Manufacturing Business Ideas In Hindi : मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया

Most Profitable Manufacturing Business Ideas In Hindi : Researched by Indian Gappa

 
 
Manufacturing Business Ideas इस विषय पर चर्चा करने के लिए इस Hindi ब्लॉग के माध्यम से आपको Small Manufacturing Business जिसमे Medium Scale Manufacturing तथा Large Scale Manufacturing के साथ Most Profitable Business जो की India  में Without investment, Low Investment और High Investment सभी प्रकार से कैसे खड़ा किया जा सकता है. इसके बारे में बताने वाले है.
 
 
New Manufacturing Business Ideas जो India में अपने Quality of Product के कारण सबसे Profitable Business बनकर उभरा है. मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया के बारे में यदि आप जानना चाहते है. किसी प्रकार का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस बिना किसी investment के करना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है.

इस लेख में आपको मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी. जिसके माध्यम से आप अपना एक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू कर पाएंगे. 

 

मैन्युफैक्चरिंग-बिज़नेस-आईडिया,मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस,बिज़नेस आईडिया,Manufacturing-Business-Ideas
Table of Contents Covered In This Post by Indian Gappa
  • What is Manufacturing ? : मैन्युफैक्चरिंग क्या है ?
  • What is Manufacturing Business ? : मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस क्या है ?
  • What are the Types of Manufacturing Business : मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के प्रकार
  • Small Manufacturing Business Ideas in India Hindi
  • List of Small Manufacturing Business Ideas
  • Medium Scale Manufacturing Business Ideas In India
  • List of Medium Scale Manufacturing Business Ideas  
  • Large Scale Manufacturing Business Ideas In India
  • List of Large Scale Manufacturing Business Ideas 
  • New Manufacturing Business Ideas With Medium Investment
  • List of New Manufacturing Business Ideas With Medium Investment
  • New Manufacturing Business Ideas With High Investment
  • List of New Manufacturing Business Ideas With High Investment
  • What are the Best Manufacturing Business In India : Our Suggestion 
  • Benefits Manufacturing Business In India : Without investment
  • Most Profitable Business In India : Revolution of Manufacturing Business 
तो आइये शुरू करते है……
 
 

What is Manufacturing ? : मैन्युफैक्चरिंग क्या है ?

Manufacturing Kya Hai ? इसका जवाब आपको इसके अंतर्गत दिया जायेगा. मैन्युफैक्चरिंग का मतलब किसी वास्तु का विनिर्माण करना होता है. 

जिन वस्तुओ को विनिर्मित किया जाता है वे स्वय के उपयोग के लिए हो सकते है. या फिर बेचने के लिये उन्हें व्यापार के लिए बनाया जाता है.

मैन्युफैक्चरिंग के अन्तर्गत मनुष्य की हाथ के कला से लेकर उच्च मशीनों के द्वारा बने गयी वतुए आती है. लेकिन इसका प्रयोग सामान्यत Industrial Production अर्थात औद्योगिक उत्पादन के सन्दर्भ में होता है. 

जिसमें माल तैयार किया जाता है. इन तैयार माल का विनिर्माण करने के लिए कच्चे माल का उपयोग किया जाता है. तैयार माल को मैन्युफैक्चरिंग के बाद बाजार में बेचने के लिए भेजा जाता है. 

बाजार उस तैयार माल को ग्राहकों के द्वारा खरीदा जाता है और उपयोग में लाया जाता है. ये जो कच्चे माल से लेकर बाजार में उतारे जाने तक की प्रक्रिया को Manufacturing अर्थात विनिर्माण कहा जाता है.

Wikipedia के द्वारा विनिर्माण / Manufacturing / मैन्युफैक्चरिंग की परिभाषा कुछ इस तरह बताई गयी है, की “मशीनों, औजारों और श्रम का उपयोग करके सामान बनाने की क्रिया को विनिर्माण (Manufacturing) कहते हैं।“

Indian Gappa के द्वारा विनिर्माण/ Manufacturing / मैन्युफैक्चरिंग की परिभाषा 

मैन्युफैक्चरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे कच्चे माल को मशीनों, औजारों और मेहनत की मदत से उपयोगी सामान बनाया जाता है इस वास्तु निर्माण क्रिया को मैन्युफैक्चरिंग कहा जाता है.”



What is Manufacturing Business ? : मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस क्या है ?

 

अभी हमने मैन्युफैक्चरिंग क्या है इस बारे में जाना और उसके कुछ परिभाषाओ का भी अध्ययन किया. आगे हमे What is Manufacturing Business इस बारे में जानकारी लेनी है.

