यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai – सटीक जानकारी

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai – यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – समझे और जाने

 

आज के लेख में आपको यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है (Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai) वैसे ही Yorker Ball Kaise Dalte Hain इस प्रकार के Yorker Ball (यॉर्कर बॉल) से जुड़े सवालों के सार्थक जवाब आपके सामने रखने वाले है. 

 

यॉर्कर-बॉल-कैसे-डाला-जाता-है
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

 

वैसे ही यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है इसी के साथ आपके विभिन्न सवाल जैसे यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं, यॉर्कर बॉल कैसे करें, यॉर्कर बॉल कैसे डालना है, यॉर्कर बॉल कैसे फेंके जाती है इनके भी जवाब आपके सामने रखेंगे.

 

वर्तमान क्रिकेट में यॉर्कर बॉल (Yorker Ball) का उपयोग काफी ज्यादा मात्र में किया जाने लगा है. क्योकि जिस प्रकार से गेंदबाजो की धुलाई बल्लेबाजो के द्वारा की जा रही है. उनके पास बाउंसर बॉल, स्लोवर बॉल और यॉर्कर बॉल इन तिन बॉल के अलावा कोई भी विकल्प नहीं बच जाता है.

 

इसीलिए आपको बता दे की, यॉर्कर बॉल के बारे में सबसे प्रचलित सवाल यही है यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है ? या फिर Yorker Ball Kaise Dalte Hain?

 

इसके आलावा भी विभिन्न सवाल जरुर है जिनमे,

 

1. यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है

2. यॉर्कर बॉल कैसे करते हैं

3. यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं

4. यॉर्कर बॉल कैसे खेलते हैं

5. यॉर्कर बॉल कैसे डालना है

6. Jasprit Bumrah यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

7. यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है गूगल

8. यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है बताइए

 

आज Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai इस लेख में प्रस्तावना की ओर आगे बढ़ते है और अपने इस लेख की शुरुवात करते है.

 

Yorker Ball Kaise Dalte Hain – Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai in Hindi – प्रस्तावना

 

क्रिकेट में कई तरह की गेंदे होती हैं. जैसे कि Bouncer, Yorker, Slower, Out Swinger और In Swinger, Length, Slow Bouncer, Cutter आदि. इनमें से ही एक गेंद है Yorker Ball (यॉर्कर बॉल) जिसे दुनिया के प्रत्येक बैट्समैन को खेलने में कठिनाइयां जरूर होती हैं.

 

तो आइए दोस्तो इस लेख में अब हम आपको यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है इससे जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताएँगे.

 

yorker-ball-kaise-dala-jata-hai
Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है, यॉर्कर बॉल कैसे करें, यॉर्कर बॉल गृप कैसे की जाती है और यॉर्कर बॉल कैसे करते हैं यदि इन सभी सवालों ने आपको भी परेशान करके रखा है. और आप इन सभी सवालों के जवाब खोज रहे है. 

 

तो फिर आप बिलकुल सही जगह पर आये हो…! आज हम आपको इन सवालों के जवाब देंगे. इस जवाब को पाकर आप अपनी Yorker Ball फेकने की स्किल को जरुर सुधार पाएंगे 

 

Table of Content – विषय तालिका

  • What is a Yorker Ball (यॉर्कर बॉल) – यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं ?
  • यॉर्कर बॉल के प्रकार – Types of Yorker Ball
  • यॉर्कर बॉल से जुडी ऐतिहासिक बाते – Historical Stories of Yorker Ball
  • यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – कितने तरीके से फेकी जाती है ?
  • Yorker Ball Kaise Dalte Hain – विकेट मिलने के क्या चांस बनते हैं
  • यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai – संक्षिप्त जानकारी
  • Yorker Ball Kaise Dalte Hain – यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है – विस्तृत जानकारी
  • Jasprit Bumrah यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – यॉर्कर और बुमराह के बारे में
  • Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai – यॉर्कर बॉल कैसे करते हैं – विशेष जानकारी
  • यॉर्कर बॉल कैसे खेलते हैं – Yorker Ball कैसे खेला जाता है?
  • यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है और किन बातों का ध्यान रखा जाता है?
  • यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है और बाउंसर बॉल को कैसे डाला जाता है?
  • बाउंसर बॉल और यॉर्कर बॉल में क्या अंतर होता है?
  • यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – Yorker Ball Kaise Dalte Hain – YouTube की जानकारी
  • Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai FAQ – Yorker Ball के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

 

जल्दी से शुरू करते है…..!👇👀👇

 

What is a Yorker Ball (यॉर्कर बॉल) – यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं ?

