डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है [Cervix Opening During Pregnancy] सटीक जानकारी
आज के लेख में आपको डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है अर्थात Symptoms of Cervix Opening Before Delivery के बारे में सटीक और विश्सनीय जानकारी देंगे. क्योकि गर्भावस्था में महिलाओ को बहुत अधिक सावधानी रखनी पड़ती है. क्योकि इस समय एक छोटी सी गलती काफी महंगी पड़ सकती है. इसीलिए साथ ही बच्चेदानी का मुंह कैसे खुलता है, Symptoms of Cervix Opening During Pregnancy और बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी के कितने दिन पहले खुलने लगता इसके ऊपर भी चर्चा करेंगे.
Delivery Ke Kitane Din Pahale Bachchedaanee Ka Munh Khulata Hai – प्रस्तावना
यदि आप एक नवविवाहित महिला है या फिर आपकी शादी को कुछ ही वर्ष बीते है. उसके बाद आप अभी गर्भवती (Pregnant) है. तब आपको अपनी गर्भावस्था के समय अपनी हर एक पोजीशन पर ध्यान देना चाहिए. उसी प्रकार से हर एक छोटी से छोटी बात अपने डॉक्टर को बतानी चाहिए ताकि उसके बारे में आपके डॉक्टर को पता हो और उसका कोई उपाय उनके द्वारा आपको बताया जा सके.
वैसे ही डिलीवरी होने से पहले हर एक महिला के मन में अपनी डिलीवरी के बारे में बहुत से सवाल आते है. जिसके चलते वर्तमान में गूगल बाबा ही सभी के मालिक है. इसीलिए हम Google के बारे में के वाक्य कहते है की, “सबका मालिक Google है” कैसे ये तो चुटकुला था क्योकि हास्य भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है.
जब महिलो के द्वारा डिलीवरी और बच्चेदानी का मुंह के बारे में जो सवाल गूगल पर सबसे ज्यादा पूछा जाता है वो कुछ इस प्रकार से है “डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है” कुछ लोग इसे English में Symptoms of Cervix Opening During Pregnancy और Symptoms of Cervix Opening Before Delivery इस प्रकार से पूछ लेते है.
आज आपको बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी के कितने दिन पहले खुलने लगता इसी सवाल का बिलकुल सटीक और विश्वसनीय जवाब दिया जायेगा. इस लेख में आपको जानकारी निचे विषय तालिका के आधार पर दी जाएगी.
विषय तालिका – Table of Content
- डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है? – Cervix Opening Before Delivery
- बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी के कितने दिन पहले खुलने लगता – संक्षिप्त जवाब
- डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है – The Public Dot In के अनुसार
- बच्चेदानी का मुंह खुलने के कौन-कौन से लक्षण होते हैं? – Symptoms of Cervix Opening
- बच्चेदानी का मुंह खुलने के संकेत और लक्षण – Symptoms of Cervix Opening During Pregnancy
- बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए क्या खाना चाहिए – बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए उपाय
- बच्चेदानी को मजबूत करने के सेहतमंद आहार – बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए क्या खाना चाहिए
तो आइये हसी-ख़ुशी से शुरू करते है……!
डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है? – Cervix Opening Before Delivery
ये बार तो सभी की जानकारी में है की, किसी भी महिला को नॉर्मल डिलीवरी (normal delivery) से शिशु के जन्म के लिए बच्चेदानी का मुंह 10 सेंटीमीटर (10cm ) के लगभग खुला हुआ होना आवश्यक होता है. यदि किसी महिला के बच्चेदानी का मुंह 10 सेंटीमीटर (10 C.M. ) के लगभग नहीं खुला है तो ऐसी स्थिति में नॉर्मल डिलीवरी की सम्भावना ना के बराबर होती है.
यदि को ये पता करना है की डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है और यदि आप अभी प्रेग्नेंट है और जानना चाहते है की, बच्चेदानी का मुंह खुल रहा है या नहीं इस बारे में आज इस लेख में चर्चा करेंगे.
उसके पहले हम Symptoms of Cervix Opening Before Delivery इस बारे में बिलकुल संक्षिप्त जवाब जान लेते है.
बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी के कितने दिन पहले खुलने लगता – संक्षिप्त जवाब
जैसा की उपरोक्त आपको बताया गया की, नॉर्मल डिलीवरी के लिए Cervix अर्थात बच्चेदानी का मुंह 10 सेंमी तक खुलना आवश्यक होता है.
आपका प्रश्न :-
डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है?
उत्तर :-
किसी भी महिला के सामान्य प्रेगनेंसी में बच्चेदानी का मुंह 39 से 40 हफ्ते में थोडा-थोडा खुलना शुरू हो जाता है और अगर आपकी प्रेगनेंसी 38 या 39 हप्ते में है तब डॉक्टर आपका फिंगर टेस्ट करके बताते है कि, बच्चेदानी का मुंह खुला है या नहीं? और डिलीवरी में कितना समय है
आपकी डॉक्टर के द्वारा बताई गयी डिलीवरी की डेट के अर्थात डिलीवरी के 4 से 5 दिन पहले से बच्चेदानी का मुंह धीरे-धीरे खुलने लगता है. ये एक सामान्य प्रेगनेंसी की स्थिति में होता है. जब गर्भ में बच्चे की स्थिति ठीक ना हो तब या फिर किसी और कारण से बच्चेदानी का मुंह नहीं खुलता तब सर्जीरियन डिलीवरी करना पड़ जाता है.
प्रश्न :-
बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी के कितने दिन पहले खुलने लगता? – विशेष परिस्थिति के सन्दर्भ में
उत्तर :-
जब आपके शिशु वजन अधिक हो अर्थात आपका बच्चा ओवर वेट हो जाता है तब या फिर और कोई प्रॉब्लम होने पर 37 हफ्ते से ही बच्चेदानी का मुह खुलना शुरू हो जाता है और आपको पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द होने लगता है और Wight Discharge भी होने लगता है. तब आपको अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए किन्तु ऐसा बहुत ही कम होता है. यदि बच्चे का साइज़ और वेट ठीक है तब 39 से 40 हफ्ते तक बच्चेदानी का मुह खुलना शुरू हो जाता है
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇
शादी के लिए लड़कियों के नंबर चाहिए [2021] शादी के लिए लडकी चाहिए हिन्दू फोन नंबर जरुर मिलेगा
पीरियड मिस होने के ये आठ कारण हर महिला को जानना चाहिए – दिलचस्प जानकारी
डिलीवरी कितने दिन में होती है – महिला की डिलीवरी कितने दिन में होती है – जरुर जानिए
डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है – The Public Dot In के अनुसार
यदि आप हमारे ब्लॉग के नियमित पाठक होंगे तो आपको ये ज्ञात ही होगा की, हमारा ब्लॉग विभिन्न वेबसाइट की सलाह को भी आपके सामने रखता है तो आज आपके सवाल Bachedani Ka Muh Kab Khulta Hai इस बारे में महिलाओ के प्रेगनेंसी से जुड़े टिप्स के बारे में प्रसिद्ध वेबसाइट The Public Dot In की राय भी आपके सामने रख रहे है.
The Public Dot In के द्वारा डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह 39 से 40 हफ्ते में थोडा-थोडा खुलने लगता है ये बताया गया है. यदि महिला के प्रेगनेंसी 38 या 39 हफ्ते की है तब डॉक्टर की सलाह जरुर लेने की परामर्श भी इनके द्वारा कहा गया है.
क्योकि डॉक्टर के पास जाने के बाद ही आपको पता चलेगा की, बच्चेदानी का मुंह खुला है या नही और गर्भ में शिशु की परीस्थिति कैसी है. यदि को परेशानी हो तब आपको डॉक्टर सर्जीरियन करने की सलाह देते है.
उसी के साथ ही किसी भी महिला को नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म देने के लिए बच्चेदानी का मुंह 10 सेंटीमीटर के लगभग खुला होना आवश्यक होता है इस बारे में The Public Dot In की राय और हमारे विशेषज्ञों की राय मिलती जुलती दिखाई देती है.
बच्चेदानी का मुंह खुलने के कौन-कौन से लक्षण होते हैं? – Symptoms of Cervix Opening
बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी के कितने दिन पहले खुलने लगता इसके बाद बच्चेदानी का मुंह खुलने के कौन-कौन से लक्षण होते हैं इस बारे में भी जानकारी हासिल करना जरुरी है.
