कैंसर कैसे होता है – कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण – कैंसर के लक्षण
आज हम यहां पर इस पोस्ट के माध्यम से कैंसर कैसे होता है? और कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण वैसे ही कैंसर के लक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं और हम आपको इस भयंकर बीमारी से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे.
हमारी यह पोस्ट सभी के लिए काफी उपयोगी है जिससे कि जानने में मदद मिलेगी की कैंसर कैसे होता है? (Cancer Kaise Hota Hain) एवं कैंसर के प्रकार कितने होते हैं और किस प्रकार से यह हमारे शरीर में जगह बनाने में सफल हो पाते हैं.
इसके अलावा कैंसर कैसे होता है? और कैंसर का पता कैसे लगाएं? इसको लेकर भी हम यहां पर बात करने वाले हैं क्योंकि अधिकांश लोगों को कैंसर से संबंधित अधिक जानकारी नहीं होती है और इस बीमारी को इतना गंभीरता से नहीं लेते हैं.
ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि कैंसर आज के समय में सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है और इसे काफी ज्यादा गंभीरता से लेने की भी जरूरत है कुछ बातों का ध्यान रखें आप कैंसर से बचा भी रख सकते हैं और उसी से संबंधित हम यहां पर जानकारी देने की पूरी कोशिश करने वाले हैं.
कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण – कैंसर कैसे होता है – कैंसर के लक्षण – प्रस्तावना
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका पता शुरुआत में लगाना असंभव सा है क्योंकि अगर आप अपने चेकअप भी डॉक्टर से करवाते हैं फिर भी कैंसर की शुरुआती स्टेज के बारे में पता लगाना काफी मुश्किल होता है.
ऐसे में कैंसर के शुरुआती लक्षण के बारे में जितना हो पाएगा, इतनी जानकारी हम यहां पर देने की कोशिश करेंगे एवं कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण से संबंधित जानकारी और सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं जिससे आप इस विषय पर अच्छी जानकारियों को प्राप्त कर पाएंगे.
इसलिए आपको कैसे क्या होता है और कैंसर कैसे होता है? (Cancer Kaise Hota Hain) के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी काफी आवश्यक है जैसे कि आप इस बीमारी को सही समय पर पहचान सके और उसका इलाज करवा सके.
क्योंकि हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण को लेकर काफी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत होती है क्योंकि अगर कैंसर की लास्ट स्टेज होती है ऐसे में उसका इलाज करना संभव नहीं हो पाता क्योंकि उस वक्त तक का बीमारी पूरे शरीर में फैल चुकी होती है.
- कैंसर क्या है? – cancer kya hai – what is cancer in hindi
- कैंसर कैसे होता है? – Cancer Kaise Hota Hain
- कैंसर के प्रकार – cancer ke prakar
- शरीर में कैंसर के लक्षण – cancer ke lakshan
- कैंसर के शुरुआती लक्षण – cancer ke surwati lakshan
- कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण – विस्तृत जानकारी विस्तृत जानकारी देना है
- कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण – YouTube की जानकारी
कैंसर क्या है? (Cancer Kya Hai) what is Cancer in Hindi
चलिए यहां पर हम जानते हैं कि कैंसर क्या होता है? और हम आपको बताना चाहेंगे कि कैंसर कोई एक बीमारी नहीं है बल्कि यह कई बीमारियों का समूह होता है जिसमें कि हमारे शरीर की कोशिकाएं असाधारण रूप से बढ़ना शुरू हो जाती है और अनियंत्रित होकर कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है.
जब हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में कोशिकाएं अनियंत्रित होकर बढ़नी शुरू हो जाती है उसके बाद में उस स्थान पर ट्यूमर बनना शुरू हो जाता है जो कि बाद में कैंसर का रूप ले लेता है उसके बारे में तब तक पता नहीं चलता जब तक की ट्यूमर काफी बड़ा नहीं हो जाता
इसके अलावा हम बताना चाहेंगे कि कैंसर हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और इसके बारे में हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है अगर आप डॉक्टर के पास में भी जाते हैं तब भी इसके बारे में पता लगाना शुरुआती स्टेज में काफी मुश्किल है.