 

आज का हमारा विषय यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? यह है किन्तु सबसे पहले हमे यॉर्कर बॉल (Yorker Ball) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करनी होगी. इस विभाग में यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं इस बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

यॉर्कर-बॉल-किसे-कहते-हैं
यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं

 

क्रिकेट बॉलिंग में यॉर्कर बॉल पूर्ण लंबाई वाली गेंद होती है और गेंदबाज जब बॉल करता है तब बल्लेबाज के पैरों और उसके बल्ले के एकदम माध्य में इस बॉल को पिचिंग करवाना होता है. यदि ऐसी बालिंग करने में गेंदबाज सफल हो जाता है तो यह एक परफेक्ट Yorker Ball मानी जाती है.

 

इससे भी सरल भाषा में समझते है Yorker Ball क्या है

 

इसे इस प्रकार भी समझ जा सकता है की, गेंदबाज जब किसी भी बल्लेबाज के बल्ले और जूते के मध्य में टिप्पा डालकर उसे बिट करता है तो Yorker Ball कहा जाता है. इस समय बल्लेबाज “क्लीन बोल्ड” हो जाता है.

Yorker Ball को समझने में सहायक पॉइंट्स:-

 

1. यॉर्कर बॉल क्रीज पे या उसके 2 इंच के इर्दगिर्द टप्पा खाती है.

2. Yorker Ball बल्लेबाज के इतने पास होने के कारण उसे रन बनाने में कठिनाइ होती है.

3. यदि यॉर्कर बॉल सटीक पड़ जाती है तो बैट्समैन को “क्लीन बोल्ड” होने से कोई नहीं रोक सकता है.

 

यॉर्कर बॉल के प्रकार – Types of Yorker Ball

 

उपरोक्त सेक्शन में हमारे द्वारा समझा गया की, यॉर्कर बॉल क्या है? आगे हम जानेंगे की, यॉर्कर बॉल के इतने प्रकार है अर्थात कितने प्रकार की Yorker Ball डाली जा सकती है.

 

  • स्लो यॉर्कर
  • टो क्रशिंग यॉर्कर
  • वाइड यॉर्कर
  • स्विंगिंग यॉर्कर
  • आउट स्विंगिंग यॉर्कर
  • फ़ास्ट यॉर्कर
  • फ़ास्ट इनस्विंग यॉर्कर

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

What Is Shilajit – शिलाजीत क्या है [Original Shilajit – Pure Shilajit ] Shilajit Meaning – सटीक जानकारी

शिलाजीत कैप्सूल खाने के फायदे – शिलाजीत कैप्सूल खाने का तरीका – Patanjali Shilajit Capsule सटीक जानकारी

शिलाजीत के फायदे हिंदी – Shilajit Ke Fayde – शिलाजीत के फायदे और नुकसान – सटीक जानकारी

यॉर्कर बॉल से जुडी ऐतिहासिक बाते – Historical Stories of Yorker Ball

 

यदि हम यॉर्कर बॉल से जुडी ऐतिहासिक बातों पर नजर डाले तो निचे हम Yorker Ball के 1877 से लेकर वर्तमान यॉर्कर बॉल का इतिहास के बारे में कुछ मुद्दों के आधार पर जानते है.

 

1. ऐतिहासिक दृष्टी से देखे तो क्रिकेट का खेल भले ही आधुनिक हो गया हो किन्तु Yorker Ball (यॉर्कर बॉल) को खेलना बल्लेबाजों के लिए उतना ही मुस्किल है.

 

2. आज से करीब 100 साल पहले यॉर्कर बॉल जितनी लाभकारी सिद्ध होती थी, वर्तमान आधुनिक क्रिकेट जगत में उतनी ही लाभकारी प्रतीत होती है. अर्थात इसका महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

 

3. यॉर्कर बॉल (Yorker Ball) को बालिंग का राजा भी कहा जाता है, यह कहावत किसी भी प्रकार से गलत नहीं है.

 

यॉर्कर-बॉल-कैसे-डाली-जाती-है
यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है

4. 19वीं सदी में सर्वप्रथम यॉर्कर बॉल का उपयोग किया गया और टॉम एम्मेत्तो जो इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाडी उनके द्वारा यह बॉल Yorker Ball डाली गयी थी.

 

5. अंग्रेजी भाषा से लिया गया “यौरक” शब्द से इस बॉल को “यॉर्कर” के नाम से दिया गया और पहचाना गया.

