241543903 के पीछे की कहानी क्या है ? Story Behind Head Inside The Freezer

241543903 Ke Peechhe Kee Kahaanee Kya Hai – Story of Head Inside The Freezer

 
241543903 इस नंबर को Google में सर्च करते है तो आपको फोटो देखने पर फ्रीज़र में सिर रखे लड़की-लड़के दिखाई देते हैं. इसके बारे सभी में कौतुहल निर्माण होता है. आप भी उनमे से एक है. 241543903 के पीछे की कहानी क्या है ? इस बारे में खुलासा आज इस पोस्ट में करने वाले है.  
 
सोचने वाली बात है या नहीं. ये एक रहस्य ही कहा जा सकता है की, 241543903 इस नंबर को गूगल में सर्च करते है तो इस प्रकार का रिजल्ट दिखाई देता है. जैसा आप निचे इमेज में देख रहा है. अगर आपको पता न हो तो, आप सर्च करके देख सकते है….! 
 
 
Head-in-a-Freezer,241543903-हेड-इन-फ्रीज़र,241543903-के-पीछे-की-कहानी-क्या-है,241543903-Ke-Peechhe-Kee-Kahaanee-Kya-Hai,Head-in-a-Freezer
Head-in-a-Freezer – 241543903
 
Table of Contents Covered In This Post by Indian Gappa
 
  • What Is The Story Behind 241543903 ?
  • David Horvitz का 241543903 इससे सम्बन्ध
  • What Is The Story Behind 241543903 ?
  • David Horvitz Explained 241543903 In His Interview
  • 241543903  ऐसा क्यों हुआ था ? इंडियन गप्पा की खोज
 
तो आईये जानते है… इस मजेदार रहस्य को..!
 
गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजिन है. ये एक अमेरीकी कम्पनी है. इंटरनेट पर सेवाए प्रदान करता है और बहुत से उत्पाद बनाकर उन्हें लोंच करता है और विकसित भी करता है. इसका फायदा और नुकसान इनके विज्ञापन पर निर्भर होता है. 
 
गूगल की स्थापना लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन द्वारा गयी थी. वे दोनों ही स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पी.एच.डी. के छात्र थे. 
 
आजकल Google शब्द सभी के मुह से सुनाई पड़ता है. वर्तमान में कोई भी काम हो गूगल के बिना नहीं संभव नजर नहीं आता है. ऐसी कम ही चीजे होगी जिन्हें हम गूगल में सर्च करे तो नजर नहीं आयेगी. 
 
हमारी जिंदगी से जुडी हर बात Google को पता होती है. हम भी उसी पर जाकर सर्च करना पसंद करते है.
 
आप भी कहेंगे की बहुत गूगलिंग हो गयी. परन्तु ये बात उसी से जुडी है. इसीलिए गूगल की कर रहे थे. क्योकि 241543903 नंबर Google और Social Media पर ही ज्यादा वायरल हो रहा है.

 

आइये इस नंबर के रहस्य से पर्दा उठा ही देते है. क्या ये कोई मोबाइल नंबर है. या किसी लड़की की सेंडल का नंबर है. या किस फिल्म स्टार की फ्लैट का नंबर है. इस बारे में आपकी जिज्ञासा बढती ही जा रही होगी.
 
लेकिंग एक बात तो है की आप 241543903 इसे गूगल पर सर्च करके हैरान जरुर हो जायेगे. क्योकि इसको सर्च करने पर आपको निचे Image की तरह ढेर सारे फोटो दिखेंगे जिसमे Head in a Freezer ऐसे लड़के या लडकिया दिखाई देंगे. 
 
 
241543903-Ke-Peechhe-Kee-Kahaanee-Kya-Hai,Head-in-a-Freezer,Head-in-a-Freezer,241543903-हेड-इन-फ्रीज़र,241543903-के-पीछे-की-कहानी-क्या-है
241543903-हेड-इन-फ्रीज़र
 
 
इसे सुनकर हैरान रह गए ना आप, चलिए अब जान लेते है इसके पीछे का रहस्य, जिसको जानकर आपको भी मजा आने वाला है. क्योकि इसके पीछे का लोगिक बड़ा ही मजेदार है.
 
ये जो मजेदार फोटो गूगल इमेज हमें दिखाई दे रहे है जो हमें 241543903 खोजने पर दिखाई देते है. ये वास्तव में एक American artist जिनका नाम David Horvitz इनके शुरू किये गये “241543903 / Head-in-a-Freezer” इस meme के कारण हुए है. जो David ने अप्रैल 2009 में सुरु किया था.
 
फ्रीज़र में सिर” इसको 241543903 इस नंबर से कोड किया था. जिसके बाद ये कोड पुरे Social Media प्लेटफार्म पर चर्चित होते चला गया. ये कोड इतना चर्चित हो गया की गूगल में उस नंबर को टाइप करने पर फ्रीज़र में सिर रखे हुए लड़की या लड़के की तस्वीर आने लगी.

David Horvitz का 241543903 इससे सम्बन्ध 

 
हमें सबसे पहले थोडा डेविड होर्विट्ज़ के बारे में जान लेना चाहिए. ये एक अमेरिकी कलाकार हैं. जिनका जन्म 1972 में हुआ था. 
 
वे मध्यम कला फोटोग्राफी, प्रदर्शन कला और कला की पुस्तकों का उपयोग अपने कार्य के लिए करते हैं. 
 
virtual sphere के क्षेत्र में अपने काम के लिए जाना जाता है. डेविड र्विट्ज़ ने बार्ड कॉलेज से स्नातक किया हैं .
 
David Horvitz ही इस नंबर 241543903 के प्रसारक है उन्होंने 2009 में “241543903 / हेड-इन-फ्रीज़र” के संचार अभियान शुरू किया. जिसमे लोगों को फ्रीज़र में अपने सिर को डालकर फोटो खीचने के लिए प्रोत्साहित किया. उसके बाद “241543903” मेटा टैग के साथ फोटो को अपलोड करने के लिए अपने फेंस को कहा. 
 
David-Horvitz241543903
David-Horvitz241543903
 
 
इसका एक छोटा सा मोटो था जिससे सभी अपने-अपने मित्रो की फोटो “241543903” google में Googling – Googling करके दूसरे की फोटो देख सकते थे ये ही इसका मजा था. 
 
इस संचार अभियान-मेम ब्राजील में सोशल नेटवर्क की साईट Orkut पर सर्वाधिक पसंद किया गया.
 
241543903 यह सबसे पहला मौका था जब IRL याने “In Real Life” के द्वारा इंटरनेट मेम को फैलाया गया था. David Horvitz इसके बाद अपने फेंस के और भी पसंदीदा हो गया थे. 
 
आपके लिए अन्य आर्टिकल  
यह भी पढ़ें-
 
बेस्ट 101+ सुप्रभात अभिवादन 2020 – Suprabhaat Suvichaar Hindi
 
How To Use Google Input Tools In MS Word – गूगल इनपुट टूल्स हिंदी
 
online ko hindi mein kya kahate hain – सटीक जवाब बिना बकवास 
 
 
इस कोड़ कैसे बनाया गया, इसके पीछे का हेतु क्या था, केवल 241543903 इसी नंबर को क्यों यूज़ किया गया. इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बाद में होर्विट्ज़ अपने एक साक्षात्कार में इसका करना बताया था.
 
 

David Horvitz Explained 241543903 In His Interview

 
इस मेम के इतना फेमस होने के बाद एक Interview में David ने बताया की उन्होंने उनके दोस्त माइलिन जो की बीमार था उसको दिए सुझाव के बाद ये आइडिया मेरे दिमाग में आया. जिसमे माइलिन को फ्रीजर में अपना सर डालने का सुझाव दिया था. 
 
241543903 ये नंबर उस रेफ्रिजरेटर के सीरियल नंबर, फ्रीजर के जमे हुए सोबा नूडल्स वैसे ही वहा रखे बैग पर बार कोड के पॅकेज से निकली कल्पना थी.
 
इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंटरव्यू में किया था. उन्होंने ये भी कहा था की, ये उनके लिए एक अच्छा अनुभव था. जिसको उनके फेंस ने सफल बनाया था.
 
241543903 google images के बारे में हमारे इंग्लिश पोस्ट जरुर पढ़े
 
Vivo किस देश की कंपनी है? Vivo Mobile Company सटीक जानकारी

241543903  ऐसा क्यों हुआ था ? इंडियन गप्पा की खोज 

 
जब भी कोई 241543903 इस अंक को Google में सर्च करता है तो आपको निचे Image की तरह कोई अपना सीर या मुह फ्रिज के डिपर में डाला हुआ दिखी देगा. 
 
 
241543903-हेड-इन-फ्रीज़र,241543903-के-पीछे-की-कहानी-क्या-है,241543903-Ke-Peechhe-Kee-Kahaanee-Kya-Hai,Head-in-a-Freezer,Head-in-a-Freezer
241543903 – Head-in-a-Freezer
 
 
इसके बारे में ऊपर जानकारी तो दी गयी है. की ये 241543903 किसके द्वारा किये गया है. लेकिन क्यों हुआ ये भी जानना जरुरी है.
 
ऐसा क्या हुआ, ये हुआ है Meta Tag की वजह से क्योकि जब भी कोई इमेज सर्च में आती है ये उसके मेटा टैग के कारण ही आती है. 
 
इतने सारे लोगो ने इस Social Media में 241543903 इस अंक को टैग किया जिसके कारण मेटा टैग और सोशल सिग्नल के चलते ये रैंक हो गया. 
 
David Horvitz के द्वारा इस image के अन्दर लोगो को ये 241543903 नंबर लिखने कहा गया था, जिससे ये इमेज इस नंबर के ऊपर रैंक कर रही है.
 

241543903 इस बारे में YouTube पर उपलब्ध जानकारी 

 

 

आपको बता दे की, 241543903 इस बारे में YouTube पर उपलब्ध जानकारी को आप निचे विडियो में देख सकते है.  ये विडियो Coolzone Fact इस चेनल का है. इसमें काफी अच्छी जानकारी बताई गयी है. 👇👇👇👇👇

 

इसमें दूसरी विडिओ IMPRESSIVE FACTZ इस चेनल का है. जिसमे 241543903 इस नंबर का रहस्य काफी अच्छे तरीके से बताया गया है. 👇👇👇👇👇

 

Conclusion :-
 
रहस्यमय नंबर 241543903 के पीछे की कहानी क्या है इस लेख के द्वारा आपको एक रौचक तथ्य की जानकारी देना चाहते थे. जो की एक American artist जिनका नाम David Horvitz के मजेदार मेम कारण हुआ था. जिसने Google और Orkut में अच्छी प्रसिद्धि हासिल की थी. 
 
आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करे