहुत अधिक पैमाने पर किया उसके द्वारा मोटा पैसा कमाया है. उसके विपरीत आईयूडी जैसे उपकरण और नसबंदी जैसे कारगर उपायों की मार्केटिंग नहीं करकर लोगो को इसकी जानकारी नहीं दी गयी. यही सबसे बड़ा कारण है की, महिलाएं Contraceptive Pills के बारे में ही ज़्यादा जानती और इस्तेमाल भी करती हैं.

आपके सामने एक विशेष तथ्य रख रहे है जिसमे नॉन-प्रॉफ़िट ह्यूमन डेवेलपमेंट संस्था है का कहना है कि,

ऐसे बहुत-सी मेडिसिन कंपनियां जो गर्भनिरोधक गोलियों बाज़ार में उतार चुकी हैं जिनका केवल नाम ही अलग है फॉर्मूला एक जैसा ही है लेकिन सभी कंपनी अपनी मेडिसिन को सबसे अच्छा गर्भनिरोधक बताकर बेचती है इसके ठीक विपरीत आई.यू.डी. वर्ष 1988 से मार्किट में उपलब्ध होने के बाद भी प्रचार और मार्केटिंग के आभाव में लोगो के पहुच से दूर ही है.

आई.यू.डी. याने इंट्रा यूटेराइन डिवाइस को लेकर ग़लतफ़हमी – Wrong Perception About I.U.D.

आपको बता दे की, इंट्रा यूटेराइन डिवाइस के बारे में कई तरह की अफ़वाहें लोगों के बीच फैलाई गई हैं. जिसमे 1. आईयूडी से सेक्शुअल लाइफ़ ख़राब होना. 2. आईयूडी से से बहुत दर्द होना. 3. आईयूडी से बांझपन होना. ये प्रमुखता से फैलाई गयी अफवाहे है.

हालांकि आपको ये भी जान लेना आवश्यक है की, आईयूडी से इनफ़ेक्शन भी बहुत जल्दी होता था अमरीका में यह डिवाइस इतनी बुरी तरह नाकाम हुई कि पचास हज़ार से अधिक महिलाओं ने इसकी निर्माता कंपनी के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया.

वैसे इसके बारे में विशेष ये है की, इंट्रा यूटेराइन डिवाइस के बारे में हमारा को प्रचार और प्रसार का कोई भी उद्देश्य नही है केवल जानकारी के तौर पर ही आप इस लेख को लीजिये.

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है – What Is Your Favourite Movie? रौचक सवाल

डिलीवरी कितने दिन में होती है – महिला की डिलीवरी कितने दिन में होती है – जरुर जानिए

डिलीवरी के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए – Delivery Ke Kitne Din Baad Sambandh Banana Chahiye सटीक जानकारी

एक हफ्ते में कितनी बार संबंध बनाना चाहिए – एक दिन में कितनी बार संबंध बनाना चाहिए – दिलचस्प जानकारी

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी – घर बैठे कैसे जाने

बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां या फिर आयुर्वेदिक उपाय

बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक उपाय गर्भनिरोधक गोलियां को माना जाता है जिसको इस्तेमाल करके लाखों महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी अपने को बचाती है. इसके ध्यान देने वाली बात है की, बिना किसी वैद्यकीय सलाह के इन गोलियों का सेवन आपकी सेहत से खिलवाड़ के सिवा कुछ नहीं है.

ये तो आप ऊपर जान ही चुके है की, अनचाही गर्भावस्था को रोकने लिए पीरियड के अनुसार गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं को दी जाती हैं. किन्तु आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए की, गर्भनिरोधक गोलियों के Side Effects भी होते है. इसलिए आज आपको कुछ आयुर्वेदिक उपाय के बारे में बताने वाले हैं जो सदियों से बिना दुष्प्रभाव बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक के रूप में अपनाया जा रहा है.

बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक आयुर्वेदिक उपाय

अधिकांश विवाहित जोड़े अनचाहे गर्भ को लेकर परेशान दिखाई देते है और इसके लिए बहुत से तरीके उनके द्वारा आजमाये जाते हैं. जिसमे गर्भनिरोधक गोलियां उनका सबसे पसंदीदा उपाय नजर आता है. जिसके साइड इफेक्ट्स भी उन्हें झेलने पड जाते है.