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – कितने तरीके से फेकी जाती है ?

 

आगे हमारे द्वारा यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? इस सवाल के जवाब की ओर बढ़ते हुए कितने तरीके से यॉर्कर बॉल फेकी जाती है ? इस बारे में जान लेते है.

 

आपको बता दे की, Yorker Ball तिन प्रकार से फेंकी जा सकती है :-

 

Yorker Ball के तिन प्रकार
• बिलकुल सीधी स्टंप पर
• स्टंप से 1 फुट दूर
• स्टंप से 2 फुट दूर

 

Yorker Ball डालने से पहले गेंदबाज़ के लिए एक मुख्य टिप्स ये है की,

किस बल्लेबाज़ को कौनसी —-यॉर्कर बॉल डालनी है इसका फैसला उसके खेलने के तरीके के आधार पर ही निश्चित किया जाना चाहिए ताकि आपको उसे आउट करने में सफलता मिले.

1. Yorker Ball एक फुल लेंथ बॉल होती है जो बिना टिप्पा खाए हवा में सफर तय करते हुए सीधे बल्लेबाज़ के पैरों के पास जाकर टिप्पा खाती है.

 

2. परफेक्ट यॉर्कर गेंद वो होती है जो बल्लेबाज़ के जूतों व बैट के बीच टिप्पा खाती है सीधा स्टंप पर जाकर लग जाती है.

 

Yorker Ball Kaise Dalte Hain – विकेट मिलने के क्या चांस बनते हैं

 

आगे हम जानेंगे की, Yorker Ball पर गेंदबाज को विकेट मिलने के कितने प्रतिशत चांस बनते हैं. इस बात को निचे कुछ पॉइंट्स के आधार पर समझते है.

 

1. जब भी आप गेंदबाजी करे और सही ढंग से “मिडल स्टंप” को निशाना बनाकर यदि “यॉर्कर बॉल” डाली जाए तब आपको विकेट लेने से कोई नहीं रोक सकता है इस प्रकार की Yorker Ball पर 99 प्रतिशत विकेट मिलने का चांस होता हैं.

 

2. यॉर्कर बॉल पर विकेट लेने के लिए अपनी बालिंग पर नियंत्रण रखना बेहद जरुरी होता है. क्योकि Yorker Ball पर नियंत्रण न होने पर बल्लेबाज उसे फुलटॉस बनाकर सीमारेखा के बाहर भेज देता है.

 

3. किसी भी नए गेंदबाज के लिए यॉर्कर बॉल पर नियंत्रण और सटीकता लाना काफी मुश्किल होता है. किन्तु नियमित अभ्यास करने यह कुशलता प्राप्त की जा सकती है‌.

 

यॉर्कर-बॉल-कैसे-डाला-जाता-है
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

 

4. यह सटीकता आने के बाद बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपनी Yorker Ball से परेशान कर सकते है.

 

5. आपके लिए यह भी जानना आवश्यक है की, Yorker Ball में सटीकता लाना काफी मुश्किल है जिसमे विश्व प्रसिद्ध यॉर्कर गेंदबाज़ भी पूरी तरह सफलता नहीं प्राप्त कर सके है इसीलिए कभी कभी उन्हें रन देकर उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai – संक्षिप्त जानकारी

 

Yorker Ball से जुडी उपरोक्त जानकारी प्राप्त करने के बाद हम अपने लेख के सबसे महत्वपूर्ण सवाल यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? (Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai) इसके जवाब की ओर आगे बढ़ रहे है.

 

इस सेक्शन में आपको Yorker Ball Kaise Dalte Hain इसका संक्षिप्त जवाब बताएँगे. जिसमे Yorker Ball को डालने के लिए 5 स्टेप्स को आपको सबसे पहले सीखना होगा उसके बाद आप यॉर्कर बॉल डाल सकते है.

 

1. यॉर्कर बॉल ग्रिप, 2. स्मूथ रन अप, 3. बॉल को फुल रखें, 4. बॉल रिलीज़ पॉइंट, 5. रिस्ट वर्क

 

उपरोक्त 5 स्टेप्स को सिख कर बड़ी आसानी से यॉर्कर बॉल डाली जाती सकती है.

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है इसे कुछ इस प्रकार से समझ सकते है.