डिलीवरी से पहले या फिर डिलीवरी के टाइम पर बच्चेदानी का मुंह खुला है अथवा नहीं? इसका पता हम कैसे लगा सकते है. यदि डिलीवरी का समय आने पर बच्चेदानी का मुंह खुला है या नहीं खुला है इस बात के कौन-कौन से लक्षण होते है वो निचे जानेंगे.
बच्चेदानी का मुंह खुलने के संकेत और लक्षण – Symptoms of Cervix Opening During Pregnancy
1 . गर्भावस्था में डिलेवरी के समय बच्चेदानी का मुंह लगभग 38 हफ्ते से लेकर के 40 हफ्ते के मध्य खुलता है. डिलीवरी होने के 4 से लेकर 5 दिन पहले-पहले बच्चेदानी का मुंह थोडा थोडा खुलने लगता है. किन्तु कुछ अपवाद केसेस में किसी महिलाओं के बच्चेदानी का मुंह समय रहते नहीं खुलता है तब डॉक्टर को “सिजेरियन डिलीवरी” का सहारा लेकर बच्चे का जन्म करवाते है. वर्तमान में “सिजेरियन डिलीवरी” का प्रमाण काफी बढ़ रहा है.
2 . बच्चेदानी का मुंह खुलता है तब बहुत सारे ऐसे संकेत हमारे शरीर को मिलते है और यही संकेत नार्मल डिलीवरी के की और संकेत करते है. जिससे पता चलता है कि अब महिला के बच्चेदानी का मुंह खुलने लगा है.
3 . जब आपको ऐसा अनुभव हो की, शिशु पेट से थोड़ा नीचे आ रहा है तो यही बच्चेदानी का मुंह खुलने का संकेत होता है. कुछ विशेषज्ञ इसे प्रसव अर्थात डिलीवरी से पहले बच्चेदानी का मुंह खुलने का पहला लक्षण मानते है. महिला के पेट का ऊपरी हिस्सा बिलकुल हल्का हो जाता है जिसके महिला को पैदल चलते समय कुछ ऐसा अनुभव होता है की, बच्चा निचे गिरने ही वाला है.
4 . यदि महिला की कमर में पीठ में दर्द का और पेट के निचले हिस्से में लगातार दबाव और दर्द का अनुभव होने लगे तब समझना चाहिए की, बच्चेदानी का मुंह खुलने लगा है.
5 . गर्भवस्था (Pregnancy) के दौरान महिलाओं को पेशाब अधिक लगने की परेशानी होती है. यदि उन 38 से 40 हफ्ते के बिच में पेशाब लगने की शिकायत ज्यादा बढ़ने पर समझना चाहिए की बच्चेदानी का मुंह खुलने लगा है.
9. जब बच्चा पेट के निचले हिस्से में आ जाता है तब वो अपने सर से आपके गर्भाशय पर दबाव डालता है. उसके दबाब के करना ही बार बार पेशाब लगती है. वैसे साधारणत सम्पूर्ण गर्भावस्था में भी कुछ महिलाओ को पेशाब की समस्या होती है.
6 . यदि महिला के गुप्तांग से Wight Discharge होने लगे तो ये भी Bachedani Ka Muh खुलने का संकेत है. यह Wight Discharge सर्दी-जुकाम के समय हमारी नाक से बहने वाले द्रव्य की तरह होता है. एक बात इसमें ध्यान देने वाली है की, बच्चेदानी का मुंह खुलने के समय में ये Wight Discharge हल्का Pink हो सकता है अथवा हल्की ब्लीडिंग भी हो सकती है.
7 . किसी किसी महिला में पानी की थैली फटना भी बच्चेदानी का मुंह खुलने का संकेत हो सकता है. किन्तु इस प्रकार का संकेत डिलीवरी से कुछ समय पहले ही पता चलता है. गुप्तांग से पेशाब के समान चिपचिपा पदार्थ बच्चेदानी की थैली के फटने के चलते होता है.
8 . आपको ये जानना भी आवश्यक है की, Bachedani Ka Muh जब 1 से 2 सें.मी. तक खुले लगता है तब labour pain शुरू होने लगता है और यह जो लेबर पेन काफी तेज होता है. उसी प्रकार बच्चेदानी का मुंह 3 से 4 सें.मी. तक खुलने पर यह प्रसव का दर्द 2 से 3 मिनट में तीन बार होने लगता है. यह प्रसव का दर्द बच्चेदानी का मुंह जितना खुलता जाता है उतना ही बढता जाता है. इस परिस्थिति में हमारी आपको यदि सलाह है की आप जल्दी से जल्दी अपने डॉक्टर से जाकारी मिलकर परामर्श लेवे.
