भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना – How to Check Balance in SBI Account
आपका Saving Account (बचत खाता) यदि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में है तो आप भी भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना इस बारे में जानना चाहेंगे. वैसे Sbi Account Balance Check, How to Check Sbi Account Balance, How to Check Balance in Sbi Account, How to Know My Sbi Account Balance, Sbi Account Balance Through Sms, Balance Check Number, Balance Check by Missed Call Number इस प्रकार के सवालो की भरमार होती है. इन्ही सवालो के जवाब आपको आज के लेख में देने वाले है.
भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक करना आखिर क्यों जरुरी है इस बात को पहले समझ लेते है. आपका सेविंग्सआ अकाउंट में से जब भी आप पैसे निकालने के लिए जाते हो चाहे आप सीधे ब्रांच में जाकर निकले या फिर ATM से जाकर पैसे निकले आपको भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस की जानकारी होना जरुरी है. क्योकि जब आपको अपने Sbi Account Balance की मालूमात होगी तभी आप अपने अकाउंट से सही रक्कम को निकल पाओगे. इसे एक उदाहरन से समझते है. उदा. आपके Sbi Account में केवल रु. 1000/- ही Balance है और और इसकी आपको सही जानकारी नहीं है और आप रु. 2000/- निकलने के लिए Withdrawn Slip में भर दिए है. तो आपको बैंक कर्मचारी की डांट सुनना पड़ सकता है. ये तो रही एक बात.
दूसरी बात ये की जब आप किसी को चेक के द्वारा पेमेंट करते है. इस समय आपके Sbi Account में उतनी रक्कम नहीं है. तो आपके चेक को बाउंस होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके लिए बैंक के द्वारा आपको क़ानूनी रूप से मेमो मिलेगा. इसकी जो चेक बाउंस की फ़ीस है वो भी अलग से लग जाएगी.
तीसरी बात ये की, किसी को चेक देने के पहले भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना बहुत जरुरी है. क्योकि इससे आपका बैंक रिकार्ड भी ख़राब होता है. इसमें परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 की धारा 138 (Secton 138 of Negotiable Instrument Act 1881) के तहत आपके ऊपर चेक बाउंस की केस भी दाखल हो सकती है.
भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना |
ये सब बाते आपके सिर्फ एक भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस (Sbi Account Balance) जानकारी के आभाव में हो सकती है. इसीलिए आपको अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता की पूरी जानकारी होनी जरुरी है.
इसीलिए इस लेख में How to Check Balance in Sbi Account इस प्रश्न के जवाब के साथ आये है. आज आपको Sbi Account Balance Enquiry के कुल 6 तरीके बताने वाले है. जिसको जानकर आगे भविष्य में Check Balance in Sbi Account इस बारे में कोई भी संकोच नहीं रहेगा.
Table of Contents Covered In This Post by इंडियन गप्पा
- Sbi Account Balance Check Online – भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस को ऑनलाइन चेक करना
- भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक करने का नंबर (Sbi Account Balance Checking Number)
- ATM से भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक (Sbi Account Balance Enquiry by ATM)
- How to Check Sbi Account Balance by Mobile बैंकिंग से भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना
- Sbi Account Balance Check by Missed Call Number – भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस मिस्ड कॉल
- Sms से भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक (Sbi Account Balance by Sms)
- Branch में जाकर भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना (Check Sbi Account Balance At Branch)
तो आइये जल्दी सुरु करते है……..!
Sbi Account Balance Check Online – भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस को ऑनलाइन चेक करना
आपको बता दे की, SBI Net Banking ये भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस जानने का सबसे आसन तरीका है. किन्तु ये फेसिलिटी आपके सेविंग अकाउंट में होना जरुरी है. इस सुविधा को लेने का सबसे आसान तरीका अपने Sbi Account Opening के समय ही आवेदन करना होता है. वैसे आप इसके लिए बाद में भी अप्लाई कर सकते है.
इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से एक गोपनीय लिफाफे में यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है. जिसके बारे में सिर्फ आप खाता धारक को ही जानकारी होती है. ये जानकारी किसी से साझा न करने की सलाह भी बैंक के द्वारा आपको दी जाती है.
Sbi Account Balance को Online Check करने के लिए www.onlinesbi.com पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन होता है. इसमें आप “Click Here For Balance” पर जाकर अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस बड़े आसानी से जान सकते है.
ठीक उसीके बाजु में आपको “Click Here for last 10 transaction” का आप्शन दिखेगा जहा पर क्लिक करके आप अपने पुराने 10 transaction का ब्यौरा देख सकते है.