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस क्या है ? इसके बारे में सरल सा अर्थ बताया जा सकता है की, मैन्युफैक्चरिंग से तैयार माल से जब कोई बिज़नस किया जाता है तब वह मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस कहलाता है.

इसे एक उदाहरण से समझा जा सकता है. जैसे एक व्यक्ति अगरबत्ती बनाकर बाजार में बेचता है. इस क्रिया में अगरबत्ती बनाने के लिए उसे कच्चा माल खरीदना पड़ता होगा. उसके बाद उसे उसे पक्के माल में बदलना पड़ता होगा.

उसके बाद उस अगरबत्ती के बने पक्के माल को पेकिंग करने के बाद किसी व्यापारी को बाजार में बेचने के लिए देता होगा. इस प्रक्रिया को हम Manufacturing Business के अंतर्गत डाल सकते है.

इससे साफ़ होता है की Manufacturing Business एक ऐसी प्रक्रिया है जो की व्यापारिक और व्यावसायिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए की गयी वस्तुओ की मैन्युफैक्चरिंग करके की जाती है.  

 

What are the Types of Manufacturing Business : मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के प्रकार 

 
इस लेख में अभी तक हमने मैन्युफैक्चरिंग के और मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के अर्थ को समझा है. आगे Different Types of Manufacturing Industries को समझने के लिए भिन्न मुद्दो का देखे इसका अध्यन  


i) Automotive Manufacturing Industries
 
ii) Steel & Metal Manufacturing Industries
 
iii) Cement Manufacturing Industries
 
iv) Food Manufacturing Industries
 
v) Furniture Manufacturing Industries
 
vi) Wooden Manufacturing Industries
 
vii) Paper Manufacturing Industries
 
viii)Textile Manufacturing Industries
 
ix) Chemical Manufacturing Industries
 
x)Machinery Manufacturing Industries
 
xi) Power Manufacturing Industries
 
xii) Computer & Electronics Manufacturing Industries
 
xiii) Coal Manufacturing Industries
 
xiv) Oil & Petroleum Manufacturing Industries
 
xv) Rubber Manufacturing Industries
 
xvi) Automation Manufacturing Industries
 
xvii) Plastics Manufacturing Industries
 
xviii) Nonmetallic Mineral Manufacturing Industries
 
xix)Other Miscellaneous Manufacturing Industries




Small Manufacturing Business Ideas in India Hindi

 
हम Manufacturing Business Ideas के बारें विचार करते है तब सर्वप्रथम हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है की हमे कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा.

आपके द्वारा अपने लागत के मुताबिक एक Small Manufacturing Business को स्टार्ट कर सकते है. लेकिन जब आपके पास जब किसी बिज़नस को सुरु करने के लिए पर्याप्त लगत न हो तो इसका एक साधारण और सुगम उपाय आपको यहाँ बताने वाले है.

जिस भी बिजनेस को आप खोलना चाहते है. उससे जुडी किसी बड़ी कंपनी से आप जुड़ जाये. वहा पर उस कार्य को आप सीखे. धीरे धीरे उसके लिए लगने वाली लागत को जाने और उसके लिए पैसे जमा करे.

उसके बाद अनुभव हो जाने के बाद आप अपना खुद का बिज़नस शुरू करे. ऐसा करने से आपको कुछ फायदे होंगे. जो कुछ इस प्रकार है.

a) जिस बिज़नस को आप शुरू करना चाहते थे उसके बारे में आपको पूरा अनुभव हो जायेगा. 

b) उस बिज़नस के फायदे-नुकसान, अच्छाईयाँ-कमियाँ, उसके ग्राहकों के बारे में सम्पूर्ण इनफार्मेशन आप के पास होगी.

c) इस प्रकार आपका बिज़नस कम पैसो में शुरू हो जायेगा.

d) बिज़नस की शुरवात में आपको किसी साथीदार की आवश्यकता नहीं होगी.

e) आप अकेले ही उस कार्य को कर पाएंगे.

अब आपको कुछ Small Manufacturing Business Ideas in India Hindi के बारे में जानकारी देना चाहेंगे. जिसमे आपको Rs. 10,000 – Rs. 100,000 तक investment करना पड़ सकता है. 


List of Small Manufacturing Business Ideas 

 

कुछ Small Manufacturing Business के बारे में निचे इस लिस्ट के माध्यम से बताये जा रहे है. जिनको आप बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है. 