यॉर्कर बॉल डालने के लिए बॉल को अपने दोनों उंगलियों का ग्रिप (अर्थात इंग्लिश के अक्षर V की तरह) बनाने के साथ स्मूथ रन अप के साथ बॉल सही रिलीज़ पॉइंट पर छोड़कर बॉल को फुल लेंथ डिलीवर की रूप में हथेली और कलाई की ताकत लगाते हुए बैट्समैन के पैरो और बैट के बीचे में फेकना है. इसमें विशेष बात ये है की बोलर की गति भी मायने रखती है. 

 

Yorker Ball Kaise Dalte Hain – यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है – विस्तृत जानकारी

 

आगे हम इस ब्लॉग में Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai इस बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करेंगे. जिसमे विभिन्न पहलुओ के आधार पर यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे. तो आइये निचे चर्चा को आगे बढ़ाते है.

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – क्रिकेट किस बॉल से हो रहा है?

 

जब हम यह बात जानने की कोशिश करते है की, Yorker Ball Kaise Dalte Hain? तब हमें इस बात को सर्वप्रथम स्पष्ट करना होगा की क्रिकेट किस बॉल से खेला जा रहा है? क्या क्रिकेट टेनिस बॉल से खेला जा रहा है या फिर लेदर बॉल से खेला जा रहा है.

 

उसके आधार पर ही कोई कोच आपको उस बारे में जानकारी दे पायेगा. क्योकि बॉल के आधार पर थोड़ी बहुत तकनिकी रूप से भिन्नताए इसमें देखि जा सकती है. जिनके बारे में हम निचे जानेंगे.

 

टेनिस बॉल से यॉर्कर बॉल कैसे डालते हैं जानिए

 

यदि क्रिकेट टेनिस बॉल, रबरी बॉल या फिर प्लास्टिक बॉल से हो रहा है तो इसमें यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है? इसके बारे में बता पाना कुछ मुश्किल होगा क्योकि, इस बाल्स में ग्रिप नहीं होता है. पूरी तरफ से यह बोल्स सपाट ही होती है.

 

टेनिस बॉल जैसे किसी बॉल से जब Yorker Ball डालने की बात हो तो इस बारे में आपके लिए Cricket With Vishal इस YouTube Channel का विडियो टुटोरिअल लेकर है जिसमे आपको बखूबी अच्छे से इस बारे में जानकारी बताई गयी है.👇👀👇

 

 

लेदर बॉल से यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है जानिए

 

आगे हम इस जानेंगे की, लेदर बॉल से यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? इंटरनेशनल क्रिकेट इसी लेदर बॉल से खेला जाता है. निचे हम उसी बारे में जानकारी हासिल करेंगे.

 

आपको बता दे की, Yorker Ball डालने के लिए बॉलर को बॉल को उसकी सीम से पकड़ कर या फिर क्रॉस सीम से पकड़कर बैट्समैन के पैरों और बैट के बिच में निशाना लगाकर सटीक मिडिल स्टंप में फेंकना होता है. इस प्रकार से बैट्समैन “क्लीन बोल्ड” होने की पूरी संभावना होती है. इसे ही “यॉर्कर बॉल” कहते है.

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है इसे समझने के लिए आपको कुछ मुद्दों को समझना होगा. जो आपको निचे बता रहे है.

 

1. सबसे सटीक Yorker Ball कैसे डालें इसके लिए आपको यॉर्कर बॉल की तकनीक को समझना होगा.

 

2. यॉर्कर बॉल और शॉट पिच बॉल दोनों की तकनीक एक दुसरे से बिलकुल भिन्न-भिन्न है. शॉट पिच बॉल के लिए बॉल को देर से छोड़ना होता है वैसे ही यॉर्कर बॉल के लिए आपको बॉल को जल्दी छोड़ना होता है.

 

yorker-ball-kaise-dala-jata-hai
Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

 

3. इसका मतलब यह की, जब बॉलिंग डाल रहे हो और हाथ आपके सर के ऊपर से 35-40° आ जाए तो उसी समय बॉल को छोड़ दीजिये. यदि देर से छोड़ेंगे तो ओवर पिच बॉल या हल्की शॉट ऑफ़ लेंथ बॉल पड़ेगी. इसलिए “रिलीज़ पॉइंट” Yorker Ball डालते समय काफी महत्व होता है.

 

4. वैसे ही विशेष ध्यान देंने वाली बात यह की, यदि बॉल को 35-40 डिग्री की बजाए उससे जल्दी छोड़ देते हैं तो फिर फुलटॉस बॉल पड़ेगी. इसलिए यॉर्कर गेंद (Yorker Ball) में महारत हासिल करने के लिए नियमित प्रैक्टिस आवश्यक है.