बिना-किसी-दुष्प्रभाव-भारत-में-सबसे-अच्छा-गर्भनिरोधक-गोलियां
बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां

इसीलिए हम आपको आयुर्वेद के उपायों को अपनाने की सलाह देते है. जिसमे सबसे बढ़िया उपाय है “अरंडी का इस्तेमाल करना” और “अरंडी तेल” भी इस मामले में अधिक लाभकारी माना जाता है. गर्भनिरोध की आयुर्वेदिक उपाय में “अरंडी यह सबसे कारगर है.

आगे हम “अरंडी” का इस्तेमाल गर्भनिरोध के रूप में किस प्रकार किया जाता है ये जान लेते है.

भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक अरंडी का भी इस्तेमाल किया जाता है

भारतीय आयुर्वेद विज्ञानं के अनुसार “अरंडी” में गर्भनिरोधक तत्व निहित होने के कारण “अरंडी” एक कारगर गर्भनिरोधक उपाय के रूप में उपयोग किया जाता है. आपको इस उपयोग निचे बताये अनुसार करना है.

1. सबसे पहले “अरंडी” के बीज को फोड़ लेवे.
2. उसके अंदर से सफेद रंग का बीज निकलता है.
3. इस बीज का ही सेवन करना होता है.
4. एक दिन में एक बीज का सेवन पर्याप्त होता है.
5. इस बात को आपको ध्यान रखना है की, एक दिन में एक बीज से अधिक “अरंडी” सेवन नहीं करना है.

Side Effects of Contraceptive Pills – Emergency Contraceptive Pills Side Effects

उपरोक्त जानकारी के आधार पर आपको ये तो ज्ञात ही हो गया होगा की, गर्भनिरोधक गोलियां का कुछ फायदा है तो कुछ नुकसान भी है. उन्ही Side Effects of Contraceptive Pills के बारे में आपको निचे बताने वाले है. तो आइये गर्भनिरोधक गोलियों के नुक़सान के बारे में जान लेते है.

Common Side Effects of Contraceptive Pills – सामान्य साइड इफेक्ट

1. उल्टी होना.
2. दस्त होना.
3. पेट में दर्द होना.
4. चक्कर आना.
5. मलती आना.

Other Side Effects of Contraceptive Pills – इतर साइड इफेक्ट

1. स्तनों में बदलाव यानि कोमल या कठोर होना.
2. सफ़ेद पदार्थ का स्राव होना.
3. चेहरे व हाथ-पैर में अनचाहे बाल आना.
4. योनि में सूजन व लालिमा आना.
5. कब्ज होना.
6. पेट में सूजन होना.
7. त्वचा पर मुहांसे या धब्बा पड़ना.
8. वजन बढ़ना या कम होना.
9. भूख में कमी होना. (और पढ़े – अत्यधिक खाने का विकार)
10. मासिकधर्म धर्म में परिवर्तन होना.

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain – सटीक जवाब बिना बकवास

Rip Ka Full Form – Rip Full Form in Hindi -Rip Full Form Meaning in Hindi

सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां – Best Contraceptive Pills or Birth Control Pills पर YouTube की सलाह

जैसा की हमारे आज का विषय है बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां तो इसके जवाब में YouTube की सलाह क्या बनती है इससे आपको अवगत कराने वाले है. जिसमे आपके लिए Dr Rujuta Rajguru इस YouTube Channel का विडियो लेकर आये है. जिसमे उनके द्वारा गर्भनिरोधक गोली से क्या होता है और गर्भनिरोधक गोली कब लेनी चाहिए और कैसे खानी चाहिए इस बारे में काफी अच्छी जानकारी बताई है. निचे विडियो देख सकते है. 👇👀👇

Conclusion :-

आज आपको बिना किसी दुष्प्रभाव भारत में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक गोलियां इस लेख में What Is Contraceptive Pills और Contraceptive Pills Meaning in Hindi पर काफी अच्छे तरीके से जानकारी दी गयी. जिसमे Side Effects of Contraceptive Pills अर्थात गर्भनिरोधक गोलियों के नुक़सान पर विशेष बात कही गयी. इन सब मुद्दों के आधार पर आपको Best Contraceptive Pills in India जो Without Side Effects के आप उपयोग में ला सकते है उसे स्पष्ट किया गया. आशा है आपको ये लेख अच्छा लगा होगा…..कमेंट करे…धन्यवाद्….!