How to Check Sbi Account Balance Online |
ऐसा नहीं है की SBI ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा आप सिर्फ SBI खाता का बैलेंस ही चेक कर सकते हो. आप इसके द्वारा Transaction, Monthly Statement, Online Payment, ATM Pin Generation, Mobile No. Change आदि बहुत सी चीजे कर सकते है.
भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक करने का नंबर – Sbi Account Balance Checking Number
ऊपर हमने जाना की, नेट बैंकिंग की सुविधा से बड़ी सुगमता से Sbi Account Balance Check कर सकते है. परन्तु आपके सेविंग अकाउंट में नेटबैंकिंग की सुविधा एक्टिव नहीं है. वैसे ही सुविधा तो है लेकिन आपको इसे उपयोग नहीं कर पाते है. इसका प्रॉपर ज्ञान आपको नहीं है.
इस समय आपके लिए Sbi Account Balance को चेक करने का एक आसान तरीका है Sbi Account Balance Enquiry Number कॉल करके खाता विवरण को जान लेना. ये Balance Enquiry Number बिलकुल ही टोल फ्री नंबर होता है. जो की इस प्रकार है:- 1. 1800-11-2211 2. 1800-425-3800.
भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक करने का नंबर |
आप इन Sbi Account Balance Check No पर खाता बैलेंस की जानकारी के लिए फोन करेंगे. तब आपको फोन पर बताये जाने वाले निर्देशों के आधार पर कार्यवाही करना है. इसमें एक बात ध्यान देने वाली है की, Sbi Account Check करते समय ग्राहक प्रतिनिधि आपको जानकरी तभी दे पाएंगे जो मोबाइल नंबर (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) आपके भारतीय स्टेट बैंक खाता में जुड़ा है उसी से आपको कॉल करना है.
शिक्षा से जुड़े हमारे सबसे बेतरीन आर्टिकल जरुर पढ़े
👇👇👇
what is value education : types and importance in life
शिक्षा का उद्देश्य पर निबंध – शिक्षा का अर्थ एवं उद्देश्य – हिंदी में जाने
शिक्षा का अर्थ – शिक्षा की परिभाषा क्या है – Shiksha In Hindi
ATM से भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक – Sbi Account Balance Enquiry by ATM
ऊपर बताये दोनों ही तरीके से अपने Sbi Account Balance Enquiry नहीं कर पा रहे है. तो आपके लिए How to Know My Sbi Account Balance की जानिब से तीसरा तरीका लेकर आये है. जिसमे आप अपने पास के SBI ATM (एसबीआई एटीएम) में जाकर अपने SBI ATM Card जा उपयोग करके Balance of Sbi Account को जान सकते है.
इसमें आपके रजिस्ट र्ड मोबाइल पर एक मेसेज भेजकर आपको भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस की जानकारी दी जाती है. ये सुविधा सुरक्षा की दृष्टी से भी काफी ठीक है. इसमें जब आपका SBI ATM Card का उपयोग करके कोई आपके अकाउंट से पैसे निकलने का प्रयास करता है. तब भी आपको मेसेज भेजकर जानकारी मिल जाती है की कोई व्यक्ति आपके मर्जी के विरुद्ध ट्रांजेक्शसन कर रहा है.
How to Check Sbi Account Balance by Mobile बैंकिंग से भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना
SBI की मोबाइल बैंकिंग सुविधा के क्या कहने है. ये एक अच्छी फेसिलिटी भारतीय स्टेट बैंक खाता धारक के लिए बैंक शुरू की है. यदि आपके सेविंग अकाउंट में मोबाइल बैंकिंग सुविधा एक्टिव हैं. इस समय आपको SBI खाता का बैलेंस चेक करना काफी आसान होने वाला है.
How to Check Sbi Account Balance |
SBI Online Banking की तरह ही SBI Mobile Banking में भी User ID और Password याने M-Pin होता है. जिसके माध्यम से आप इसमें सफलतापूर्वक लॉग-इन कर सकते है. उसके बाद Main Menu में “Inquiry Sevices” में जाना है. फिर “इंक्वा यरी सर्विसेज” के अन्दर “Balance Inquiry” में जाने के बाद अपना M-Pin डाले और फिर “Menu” बटन प्रेस करके ‘कन्फ र्म’ पर क्लीक करे. उसके बाद आपको भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस ज्ञात हो जायेगा.
Sbi Account Balance Check by Missed Call Number – भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस मिस्ड कॉल
ऊपर बताये गए तरीको में सबसे सरल Sbi Account Balance Check Number ये सबसे सरल तरीका है. जिससे आप अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस Missed Call से चेक कर सकते है.