 

5. लूप बनाकर बालिंग करना :– लूप बॉलिंग भी रिलीज़ पॉइंट पर निर्भर होती है यदि आप 30-35 डिग्री से गेंद छोड़ने में कामयाब हुए तो यह गेंद एक लूप बना सकती है. लूप बॉल बल्लेबाज को उसके आई साइट के ऊपर से आने की वजह से देरी से दिखाई देती है. जिससे बैटिंग में परेशानी निर्माण होती है.

 

6. Yorker Ball करते समय इस बात का विशेष ध्यान रहे की, फुलटॉस बॉल न पड़े. इसीलिए जब तक आपकी यॉर्कर बॉल परफेक्ट न हो जाये तब तक उसे मैच में ना अजमाए.

 

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

महिला की कितनी उम्र तक सम्बन्ध बनाने की इच्छा होती हैं – सटीक जानकारी

प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए [गर्भावस्था और संभोग] – सटीक जानकारी

शीघ्र स्खलन के आयुर्वेदिक दवा Himalaya – शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा – विशेष जानकारी

Jasprit Bumrah यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – यॉर्कर और बुमराह के बारे में

 

आगे आपको Yorker Ball Kaise Dalte Hain? इस लेख के विशेष सेक्शन Jasprit Bumrah यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है इसमें लेकर चलते है. यहाँ पर वर्तमान में क्रिकेट जगत के सितारे Jasprit Bumrah और उनकी Yorker Ball के बारे में जानकारी देंगे और जानेंगे की उनकी यॉर्कर बॉल की क्या विशेषताए है और आप भी कैसे उसी प्रकार से यॉर्कर बॉल कर सकते है.

 

1. Jasprit Bumrah की यॉर्कर बोलिंग के बारे में टिप्स:–

 

वर्तमान क्रिकेट जगत में शायद ही Jasprit Bumrah की तरह कोई परफेक्ट यॉर्कर डाल सकता है. बॉल नयी हो या पुरानी हो, मैच का कोई भी समय हो, अगली टीम की स्थिति कुछ भी हो. अपने मन यॉर्कर बॉल डाल देने वाले जीनियस गेंदबाज़ Jasprit Bumrah कैसे इतनी सटीक “यॉर्कर बॉल” फेंक पाते हैं. इस बारे में जान लेते है.

 

2. Jasprit Bumrah का बॉलिंग एक्शन भी है सहायक :–

 

Jasprit Bumrah एक ओपन चेस्टेड का बॉलिंग एक्शन वाले गेंदबाज़ हैं उनका यही Bowling Action उनके Yorker Ball के सटीकता को बढाता है.

 

3. Jasprit Bumrah का बॉलिंग आर्म :–

 

Bumrah का बॉलिंग आर्म उनके कान के काफी नज़दीक से होकर निकलता है जो उनकी यॉर्कर बॉल को सही दिशा देकर उसकी स्पीड को बढ़ता है.

 

jasprit-bumrah-यॉर्कर-बॉल-कैसे-डाला-जाता-है
Jasprit Bumrah यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

 

4. Jasprit Bumrah बोलिंग रनअप :–

 

Bumrah का बॉलिंग रनअप उतना लम्बा नहीं है, किन्तु काफी स्मूथ है. जिससे वो कभी अपना रनअप नहीं खोते है. अपने छोटे रनअप के होते हुए भी Jasprit सटीक और तेज़ गति से यॉर्कर डालने में सफल होते हैं.

 

5. Jasprit Bumrah की बोलिंग स्पीड :–

 

Bumrah की बॉलिंग स्पीड 140 से 145 कि.मी. प्रति घंटा है इतने कम रनअप के बाद भी इतनी तेज़ गति से गेंदबाज़ी करने के लिए उनको कंधे का अच्छा इस्तेमाल करना पड़ता है.

 

6. Jasprit Bumrah के बोलिंग एक्शन में कुछ इंजरी होने का खतरा :–

 

परन्तु Bumrah के बोलिंग एक्शन ओपन चेस्टेड होने की वजह से कमर में इंजरी होने का खतरा बना रहता है. कमर की चोट बार-बार लौटने के चांस रहते हैं और उससे बचने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज जो कमर को मज़बूती प्रदान करे वो करना चाहिए.