आज भी कैंसर की वजह से लाखों लोग हर साल दुनिया भर में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं क्योंकि कैसे का कोई भी सूचित इलाज अभी तक साइंटिस्ट और डॉक्टर की तरफ से नहीं खोजा जा चुका है.
कैंसर मानव शरीर में लगभग कहीं भी शुरू हो सकता है जो खरबों कोशिकाओं से बना होता है आम तौर पर, मानव कोशिकाएं बढ़ती हैं और गुणा करती हैं (कोशिका विभाजन नामक एक प्रक्रिया के माध्यम से) नई कोशिकाओं को बनाने के लिए क्योंकि शरीर को उनकी आवश्यकता होती है जब कोशिकाएं पुरानी हो जाती हैं या क्षतिग्रस्त हो जाती हैं तो वे मर जाती हैं और नई कोशिकाएं उनका स्थान ले लेती हैं।
कैंसर कैसे होता है? – Cancer Kaise Hota Hain
अभी हम यहां पर सबसे महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले हैं कि कैंसर कैसे होता है? (Cancer Kaise Hota Hain) और कैंसर से कैसे बचा जा सकता है? इन सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने वाले हैं और संपूर्ण जानकारी देने की प्रयत्न करेंगे.
विशेषज्ञों के पास अभी तक कैंसर के कारणों के बारे में सभी उत्तर नहीं हैं हालाँकि कुछ विशेषताएं हैं जिन्हें जोखिम कारक कहा जाता है (कैंसर कैसे होता है? (Cancer Kaise Hota Hain) ) जो आपके कैंसर के विकास की संभावना को बढ़ा सकती हैं।
आप कुछ जोखिम कारकों (उदाहरण के लिए धूम्रपान) को नियंत्रित कर सकते हैं लेकिन दूसरों को नहीं (जैसे आपकी जाति या आयु) इसके अलावा, कुछ कैंसर आपके वातावरण में कारकों के कारण हो सकते हैं जैसे सूर्य के प्रकाश में पराबैंगनी (यूवी) विकिरण के संपर्क में आना और एक छोटी संख्या को वायरस या बैक्टीरिया के प्रारंभिक संक्रमण से जोड़ा जा सकता है।
उन जोखिम कारकों से पर कुछ कैंसर विरासत में भी मिलते हैं जिसका अर्थ है कि वे आपके परिवार के माध्यम से पारित हो जाते हैं (कैंसर कैसे होता है? (Cancer Kaise Hota Hain) अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार सभी कैंसर के लगभग 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत जीन दोष (म्यूटेशन) से विरासत में मिलते हैं।
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇
बवासीर के लक्षण – महिला बवासीर के लक्षण और महिला बवासीर के लक्षण – सटीक जानकारी
बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय – बवासीर के मस्से सूखने की दवा और उपाय – सटीक जानकारी
बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम – होम्योपैथिक क्रीम – पतंजलि की क्रीम – सटीक जानकारी
101 प्रतिशत बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज – बवासीर का इलाज – Bawaseer Ka Ilaj – सटीक जानकारी
कैंसर के प्रकार (Cancer Ke Prakar)
यहां पर हमने अभी तक कैंसर क्या है? एवं कैंसर कैसे होता है? कि विषय पर संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है वही अभी हम कैंसर के प्रकार (Cancer Ke Prakar) को कर बात करने वाले हैं.
कैंसर के प्रकार (Cancer Ke Prakar) के बारे में अगर बात करना शुरू करें तब बताना चाहेंगे कि कैंसर कई अलग-अलग प्रकार के होते हैं लेकिन कुछ सबसे खतरनाक एवं अधिक लोगों को होने वाले कैंसर के बारे में नीचे एक एक कर कर जानकारी देंगे.