1. नूडल्स मैन्युफैक्चरिंग : Noodles Manufacturing 
 
2. अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग : Incense Stick Manufacturing Business 
 
3. कागज और नोटबुक बनाना : Manufacturing of Papers and Notebooks
 
4. बिस्कुट मैन्युफैक्चरिंग : Biscuit Making  Business
 
5. कॉटन बडस मैन्युफैक्चरिंग : Cotton Buds Manufacturing Business 
 
6. डिज़ाइनर बिंदी मैन्युफैक्चरिंग : Designer Bindi Making  Business
 
7. भोजन के रंग को बनाना : Food Colour Manufacturing Business
 
8. फाइल, फोल्डर तथा लिफाफा बनाना : Manufacturing of File, Folder and Envelopes 
 
9. डिटर्जेंट और साबुन मैन्युफैक्चरिंग : Detergent and Soap Manufacturing Business
 
10. जीन्स मैन्युफैक्चरिंग: Jeans Manufacturing  Business
 
11. बालो का तेल बनाना : Hair Oil Manufacturing Business
 
12. ब्रेड  मैन्युफैक्चरिंग : Bread Making Business
 
13. मोमबत्ती मैन्युफैक्चरिंग : Candle Making Business
 
14. शहद उत्पादन : Honey Making Business
15. स्टेशनरी मैन्युफैक्चरिंग : Stationary items Manufacturing Business 
 
16. खिलौने का निर्माण : Children’s Toys Manufacturing Business 
 
17. बैग मैन्युफैक्चरिंग : Bags Manufacturing  Business
 
18. कपड़ों के बटन बनाना : Buttons for Clothes Manufacturing
 
19. कृत्रिम फूल मैन्युफैक्चरिंग : Artificial Flower Making Business
 
20. चाकलेट बनाना : Candy Making Business
 
21. तकिया सिलने और निर्माण : Pillow Making Business 
 
22. स्पोर्ट्स आइटम्स मैन्युफैक्चरिंग : Sports items Manufacturing Business




Medium Scale Manufacturing Business Ideas In India

 

युवापीढ़ी हमे देश में किसी के पास नौकरी न करके Self Business करना चाहती है. परन्तु युवाओं को Financial Investment की कमी होती है. और यही कारण है की वो खुद का Manufacturing Business नहीं कर पाते है.

जो लोग उन युवाओ के Self Business को Start करना चाहते है. लेकिन उन्हें ऐसे Manufacturing Business Ideas नहीं मिल पाते है जो आसानी से और Low Investment में India में शुरू किये जा सके 

ऐसे काफी Manufacturing Business हम आपको बताने वाले है जो Medium Scale की रेंज में आते है. जिन्हें आप कम लागत में सुरु कर सकते है. 

इनकी खास बात ये है की ये सभी के सभी Long Term Business Ideas है और India में इसकी ज्यादातर मांग है.


List of Medium Scale Manufacturing Business Ideas  

 

ऊपर बताये अनुसार आपको Manufacturing Business Ideas जो की Medium Scale और Low Investment Business के श्रेणी में आते है. उनकी एक लिस्ट आपके लिए तैयार की गयी है.

इस बिज़नस को शरू करने में आपको Rs. 100,000 – Rs. 500,000 तक investment करना पड़ सकता है.

1. Water filters Manufacturing Business 
 
2. Toy Manufacturing Business
 
3. Tool Manufacturing Business
 
4. Textile Related Manufacturing Business
 
5. Smartphone Accessory Manufacturing Business
 
6. Roofing Materials Manufacturing Business
 
7. Natural beauty products Manufacturing Business
 
8. Musical Instrument Manufacturing Business
 
9. Manufacturing Business of Fitness Equipment
10. LED Light Manufacturing Business
 
11. Leather product manufacturing
 
12. Kitchen Utensil Manufacturing Business 
 
13. Furniture Manufacturing Business 
 
14. Fertilizer Production Business
 
15. Eyeglass Manufacturing Business
 
16. Electrical Products Manufacturing Business 
 
17. Drug Manufacturing Business 
 
18. Diaper Manufacturing Business
 
19. Ceramic Tile Manufacturing Business
 
20. Cement Manufacturing Business
 
21. Carpet Making Business
 
22. Automotive Parts Manufacturing Business
 
23. Automobile parts Manufacturing Business 
 
24. Aluminum door and window manufacturing
 
25. Air Freshener Production Business

 

Large Scale Manufacturing Business Ideas In India

 

आज के दौर में यदि आपको पैसा कमाना है तो Business एक अच्छा विकल्प है और ये Manufacturing से रिलेटेड हो तो सोने पर सुहागा हो सकता है.

ऊपर हमने कुछ Medium Scale Business का अध्यन किया है. परन्तु कुछ लोग Large Scale Business करना चाहते है. जिसके लिए उनके पास पर्याप्त Investment  भी होता है.