 

निचे आपको हमारे भारतीय क्रिकेट जगत में “यॉर्कर बॉल” के हीरो माने जाने वाले Jaspirit Bumrah और पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी का तुलनात्मक विडियो आपको Just Sports इस YouTube Channel की सहायता से दिखाने जा रहे है. निचे आप विडियो का आनंद ले सकते है.👇👀👇

 

 

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai – यॉर्कर बॉल कैसे करते हैं – विशेष जानकारी

 

आगे इस लेख में यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? इस बारे में गहन चर्चा को आगे बढ़ाते हुए यॉर्कर बॉल कैसे करते हैं इस सेक्शन में आपको यॉर्कर बॉल ग्रिप के बारे में जानकारी देंगे.

 

Yorker फेकने के लिए Ball को Grip करना है कितना आवश्यक

 

1. Yorker फेकने के लिए बॉल बिलकुल अच्छे तरह से ग्रिप करना आवश्यक होता है. ग्रिप करने का मतलब बॉल के सिलाई के उपरी भाग को अपनी सुरुवाती दोनों उँगलियों से अच्छी तरह पकड़ना किन्तु इसमें अंग्रेजी के अक्षर वी (V) आकार में अंगुलियों को बनाकर पकड़ना होता है. वैसे ही बॉल को अंगूठे के द्वारा नीचे से सपोर्ट देकर रखना होता है. निचे इमेज में आप देख सकते है.👇👀👇

 

yorker-ball-kaise-dala-jata-hai
Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

 

2. Yorker फेकने के लिए जब हम बॉल को ग्रिप करेंगे तब बॉल आपकी हथेली को टच ना हो इस बात का ध्यान रखे.

 

3. अच्छी तरह से जब बॉल ग्रिप हो जाये तो बल्लेबाज़ के पैरों पर निशाना लगाकर रनअप की ओर बढे.

 

4. रन अप लेते वक्त इस बात का ध्यान जरुर रखे की, रनअप की सुरुवात में चार से पांच कदम हलके हलके ही दौड़ें और अंतिम तिन से चार कदमों में पूरी ताकत लगा दीजिये.

 

5. अपनी यार्कर बॉल को सटीक बनाने के लिए बल्लेबाज़ के जूतों और बैट के मध्य में बॉल फेंकने की कोशिश करना चाहिए.

 

6. Yorker Ball को पैनी बनाने में आपके बॉल को छोड़ने का समय और स्थान मायने रखता है जिसे रिलीज़ पॉइंट कहते है. आपके एक्शन में जब हाथ सर के ऊपर से 35 से 40 डिग्री तक आ जाये तब बॉल को छोड़ दीजिये.

 

7. बॉल को जैसे ही छोड़े उसी के साथ अपनी हथेली के झटकें से बॉल की गति को तेजी दीजिये.

 

8. अपनी हथेली के झटके के साथ ही कंधो का जोर भी लगाना है, जिससे आपकी —यॉर्कर बॉल को और गति मिलेगी.

 

यॉर्कर बॉल कैसे खेलते हैं – Yorker Ball कैसे खेला जाता है?

 

अभी तक हमारे द्वारा बात की गयी की, Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai और यॉर्कर बॉल कैसे करते हैं इस प्रकार के सवालों के बारे में परन्तु जब हम आपको Yorker Ball Kaise Dalte Hain इस बारे में जानकारी दे सकते है तो फिर उसी के साथ यॉर्कर बॉल कैसे खेलते हैं? इस बारे में जानकारी को क्यों छोड़ा जाये.

 

Yorker Ball Kaise Khele इस बारे में निम्न मुद्दों के आधार पर समझाते है.

 

1. यॉर्कर बॉल को खेलते समय बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर खेलते हुए कभी क्रॉस नहीं जाना है.

 

2. फ्रंट फुट पर खेलते हुए कभी क्रॉस नहीं जाये इसके लिए अपने बैटिंग स्टान्स में को हल्का सा ओपन चेस्टेड कर दीजिये.

 

यॉर्कर-बॉल-कैसे-खेलते-हैं
यॉर्कर बॉल कैसे खेलते हैं

 

3. बल्लेबाज को यॉर्कर बॉल को खेलते समय सीधे बैट से खेलना है यदि आप क्रॉस बैट से खेलते है तो आप अपनी विकेट गवा बैठेंगे.

 

4. यॉर्कर बॉल का अंदेशा होने पर पहले से ही फ्रंट फुट पर ना खेले.

 

5. Yorker Ball को ताकत से मारने की बजाये केवल ब्लॉक या पंच करना ही समजदारी भरी क्रिकेट है.

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है और किन बातों का ध्यान रखा जाता है?

 

हमारे द्वारा उपरोक्त सभी विभागों में यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? इस बारे में पूर्णत ज्ञान आपको दिया गया है. वैसे ही किस भी कार्य को करते हुए हमें कुछ न कुछ बातो का ध्यान रखना होता है. उसी प्रकार से आपको Yorker Ball डालते समय किन बातो को ध्यान में रखना है उस बारे में निचे जानेंगे.

 

Yorker Ball डालते वक्त बालर को बैट्समैन के पैरो की हलचल (Footwork) और स्टंपस को ध्यान में रखकर सम्पूर्ण जोर लगाकर हथेली और उंगलियों की सहायता से शोर्ट किन्तु सटीक रनऔ के साथ यॉर्कर बॉल डालने का अभ्यास करना चाहिए.

 

किसी भी बालर को हरदिन Yorker Ball डालने की प्रक्टिस जरुर करनी चाहिए और प्रेक्टिस करते समय उसने चीजो को अच्छे ढंग से समजकर दिमाग में सुनिश्चित कर लेना चाहिए की वह यार्कर बॉल डालकर बैट्समैन को आउट करने वाला हु.

 

इसी प्रकार से Yorker Ball को डालते समय इन बातो का ध्यान रखना चाहिए.

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है और बाउंसर बॉल को कैसे डाला जाता है – विशेष जानकारी

 

आज का लेख ही Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai इस बारे में है और ऊपर हमने इस बारे में काफी विस्तृत चर्चा की है. किन्तु विशेष जानकारी के रूप में बाउंसर बॉल को कैसे डाला जाता है? इसकी जानकारी देने जा रहे है.

 

अपने बोल्लिंग एक्शन में Yorker Ball फेकते समय बॉल को जल्दी से छोड़ना करना होता है किन्तु बाउंसर या शॉट पिच बॉल फेकने के लिए 45-50 डिग्री पर बॉल को छोड़ना होता है.
सटीक और जबरदस्त शॉट पिच बॉल डालने के लिए मज़बूत कलाई और ताकतवर कंधो की आवश्यकता होगी.

 

इसलिए शॉर्टपिच बॉल या बाउंसर बॉल पर महारत पाने के लिए कलाही और कंधो का व्यायाम नियमित होना चाहिए.

 

बाउंसर बॉल और यॉर्कर बॉल में क्या अंतर होता है ?

 

आगे इस लेख में आपको बाउंसर बॉल और यॉर्कर बॉल में अंतर निचे टेबल के आधार पर बताया जा रहा है. 👇👀👇

 

यॉर्कर बॉल लम्बी गेंद यानि फुल लेंथ गेंद होती है वहीँ दूसरी ओर बाउंसर बॉल आधी पिच पर ज़ोर से पटकी हुई गेंद होती है
जो बिना टिप्पा खाए बल्लेबाज़ के पैरों के पास जाकर गिरती है जो बल्लेबाज़ के हेलमेट या शोल्डर के पास से तेज़ी से गुज़रती है.
विकेट मिलने की संभावना योकर बॉल में अधिक होती है विकेट मिलने की संभावना बाउंसर बॉल में बहुत कम होती है

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है – Yorker Ball Kaise Dalte Hain – YouTube की जानकारी

 

आप जानते ही है की, किसी भी सवाल का जवाब हमारे ब्लॉग में विडियो के माध्यम से दिया जाता है. तो Yorker Ball Kaise Dalte Hain इस बारे में भी आपके लिए मशहूर गेंदबाज Shoaib Akhtar इनके ऑफिसियल YouTube Channel के एक विडियो को लेकर आये है. जिसमे Shoaib के द्वारा यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? इसके गुर बताये गए है. निचे आप विडियो देख सकते है. 👇👀👇

 

 

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai FAQ – Yorker Ball के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

 

इस लेख के सबसे अंतिम पढाव के रूप में यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है? इस बारे में बार बार पूछे जाने वाले सवाल अर्थात FAQ के जवाब लेकर आये है. निचे आप यॉर्कर बॉल से जुड़े सभी FAQ अ जवाब प्राप्त कर सकते है.

 

सबसे कठिन यॉर्कर बॉल कौन सा है? (Which is the Toughest Yorker Ball?)

 

बैट्समैन को खेलने की दृष्टी से तेज “इन स्विंगिंग यॉर्कर” (In Swing Yorker) को सबसे ज्यादा कठिन Yorker Ball माना गया है. इसमें बैट्समैन के पैरो और बैट के बिच में सटीक निशाना लगाकर तेज इन “स्विंगिंग यॉर्कर” डाला जाता है.

 

किस गेंदबाज के लिए यॉर्कर ज़्यादा कारगर साबित होती है?

 

यॉर्कर बॉल तेज़ गेंदबाज़ो के लिए ही सबसे ज्यादा कारगर साबित होती है. कुछ स्पिन बॉलर भी Yorker Ball का उपयोग करते हैं. किन्तु फास्टर बॉलर की फ़ास्ट बॉल को खेलना या फिर रन बनाना बैट्समैन के लिए काफी मुश्किल साबित होता है.

 

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है ?

 

Yorker Ball डालने के लिए गेंदबाज को बॉल क्रॉस सीम (Cross-Seam) या फिर सीम (Seam) से ही पकड़ कर बैट्समैन के पैरों और बैट का निशाना लेकर फेंकना होता है. उसी प्रकार से इस बॉल में गति हो तो सोने पर सुहागा है.

 

यॉर्कर बॉल डालने के लिए आप गेंद कैसे पकड़े?

 

Yorker Ball डालते समय दो उंगलियों का ग्रिप (दो उँगलियों को V आकार में रखना) बनाकर और अंगूठे के सहारे से गेंद पकड़ना है. इस प्रकार की पकड़ से बॉल पर आपका नियंत्रण और रफ्तार भी बढती जाएगी.

 

यॉर्कर बॉल डालने के लिए सबसे ज्यादा क्या जरूरी है?

 

Yorker Ball डालने के लिए एकाग्रता की अत्यंत आवश्यकता होती है. इसीलिए प्रत्येक बॉलर को एकाग्रता से, पूरी ताकत से और सही गति से यॉर्कर बॉल डालनी चाहिए.

 

यॉर्कर बॉल और बाउंसर बॉल में क्या अंतर होता है ?

 

यॉर्कर बॉल लम्बी गेंद यानि फुल लेंथ गेंद होती है और बाउंसर बॉल आधी पिच पर ज़ोर से पटकी हुई गेंद होती है. वैसे ही यॉर्कर बॉल बिना टिप्पा खाए बैट्समैन के पैरों के पास जाकर गिरती है और बाउंसर बॉल बल्लेबाज़ के हेलमेट या शोल्डर के पास से तेज़ी से निकलती है.

 

वाइड यॉर्कर कहाँ डाली जाती है?

 

“वाइड यॉर्कर बॉल” Wide Yorker Ball ऑफ स्टंपस से बिलकुल बाहर और वाइड के निशान के एकदम पास डाली जाती है. लेग साइड के पट्टे मारने वाले खिलाडी इस बॉल को नहीं खेल पाते है.

 

यॉर्कर बॉल डालने के लिए गेंद पकड़ने का तरीका बताएं?

 

Yorker Ball दो उँगलियों को V आकार में रखना होता है और अंगूठे को नीचे से सपोर्ट के तौर पर रखा जाता है. दो उँगलियों को V आकार सीम पर रखकर पकड़ना होता है. जहा से बॉल की सिलाई होती है उसे सिम कहा जाता है.

 

यॉर्कर बॉल कहाँ डाला जाता है?

 

यॉर्कर बॉल बैट्समैन के जूतों के बिलकुल नज़दीक डाला जाता है ताकि बल्लेबाज़ को हाथ खोलने का मौका ना मिले. जो बॉल बैट्समैन के जूतों और बैट के गैप के बीच बिलकुल लम्बी पड़ती है उस स्थान को “ब्लॉक होल” कहते हैं और जो यॉर्कर “BlockHole” में गिरती है उसे “Unplayable Yorker Ball” माना जाता है जिसमें अक्सर बल्लेबाज़ धराशाई हो जाते हैं.

 

Conclusion :-

 

आज का लेख यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता हैYorker Ball Kaise Dala Jata Hai – सटीक जानकारी इस शीर्षक से लिखा गया था. उसमे Yorker Ball से जुडी विभिन्न जानकारी को साझा किया गया. जिसमे Yorker Ball Kaise Dalte Hain, यॉर्कर बॉल कैसे डाली जाती है इस प्रकार के मुख्य सवालो पर प्रकाश डाला गया. वैसे ही यॉर्कर बॉल किसे कहते हैं, यॉर्कर बॉल कैसे खेलते हैं, यॉर्कर बॉल कैसे करें, Jasprit Bumrah यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है इस प्रकार के रौचक सवालो के जवाब भी आपके सामने रखे गए. आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा…..!