Melanoma (मेलेनोमा)
मेलेनोमा कैंसर है जो कोशिकाओं में शुरू होता है जो मेलेनोसाइट्स बन जाते हैं जो विशेष कोशिकाएं होती हैं जो मेलेनिन बनाती हैं (रंगद्रव्य जो त्वचा को उसका रंग देता है) अधिकांश मेलानोमा त्वचा पर बनते हैं लेकिन मेलानोमा अन्य रंजित ऊतकों में भी बन सकते हैं जैसे कि आंख।
Lymphoma (लिंफोमा)
लिम्फोमा कैंसर है जो लिम्फोसाइटों (टी कोशिकाओं या बी कोशिकाओं) में शुरू होता है ये रोग से लड़ने वाली श्वेत रक्त कोशिकाएं हैं जो प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं लिम्फोमा में, असामान्य लिम्फोसाइट्स लिम्फ नोड्स और लिम्फ वाहिकाओं के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों में भी बनते हैं।
Sarcoma (सार्कोमा)
सार्कोमा ऐसे कैंसर हैं जो मांसपेशियों, वसा, रक्त वाहिकाओं, लसीका वाहिकाओं और रेशेदार ऊतक (जैसे कण्डरा और स्नायुबंधन) सहित हड्डी और कोमल ऊतकों में बनते हैं।
ओस्टियोसारकोमा हड्डी का सबसे आम कैंसर है नरम ऊतक सार्कोमा के सबसे आम प्रकार लेयोमायोसार्कोमा, कपोसी सार्कोमा, घातक रेशेदार हिस्टियोसाइटोमा, लिपोसारकोमा और डर्माटोफिब्रोसारकोमा प्रोट्यूबेरन हैं.
Carcinoma (कार्सिनोमा)
कार्सिनोमा कैंसर का सबसे आम प्रकार है वे उपकला कोशिकाओं द्वारा बनते हैं जो कोशिकाएं हैं जो शरीर के अंदर और बाहर की सतहों को कवर करती हैं कई प्रकार की उपकला कोशिकाएं होती हैं जिन्हें माइक्रोस्कोप के नीचे देखने पर अक्सर स्तंभ जैसी आकृति होती है.
शरीर में कैंसर के लक्षण (Cancer Ke Lakshan)
यहां पर हम शरीर में कैंसर के लक्षण (Cancer Ke Lakshan) को लेकर बात करने जा रहे हैं और बताएंगे कि शरीर में कैंसर के लक्षण क्या-क्या होते हैं और कैसे आप पहचान सकते हैं कि कैंसर के लक्षण है.
कैंसर कई लक्षण पैदा कर सकता है लेकिन ये लक्षण अक्सर बीमारी, चोट, सौम्य ट्यूमर या अन्य समस्याओं के कारण होते हैं यदि आपके लक्षण हैं जो कुछ हफ्तों के बाद ठीक नहीं होते हैं तो अपने चिकित्सक को देखें ताकि समस्याओं का जल्द से जल्द निदान और उपचार किया जा सके। अक्सर, कैंसर में दर्द नहीं होता है इसलिए डॉक्टर को दिखाने से पहले दर्द महसूस होने का इंतजार न करें।
- रात के समय बुखार होना
- जरूरत से ज्यादा वजन कम हो जाना.
- रात में सही तरीके से नींद नहीं आना एवं पर्याप्त नींद नहीं आ पाना
- सिर में हल्का फुल्का सर दर्द रहता है तभी यह कैंसर का लक्षण माना जाता है.
- त्वचा में परिवर्तन आना और त्वचा के कलर में पूरी तरीके से बदलाव भी कैंसर का लक्षण माना जाता है.
- शरीर के किसी एक हिस्से में समय-समय पर दर्द हो रहा है तब भी कैंसर का लक्षण माना जाता है.
कैंसर के शुरुआती लक्षण (Cancer Ke Surwati Lakshan)
यहां पर हमने अभी तक शरीर में कैंसर के लक्षण (Cancer Ke Lakshan) को लेकर जानकारी दी है लेकिन अभी हम यहां पर बात कर रहे हैं कि कैंसर के शुरुआती लक्षण (Cancer Ke Surwati Lakshan) को लेकर जानकारी देने वाले हैं.
- समय के साथ वजन में छोटे बदलाव काफी सामान्य हैं लेकिन अगर आपने कोशिश किए बिना वजन में उल्लेखनीय कमी की है तो अपने डॉक्टर को बताएं।
- ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से आप सामान्य से अधिक थका हुआ महसूस कर सकते हैं खासकर यदि आप किसी तनावपूर्ण घटना से गुजर रहे हैं या सोने में परेशानी हो रही है लेकिन अगर आपको हर समय थकान महसूस हो रही है तब कैसेट के लक्षण होते हैं.
कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण – विस्तृत जानकारी विस्तृत जानिए
यहां पर हम कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण को लेकर बात करने वाले हैं और बताएंगे कि जिस पर व्यक्ति को कैंसर हो जाता है उसके लास्ट स्टेज में कौन-कौन से लक्षण होते हैं.
लास्ट स्टेज किसी भी व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे आगे कैंसर की बीमारी हमारे शरीर में नहीं सकती है क्योंकि पहले से ही पूरे शरीर में बीमारी फैल चुकी होती है.
कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण को लेकर काफी ज्यादा जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध है और उसी में हम भी आपके साथ जानकारियां साझा कर रहे हैं और बताना चाहेंगे कि ऐसे की लास्ट स्टेज के लक्षण काफी ज्यादा होते हैं.
जिस भी मरीज को कैंसर का लास्ट स्टेज आ जाता है उसके लिए चुनौतियां हजारों बढ़ जाती है क्योंकि शरीर के हर एक हिस्से में दर्द महसूस होना शुरू हो जाता है और उसी के साथ में शरीर हर वक्त लड़ता रहता है.
सीने में जरूरत से ज्यादा दर्द शुरू हो जाता है और उसी के साथ में सांस लेने में भी काफी तकलीफ होती है क्योंकि फेफड़ों को पूरी तरीके से कैंसर की बीमारी ने जकड़ लिया होता है जिसकी वजह से सांस लेना काफी मुश्किल हो जाता है.
इसके अलावा हमारा दिमाग भी उतनी तेजी से निर्णय नहीं ले पाता है और इसके अलावा सही फैसलों को लेने में भी हमारा दिमाग असमर्थ रहता है.
पीठ की तरफ से दर्द होना शुरू हो सकता है वैसे कई मरीजों में पीठ की तरफ दर्द नहीं होता है अगर मरीज की उम्र काफी ज्यादा है तो पीठ की तरफ काफी ज्यादा दर्द हो सकता है.
चलने फिरने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और अधिकांश पेशेंट जो कि कैंसर की लास्ट स्टेज में पहुंच जाते हैं उनके लिए चलना असंभव सा हो जाता है और देखभाल करने के लिए किसी की आवश्यकता होती है।
कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण की बात करे तब हम बताना चाहेंगे कि कैसे की लास्ट स्टेज में शरीर के अंदर के ऑर्गन जैसे कि किडनी लीवर जैसे महत्वपूर्ण ऑर्गन भी पूरी तरीके से कैंसर की शिकार हो जाते हैं और उसकी वजह से शरीर के बाकी हिस्से भी काम करना पूरी तरीके से बंद करना शुरू कर देते हैं.
यहां पर हम आपकी जानकारी के लिए भी बताना चाहेंगे कि अलग-अलग कैंसर में कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण भी अलग होते हैं लेकिन हमने यहां पर जिन भी लक्षणों के बारे में बताया वह सामान्य तौर पर सभी कैंसर की बीमारी में देखने को मिलते हैं.
कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण – YouTube की जानकारी
आज इस लेख में आपको कैंसर कैसे होता है इस बारे में जानकारी दी गयी है. वैसे ही आपको कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण के बारे में जानकारी देने वाले है. किन्तु यह जानकारी विडिओ फोर्मेट में रहने वाली है. यह जानकारी आपको Boldsky इस YouTube Channel के माध्यम से आपको बताने वाले है. निचे आप विडियो देख सकते है 👇👀👇
Conclusion (निष्कर्ष):-
आज के लेख में आपको कैंसर क्या है (What is Cancer in Hindi) और कैंसर के लक्षण के बारे में जानकारी दी गयी है. वैसे ही कैंसर के प्रकार के साथ ही कैंसर के शुरुआती लक्षण को भी हमारे द्वारा समझा गया है. किन्तु इसमें महत्वपूर्ण जानकारी कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण को बड़े ही विस्तृत रूप में बताया गया है. आशा है की, कैंसर कैसे होता है इस सन्दर्भ में लिखा हुआ यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा.