Pregnant Hone Ke Lakshan – प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण जानिए
आज हम प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) के विषय के ऊपर जानकारियों को प्रदान करेंगे जैसे कि समझने में मदद मिलेगी की प्रेग्नेंट होने के लक्षण (Pregnant Hone Ke Lakshan) क्या क्या होते हैं?
वही प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक (Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi) से लेकर एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण के ऊपर जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिससे कि समझने में मदद मिलेगी की प्रेग्नेंट होने के लक्षण (Pregnant Hone Ke Lakshan) क्या है?
इसके अलावा हम बताना चाहेंगे कि जो महिला पहली बार प्रेग्नेंट हो रही है उसके लिए हमारी पोस्ट काफी उपयोगी होगी जिससे कि समझने में मदद मिलेगी की प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) क्या क्या होते हैं |
क्योंकि जिन भी महिलाओं को प्रेगनेंसी से संबंधित कोई जानकारी नहीं होती है उनके लिए इस समझना काफी मुश्किल होता है कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं और प्रेग्नेंट होने के लक्षण (Pregnant Hone Ke Lakshan) क्या होते हैं जिसकी वजह से काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है |
ऐसा आपके साथ में बिल्कुल ना हो और बिल्कुल सही जानकारी मिल सके इसलिए हमारी यह पोस्ट आप सभी के लिए काफी उपयोगी होगी जिससे कि समझने में इस तरीके से मदद मिलेगी की Pregnancy Ke Shuruaati Lakshan की अच्छी जानकारी मिल सकेगी |
एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण – प्रेग्नेंट होने के लक्षण – प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – प्रस्तावना
यहां पर हम जानेंगे कि एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण,प्रेग्नेंट होने के लक्षण और प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं? जिससे की अच्छी तरीके से शुरुआती महीने में प्रेगनेंसी के लक्षण को समझने में मदद मिलेगी |
क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान शुरुआती दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और उस वक्त काफी ज्यादा ध्यान भी रखने की जरूरत होती है इसलिए हम यहां पर महिला गर्भवती होने के लक्षण से लेकर प्रेगनेंसी कैसे होती है? के ऊपर में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे |
प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) के बारे में जानना काफी ज्यादा आवश्यक है जिससे कि समझने में मदद मिलती है कि क्या आप प्रेग्नेंट है या फिर नहीं है जिससे कि अगर आप प्रेग्नेंट है तो आप अपना ख्याल रखना शुरू कर सकते हैं वरना इस बात का पता लगाने में काफी ज्यादा समय लगता है |
Table of Content – विषय तालिका
- महिलाये में प्रेगनेंसी कैसे होती है – महिलाये प्रेग्नेंट कैसे होती है ? – प्रथम सवाल
- Pregnant Hone Ke Lakshan – प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – प्रेग्नेंट होने के लक्षण – संक्षिप्त चर्चा
- प्रेग्नेंट होने के लक्षण – Pregnant Hone Ke Lakshan – गर्भवती होने के लक्षण – विस्तृत चर्चा
- प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – Pregnancy Ke Shuruati Lakshan – Pregnancy Ke Shuruaati Lakshan – प्रथम चर्चा
- प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक – प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक – द्वितीय चर्चा
- एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण – Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi – तृतीय चर्चा
- प्रेग्नेंट होने के लक्षण – प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – Pregnant Hone Ke Lakshan – YouTube की राय
तो आइये शुरू करते है……..!
महिलाये में प्रेगनेंसी कैसे होती है – महिलाये प्रेग्नेंट कैसे होती है ? – प्रथम सवाल |
जो भी लड़कियां शादी कर रही है या फिर उनकी शादी हो चुकी है ऐसे में काफी ऐसी लड़कियां होती है जो कि जानना चाहते हैं कि महिलाये में प्रेगनेंसी कैसे होती है? (प्रेगनेंसी कैसे होती है) के बारे में बात करने वाले हैं |
जब भी महिलाओं के ओवरी से एग्स रिलीज होता है जो कि 30 दिन के आसपास रिलीज होता है उस वक्त महिला के गर्भवती होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है क्योंकि ओवरी से एग्स रिलीज होने पर एग स्पर्म से फर्टिलाइजर हो जाता है और इस कारण से ही महिलाएं प्रेग्नेंट होती है |
प्रेग्नेंट होने के लिए सही समय पर ओवरी से एग्स का रिलीज होना और उसी के साथ साथ स्पर्म से फर्टिलाइज होने की जरूरत होती है तभी जाकर कोई महिला प्रेग्नेंट हो सकती है |
Pregnant Hone Ke Lakshan – प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – प्रेग्नेंट होने के लक्षण – संक्षिप्त चर्चा
जिस प्रकार से आज का लेख प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnant Hone Ke Lakshan) इस बारे में है. आपको बता दे की, यदि आप चाहते है की, प्रेग्नेंट होने के लक्षण इस बारे में आपको सम्पूर्ण और सटीक जानकारी मिले तो आपको यह लेख पूरा जरुर पढना है.
सबसे पहले हमारे द्वारा आपको Pregnancy Ke Shuruati Lakshan बिलकुल संक्षिप्त में बताये जायेंगे. उसके बात इसकी विस्तृत चर्चा की जाएगी. तो आइये जान लेते है.
1. पीरियड्स मिस होना भी प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण में से एक है.
2. प्रेगनेंसी में उल्टी होना भी Pregnant Hone Ke Lakshan में से एक है.
3. स्तनों में सूजन आना भी Pregnancy Ke Shuruati Lakshan के रूप में समझा जाता है.
4. बार-बार पेशाब आना Pregnancy Ke Shuruaati Lakshan ही हो सकता है. किन्तु इसका दूसरा कारण होने की भी संभावना होती है.
5. महिलाओ में कुछ खास खाने की इच्छा होने भी प्रेग्नेंट होने के लक्षण हो सकते है.
6. महिलाओ में कमर दर्द या सिरदर्द को भी प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक हो सकते है.
7. वैसे तो कब्ज एक सामान्य समस्या है किन्तु आपको बता दे की, यदि आप प्रेगनेंसी की तयारी में है तो ऐसे समय इसे भी इग्नोर नहीं कर सकते है.
8. महिला गर्भवती होने के लक्षण में पैरों में क्रैंप होना भी शामिल है.
9. प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण में आपके स्वभाव में बदलाव देखा जा सकता है.
10. प्रेग्नेंट होने के समय वजायनल डिस्चार्ज होना एक सामान्य बात मानी जाती है.
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇
प्रेगनेंसी में पेट टाइट होना – Pregnancy Me Pet Dard – कारण और उपचार – सटीक जानकारी
प्रेगनेंसी में बेबी का राइट साइड में होना क्या हो सकते है कारण – सटीक जानकारी
मासिक धर्म किस उम्र में बंद होता है [मेनोपॉज – Menopause ] मासिक धर्म की उम्र – सटीक जानकारी
अंडा फटने के बाद गर्भावस्था के लक्षण – ओवुलेशन के बाद प्रेगनेंसी के सिम्पटम्स – सटीक जानकारी
प्रेग्नेंट होने के लक्षण – Pregnant Hone Ke Lakshan – गर्भवती होने के लक्षण – विस्तृत चर्चा
इस पोस्ट के माध्यम से अभी तक हमने प्रेगनेंसी कैसे होती है? के विषय के ऊपर जानकारी प्रदान कर दी है वहीं अभी हम बात करते हैं कि प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) क्या होते हैं?
प्रेग्नेंट होने के लक्षण (Pregnant Hone Ke Lakshan) के बारे में नीचे विस्तार से इस विषय पर चर्चा करेंगे और संपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश हम यहां पर सरल भाषा में करने वाले हैं जिससे कि समझने में मदद मिल पाएगी |
वही हम यहां पर प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक (Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi) में क्या होता है और किस प्रकार से अपना ध्यान रखने की जरूरत होती है इस विषय पर भी बात करेंगे |
महिला गर्भवती होने के लक्षण के साथ-साथ एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण क्या होते हैं और कैसे एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण के बारे में पता लगा सकते हैं जिससे कि समझने में मदद काफी ज्यादा मिलेगी |
प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – Pregnancy Ke Shuruati Lakshan – Pregnancy Ke Shuruaati Lakshan – प्रथम चर्चा
अभी हम यहां पर प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) के बारे में बात करने वाले हैं इसके अलावा हम प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक (Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi) में कौन से लक्षण होते हैं
इसके बारे में भी बात करेंगे और इसी के साथ में एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण से संबंधित जानकारी को भी प्रदान करने वाले हैं |
प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण के बारे में बात करें तब हम बताना चाहेंगे कि प्रेग्नेंट होने के 8 से 14 दिन यानी कि 1 से 2 हफ्तों के अंदर ही प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण के बारे में पता चलना शुरू हो जाता है |
- पीरियड्स का मिस होना:-
पीरियड्स मिस होना प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण माना जाता है. यदि ऐसा हो तब ही कोई भी महिला प्रेगनेंसी टेस्ट करने का मन बना पाती है. वैसे तो प्रेग्नेंट होने के बाद भी कुछ महिलाओं में पहले पीरियड्स के समय हल्की सी ब्लीडिंग हो सकती है.
- पेशाब का बार-बार आना :-
जहां पर प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) के रूप में अगर बार बार पेशाब आ रहा है जो कि सामान्य तौर पर आता है उससे अधिक आ रहा है ऐसे में यह प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) माने जा सकते हैं लेकिन यह कुछ सुनिश्चित नहीं करता है कि यह प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण है क्योंकि कहीं सी और कार्य की वजह से भी ऐसा हो सकता है |
- पेशाब के रंग में पूरी तरीके से बदलाव आना :-
पेशाब के रंग में पूरी तरीके से बदलाव आना जो कि काफी ज्यादा सटीक और कार के प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण में माना जाता है जहां पर जरूर आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप के पेशाब का रंग बदल रहा है और पीला होता जा रहा है तब यह प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण है |
- खट्टा खाना खाने का काफी ज्यादा मन करना:-
इसके अलावा कुछ खट्टा खाने का मन कर रहा है या फिर कुछ खट्टा खाना खाने का काफी ज्यादा मन कर रहा है जो कि पहले नहीं होता था ऐसे में यह भी प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan) के रूप में माना जाता है जो कि काफी ज्यादा उपयोगी इलेक्शन मानते हैं और इससे जानने में भी मदद मिलती है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं है |
- पेट में काफी कुछ अलग सा महसूस:-
इसके अलावा पेट में काफी कुछ अलग सा महसूस होगा, यह प्रत्येक महिलाओं में अलग तरीके से प्रत्येक क्या करता है क्योंकि हार्मोन पर डिपेंड करता है कि वह किस प्रकार से प्रतिज्ञा देते हैं |
प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक – प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक – द्वितीय चर्चा
हमने अभी तक प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण (Pregnancy Ke Shuruati Lakshan)के बारे में बताया है वही अभी हम बात करते हैं कि प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक (Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi) में कौन से लक्षण देखने को मिलते हैं और कैसे उन लक्षणों को पहचाना जा सकता है |
वही हम यह भी बताना चाहेंगे कि, प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक (Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi) में कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक में लक्षण नहीं दिखते हैं इसके लिए उन्हें कम से कम दो या तीन वीक तक का इंतजार करना होता है लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है |
अधिकांश महिलाओं में प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक (Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi) में ही लक्षण दिखने नजर आ जाते हैं और उन्हीं से भी लक्षणों के बारे में नीचे एक एक करके विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे हैं |
- ब्लीडिंग होना शुरू हो सकती है:-
प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक (Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi) में सबसे ज्यादा बढ़ा लक्षण होता है कि ब्लीडिंग होना शुरू हो सकती है अगर ऐसा होना शुरू हो रहा है तब यह प्रेग्नेंट होने के लक्षण होते हैं जो कि शुरुआती हफ्ते में दिखना शुरू होते हैं |
- कमर में काफी ज्यादा दर्द महसूस :-
कमर में काफी ज्यादा दर्द महसूस होना शुरुआत में दर्द काफी ज्यादा कम होगा लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ते जाएंगे उसी हिसाब से कमर का दर्द भी ज्यादा तेज होता जाएगा ऐसे में यहां प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक (Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi) के लक्षण होते हैं |
- सिर में पीछे की तरफ हल्का सा दर्द होना
हल्का सा सिर में पीछे की तरफ दर्द होना भी प्रेग्नेंट होने के फर्स्ट वीक के लक्षण माने जाते हैं वैसे इस बात का भी ध्यान रखना है कि सामान्य और सिर दर्द में और प्रेग्नेंट होने पर सिर दर्द काफी अलग होता है जहां पर प्रेग्नेंट होने पर जो सिर दर्द होता है वह पीछे की तरफ किसी एक स्थान पर ही होता है |
- पेट और पीछे की तरफ नसों में ऐंठन सी महसूस होना :-
पेट और पीछे की तरफ नसों में ऐंठन सी महसूस होना शुरुआत में थोड़ा सा ऐंठन महसूस होगा लेकिन 1 हफ्ते के बाद में काफी ज्यादा महसूस होना शुरू हो सकता है लेकिन यह अलग-अलग महिलाओं को निर्भर करता है अगर कोई महिला ज्यादा अस्वस्थ है तब उसे कुछ दिनों के बाद में जरूर ऐंठन महसूस होगी |
- हल्का सा बुखार आना:-
इसके अलावा अगर प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक के लक्षण की बात करे तब हम बताना चाहेंगे कि हल्का सा बुखार आना भी प्रेग्नेंट होने का लक्षण माना जाता है बुखार आप को सुलाती हफ्तों में ही आना शुरू हो जाएगा जो कि काफी लंबे वक्त तक रह सकता है |
एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण – Pregnancy Ke Lakshan in First Week in Hindi – तृतीय चर्चा
यहां पर प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक के लक्षण से लेकर प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण की संपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की है वहीं अभी हम यहां पर बात करेंगे कि एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण (Pregnancy Ke Lakshan in Month Week in Hindi) के क्या लक्षण होते हैं |
जहां पर बताना चाहेंगे कि एक महीना काफी ज्यादा होता है और ऐसे में एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण (Pregnancy Ke Lakshan in Month Week in Hindi) काफी ज्यादा होते हैं इनको पहचाना काफी आसान होता है सिर्फ कुछ जानकारी होनी चाहिए जिनके बारे में हम बता रहे हैं
- थकान का अत्यधिक अनुभव होना:-
एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण (Pregnancy Ke Lakshan in Month Week in Hindi) की बात करे तब हम बताना चाहेंगे कि थकान इनमें से सबसे पहले नंबर पर आता है क्योंकि प्रेगनेंसी को एक महीना काफी अधिक हो जाता है ऐसे में शरीर में काफी बदलाव होते हैं जिसकी वजह से थकान होना स्वभाविक है |
- उल्टी या फिर मतली आना:-
एक महीना प्रेगनेंसी को पूरा हो जाता है ऐसे में उल्टी आना भी काफी ज्यादा हमसे बात हो जाती है अगर आपको काफी ज्यादा उल्टी आ रही है इसका मतलब तो यह भी प्रेगनेंसी के लक्षण माने जाते हैं वहीं कई महिलाओं में तो एक महीना प्रेगनेंसी का पूरा होने से पहले ही उल्टी के लक्षण देखने को मिल जाते हैं |
- पीरियड मिस हो जाना:-
पीरियड मिस हो जाना भी एक सबसे महत्वपूर्ण लक्षण माना जाता है क्योंकि प्रेग्नेंट होने पर पीरियड्स कभी भी नहीं आते हैं इस वजह से महिलाएं हमेशा ध्यान रखती है कि अगर उनके पीरियड के समय से नहीं आते हैं ऐसे में वह प्रेग्नेंट हो गई है और अधिकांश महिलाएं पीरियड के माध्यम से ही जानती है कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं |
- पेट के निचले हिस्से में हलचल होना:-
पिक में काफी कुछ हलचल होना क्योंकि पेट के निचले हिस्से में प्रेग्नेंट होने पर काफी बदलाव होता है और इसका लक्षण साफ 1 महीने के बाद में दिखना शुरू हो जाता है इसीलिए अगर पेट में कई प्रकार के बदलाव हो रहे हैं ऐसे में वह प्रेगनेंसी का लक्षण होता है |
- पेट का फूलना / पेट में उभार आना:-
पेट का फूलना भी लक्षण होता है प्रेगनेंसी को एक महीना समाप्त हो जाने के बाद में पेट का फूलना स्वाभाविक है और किसी किसी महिलाओं में 2 महीनों के बाद में पेट का फूलना शुरू होता है लेकिन आमतौर पर 1 महीने के बाद में पेट का फूलना शुरू हो जाता है |
- स्तनों में हलकी सूजन:-
प्रेग्नेंट होने के लक्षण में स्तनों में हलकी सूजन आना भी एक लक्षण है. यह हॉर्मोनल बदलाव प्रेगनेंसी के बाद शिशु को स्तनपान कराने के लिए स्तनों को तैयार करने के लिए शरीर कुछ बदलावों की प्रक्रिया है. इन बदलावों में स्तनों का मुलायम होना, निपल के आसपास का एरिया गहरा होना, ब्रेस्ट में सूजन, स्तनों पर नसों का दिखना इत्यादि शामिल हो सकते हैं.
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇
महिला की कितनी उम्र तक सम्बन्ध बनाने की इच्छा होती हैं – सटीक जानकारी
प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए [गर्भावस्था और संभोग] – सटीक जानकारी
प्रेगनेंसी में पेट कब निकलता है [प्रेगनेंसी में बेबी बंप] Pregnancy Mein Pet Kab Nikalta Hai सटीक जवाब
प्रेग्नेंट होने के लक्षण – प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण – Pregnant Hone Ke Lakshan – YouTube की राय
आज के इस लेख में जैसे हमारे द्वारा प्रेग्नेंट होने के लक्षण और प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण इस बारे में जानकारी देते समय Pregnant Hone Ke Lakshan जो सामान्य रूप से हमरे दिखाई देते है या फिर प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक और एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण इस प्रकार से तिन पहलुओ के आधार पर चर्चा की गयी है.
उसी प्रकार से Dr. Shruti Jain इनके Fetal Medicine Expert इस YouTube Channel के माध्यम से आपको प्रेग्नेंट होने के लक्षण और Pregnancy Ke Shuruaati Lakshan इस बारे में एक सम्पूर्ण विडियो के रूप में जानकारी देंगे. जो विडियो आप निचे देख सकते है. 👇👀👇
Conclusion (निष्कर्ष):-
आज के प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण और Pregnant Hone Ke Lakshan के बारे में यह जो लेख आपके सामने रखा गया है. उसके आपको एक महीने की प्रेगनेंसी के लक्षण और प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक इस प्रकार से सम्पूर्ण जानकारी को साझा करते हुए आपके सभी प्रकार के भ्रम जो की प्रेग्नेंट होने के लक्षण से सम्बंधित है उस बारे में आपको जानकारी दी गयी है. आशा है की यह लेख आपको पसंद आया होगा.