ऐसे व्यक्तियों के लिए Manufacturing Business जो India में शुरू किया जा सकते है और उनको एक Large Scale में करके आगे बढाया जा सकते है. इनसे काफी पैसा भी कमाया जा सकता है.

ऐसे कुछ Large Scale Manufacturing Business Ideas को भी हम इस लेख में कवर करेंगे.



List of Large Scale Manufacturing Business Ideas

  

निचे कुछ ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया के बारे में लिस्ट दी जा रही है. जिन्हें शुरू करने में आपको लगभग Rs. 10 Lac – Rs. 20 Lac तक investment करना पड़ सकता है. और उससे कही जायदा आप कम सकते है.

1. Manufacturing of Dynamic Screen
 
2. Manufacturing of Industrial Internet of Things Sensor 
 
3. Manufacturing Business  of Greenhouse Gas Conversion Machine
 
4. Ethical Phone Manufacturing Business 
 
5. Start a Vertical Garden Manufacturing Company
 
6. Electric Car Manufacturing Company
 
7. Manufacturing of Quantum Computing Applications



New Manufacturing Business Ideas With Medium Investment

 
कुछ लोग कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में होते है. ऐसे ही लोग अपने बिज़नेस में भी कुछ नया करना चाहते है. Manufacturing Business में भी कुछ लोग है जो New Business Ideas को लेकर आगे बढ़ना चाहते है. 

इनके लिए हमारे लेख में कुछ New Manufacturing Business Ideas को लेकर आये है, जो की Medium Investment में शुरू किये जा सकते है. 

उन्हें New Manufacturing Business Ideas की एक list के माध्यम से आपको बताने जा रहे है.


List of New Manufacturing Business Ideas With Medium Investment

 
इस list के माध्यम से आपको 7 New Manufacturing Business के Ideas के बारे में बताने जा रहे है. जिन्हें शुरू करने के लिए आपको Investment की जरुर ही आवश्यकता पड़ेगी.

लेकिन आप इन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है और सफलता पा सकते है.

1. Plastic Water Bottles Manufacturing Business
 
2. Ball Point Pens Manufacturing Business
 
3. Manufacturing of Towels and Cloths 
 
4. Luxury Candles Manufacturing Business
 
5. Manufacturing of Protective Packaging Materials 
 
6. Manufacturing of Tissue papers
 
7. Cell Phone Case Manufacturing Business


New Manufacturing Business Ideas With High Investment

 

आपको ज्ञात होगा ही की कुछ Manufacturing Business बिना लागत के किये ही नहीं जा सकते है. क्योकि किसी भी वास्तु को बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है.

ठीक वैसे ही कुछ वस्तुओ को बनाने में High Investment की जरुरत होती है. कुछ ऐसे ही New Business Ideas को आपको बताने वाले है. जो Manufacturing Business की दुनिया में क्रांति ला सकते है.

फिर भी आपको ये बता दे की इन सभी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया को अमल में लाने के लिए आपको करीब-करीब Rs. 50 Lac से Rs. 70 Lac तक investment करना पड़ सकता है.

लेकिन जब आप इतना High Investment करेंगे तो आप सोच ही सकते है, की आपको इससे कितना प्रॉफिट होगा.   

 

List of New Manufacturing Business Ideas With High Investment

 
निचे list में कुछ ऐसे Business Ideas को बताया जा रहा है जिनके द्वारा आप New Manufacturing Business के इतिहास में एक क्रांति ला सकते है.

1. Electrical Scooters Manufacturing Business
 
2. Marine Paints Manufacturing Business
 
3. Industrial Machinery Manufacturing Business
 
4. Bicycle Manufacturing Business
 
5. Manufacturing of Tires 
 
6. Lab instruments Manufacturing Business
 
7. Electronics Equipments Manufacturing Business
 
8. Confectionary Manufacturing Business
 
9. Plastic Maudling & Manufacturing Business
 
10. Liquor Manufacturing Business & Shop



Best-Manufacturing-Business-In-India,New-Manufacturing-Business-Ideas,Large-Scale-Manufacturing-Business,Small-Manufacturing-Business-Ideas



What are the Best Manufacturing Business In India : Our Suggestion 

 

ऊपर हमने बहुत से Manufacturing Business के बारे में जानकारी बताई है. जिनमे कुछ ऐसे Business Ideas थे जो बिना किसी Investment के किये जा सकते है.

वैसे ही कुछ Business ऐसे बताये गए है जिनमे Low Investment और Medium Investment के साथ आपको बिज़नेस आईडिया बताया गया गया है. 