Sbi Account Balance Check by Missed Call Number |
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको निचे बताये अनुसार रजिस्ट्रे शन करवाना पड़ेगा. इस सुविधा के रजिस्ट्रे शन के लिए REG<space> लिखकर आपका Account Number डालना होगा. उसके बाद इस नंबर 09223488888 पर मेसेज भेज देना होगा. इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रे शन के पक्के होने का (Registration Confirmation) मेसेज आयेगा. निचे इमेज में देखिये.
Sbi Account Balance Check Number |
बस इसके बाद आप अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस आसानी से सिर्फ एक Missed Call के जरिये कर सकते है. ये मिस्ड काल आपको 09223766666 नंबर पर करना होगा. इसके बाद आपको एक मेसेज आपके उसी नंबर पर आपके भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
उसी प्रकार मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको 09223666666 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना पड़ेगा. भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस के मिनी स्टेटमेंट की जानकरी आपको उसी मोबाइल पर टेक्स्ट मेसेज के द्वारा मिल जाएगी.
हमारे सबसे बेतरीन आर्टिकल जरुर पढ़े
👇👇👇
Hindi Mein Kya Kahate Hain – Interesting Questions-मीनिंग इन हिंदी
Police Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain – बिलकुल सरल जवाब
Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
Sms से भारतीय स्टेट बैंक खाता चेक – Sbi Account Balance by Sms
Missed Call के बाद एक और बेहतर तरीका है Sbi Account Balance Through Sms इस तरीके के द्वारा आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना सबसे जल्द गति से हो जायेगा.
इसके लिए भी REG<space> लिखकर आपका Account Number डालकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी पड़ेगी.
How to Check Sbi Account Balance Through Sms |
उसके बाद Sbi Account Balance Checking के लिए “BAL” लिखकर 09223766666 इस नंबर पर SMS करना होगा.
वैसे ही SBI Mini Statement भी SMS भेजकर ही प्राप्त कर सकते है. Mini Statement के लिए “MSTMT” लिखकर 09223866666 इस नंबर पर SMS करना होगा.
How to Check Sbi Account Balance Through Sms |
SBI Credit Card धारक के लिए SMS से खाता का बैलेंस चेक करना – SBI Credit Card Balance Enquiry
यदि आप SBI Credit Card धारक हो तो आपको निचे इमेज में बताये अनुसार 5676791 इस नंबर पर SMS भेजकर Balance in Sbi Account को देख सकते है.
उदा. Balance Enquiry के लिए “BAL XXXX” इसका उपयोग कर सकते है. बाकि के लिए निचे इमेज देख सकते है.
How to Check My Sbi Account Balance |
ये एक अच्छी सुविधा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने खाता धारक को दी है. सबसे अच्छी बात ये है की इन दोनों ही सुविधा याने Missed Call और SMS का कोई भी चार्ज एसबीआई नहीं वसूलता है. केवल एटीएम सर्विस के लिए ही सालाना चार्ज लिया जाता है.
Branch में जाकर भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना – Check Sbi Account Balance At Branch
अब आते है Check Sbi Account Balance के सबसे पुराने लेकिन कारगर तरीके पर जिसमे कोई भी गलतफहमी किसी को नहीं होने वाली है. इसके बारे में किसी को ज्यादा जानकारी बताने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है. ये तरीका है नजदीकी SBI Branch में जाकर भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना इस तरीके का कोई तोड़ नहीं है.
हालाकी ये सबसे बोरिंग तरीका है और काफी Time Consuming है. फिर भी आज हमारे देश के बहुत से बुजुर्ग इसी तरीके को अपनाते है. जो उनकी सोशल प्रेसेंस को भी दर्शाता है.
क्योकि जब हम जाकर बैंक की लाइन में लगकर PassBook को इंट्री करवाते है तो हमे एक समाधान का अनुभव होता है.
Conclusion :-
हमारे भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना के बारे में इस पोस्ट में आपको एक बात तो जरुर ही समझ में आयी होगी की Sbi Account Balance Check करने के लिए ब्रांच में जाकर Sbi Account Balance Enquiry करने की कोई आवश्यकता नहीं है. बस आप Sbi Account Balance Checking Number, Sbi Account Balance Check by Missed Call Number, How to Check Sbi Account Balance by Sms, Sbi Account Balance by Mobile Banking and Online Banking के द्वारा भी किया जा सकता है.
अब आपकी बारी है. इस प्रश्न को आप अपने मित्रो और परिजनों पूछिए देखिये वे लोग इसके बारे में क्या बोलते हैं. …..इसके बारे में कमेंट जरुर करे. धन्यवाद……!