ठीक उसी प्रकार ऐसे भी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया बताये गये है जिसमे High Investment करने की आवश्यकता पड़ती है.

इनमे से आपको जा भी बिज़नेस आईडिया पसंद आये आप उसे कर सकते है. लेकिन अगर हम आपको हमारे पसंदीदा Manufacturing बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है.

आगे हो सकता है की ये Best Manufacturing Business बन जाये जो की India में प्रसिद्ध हो जाये. तो हमारे पसंदीदा बिज़नेस जिसमे हम Natural Beauty Products Manufacturing Business और Manufacturing Business of Fitness Equipment इसके बारे में करना चाहेंगे.

क्योकि Fitness Equipment और Natural Beauty Products ऐसे चीजे है जो आगे चलकर कभी भी हमें कम से कम 1 Lac से 2 Lac महीने तक कमाकर दे सकते है.

इसके लिए थोड़ी बहुत लागत लगाकर बहुत ज्यादा कमाई की जा सकती है. मजे की बात ये है की आज के दौर में Online Business में भी ये Products छाए हुए है.
  

 

Benefits Manufacturing Business In India : Without investment

 
मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे जितना Benefits होने का चांस होता है उतना ही Loss होने का भी चांस होता है

परन्तु India के मामले में देखा जाये तो इसका Market इनता विस्तृत है जिसके करना यहाँ पर Benefits Manufacturing Business कही ज्यादा बढ़ जाये है.

क्योकि यदि आप Medium Range के प्रोडक्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग करते है तो भी आपका माल कही न कही बिक ही जाता है. क्योकि भारत का बाजार काफी फैला हुआ है.

भारतीय बाजारों को टारगेट करते हुए सम्पूर्ण विदेशी कंपनिया भारत में अपना जाल फ़ैलाने के लिए आमादा है. यही कारण है की India में कोई भी Manufacturing Business को हानि नहीं हो सकती है.

बशर्ते उसे अपनी जो प्रोडक्ट की क्वालिटी को बराबर मेंटेन करके रखना जरुरी है. क्योकि अगर आपके Quality of Product में कोई कमी आती है तो फिर ये कहा नहीं जा सकता की आपका प्रोडक्ट कितने दिन तक चल सकता है.

इस बारे में हम ये कह सकते है, की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया को भुनाने के लिए भारतीय बाजार एक अच्छी जगह है.

 

Most Profitable Business In India : Revolution of Manufacturing Business

इस पॉइंट की शुरवात में ही आपको ये बता दिया जाता है की ये एक Research on Manufacturing Business के बारे में बात की जा रही है. जिसमे बहुत से Business Models पर शोध के बाद ये बाते हमारे सामने निकलकर आयी है.

जिसमे सबसे पहले पॉइंट में ये कहा गया है की, मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस ये भारत में सबसे बड़ी क्रांति ला सकता है.

उसी में ये बताया गया है की India में Most Profitable Business वही हो सकता है जो की जरुरत से जुड़ता हो. जैसे की रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े बिज़नेस आईडिया जल्दी ही आगे बढ़ जाते है.

ठीक उसके विपरीत जो Business जरुरत के मुताबिक बदलते वो डूब जाते है. भारत में ऐसा ही बहुत से कम्पनियों के साथ देखा गया है.
जिनमे Nokia, Rolex, SonataWatches, ऐसे उदहारण है जो की अपने आप को समय के साथ नहीं बदल पाये और अपनी मार्किट की प्रभुसत्ता को खो दिया.

इसीलिए अगर आपको अपने Business को Most Profitable Business In India बनाना है तो एक Revolution से भरा Manufacturing Business शुरू करना पड़ेगा. 

  
Conclusion :

Manufacturing Business Ideas in Hindi इस विषय जो पोस्ट लिखीकर आपको हमारे माध्यम से Medium Scale Manufacturing तथा Large Scale Manufacturing की तर्ज पर Small Manufacturing Business को Start करने के बारे में जानकारी बताई गयी है.

जिसमे Without investment, Low Investment और High Investment इन तीनो प्रकार से आप कैसे Most Profitable Business जो India  में कही भी किया जा सकता है. उसके बारे में बताया गया.

अपने Quality of Product के द्वारा आप Profitable Business कर सकेंगे. जो आपको New Manufacturing Business Ideas को अपनाकर एक अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस बिना किसी investment के कर सकते है. 
आखिर में यही कहा जा सकता है की, “Business में वही टिकेगा जो भरोसा जीतेगा.” 

आपको ये लेख कैसा लगा कमेंट में सूचित करे.. धन्यवाद..