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇
अभी मेरे दिमाग में क्या चल रहा है – Answer With Facts and Reality
अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद ब्लीडिंग होती है?
पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता है – दिलचस्प जानकारी
प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए [गर्भावस्था और संभोग] – सटीक जानकारी
डिलीवरी कितने दिन में होती है – महिला की डिलीवरी कितने दिन में होती है – जरुर जानिए
बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए क्या खाना चाहिए – बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए उपाय
आपको बता दे की यदि प्रेग्नेंसी में कोई परेशानी नहीं है तब आपकी बच्चेदानी का मुंह अपने समय पर खुदबखुद खुल जायेगा. यदि किसी परेशानी के चलते आपकी बच्चेदानी का मुंह नहीं खुलता है तो आपको निचे बताये उपाय करना चाहिए जिससे आपको काफी लाभ प्राप्त होगा.
1. अपने सामर्थ्य के अनुसार पैदल चलिए.
2. कुकड़ू पोजीशन (Squat Position) में उठना और बैठना शुरू करे.
4. गरम पानी से स्नान करे और गरम चीजें सेवन करे.
5. यदि गर्भ में आपके शिशु की स्थिति सही रहती है तब आपको पैदल चलने के सहत ही एक्सरसाइज पर ध्यान ज्यादा देना चाहिए.
6. यदि जमीन पर बैठकर आप पोछा लगाती है तब इसका लाभ आपको और अधिक दिखाई देगा क्योकि प्रेगनेंसी के समय ये सबसे अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है. इसकी सलाह हमारी दादी नानी भी आपको देते नजर आ जाते है.
7. पाइनएप्पल का जूस पीने से भी लेबर पेन जल्दी आने में सहायता मिलती है.
बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए योग और ध्यान भी है सहायक – Cervix Opening
प्रतिदिन योग और ध्यान से ना केवल बच्चेदानी को दृढ़ता मिलती है बल्कि इससे बच्चेदानी की अन्य समस्याओं से भी बचा जा सकता हैं. एक 6 स्टेप्स की योगमुद्रा हम आपको निचे बता ही देते है जो आपको गर्भावस्था के समय काफी सहायक होगी.
1. सर्वप्रथम आप पद्मासन में बैठ जाएं.
2. इसके बाद अपने हाथों को जांघ व पिंडलियों के बीच से फंसाकर कोहनियों तक बाहर निकालें.
3. फिर दोनों कोहनियों को मोड़ते हुए घुटनों को ऊपर की ओर उठाएं.
4. शरीर को संतुलित रखते हुए दोनों हाथों से दोनों कान को पकड़ें.
5. शरीर का पूरा भार नितंब पर डालें और 5 मिनट तक इसी स्थिति में ठहरें.
6. फिर बाद धीरे-धीरे समान्य हो जाए.
(इस व्यायाम को करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लीजिये.)
बच्चेदानी को मजबूत करने के सेहतमंद आहार – बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए क्या खाना चाहिए
सेहतमंद और मजबूत गर्भाशय के लिए सभी पोषक तत्वों से युक्त भोजन को ग्रहण करके नियमित व्यायाम करने की आवश्यकता है. यदि आप शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं रहते और नियमित व्यायाम नहीं करते तब गर्भाशय और दूसरे प्रजनन अंगों में रक्तप्रवाह ठीक से नहीं हो पाता है.
यदि आप शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं है तो आपके गर्भाशय की मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं. इसलिए प्रतिदिन लगभग 30 मिनट तक व्यायाम अवश्य करें. जैसा की ऊपर बताया भी गया है की योगासन और ध्यान भी गर्भाशय को लचीला और शक्तिशाली बनाने के लिए सटीक उपाय है.
इसके अलावा नियमित रूप से अपने डॉक्टर से परामर्श लेते रहिये. क्योकि प्रेगनेंसी के समय की आपकी छोटी सी लापरवाही आपको भारी पढ़ सकती है. निचे आपको कुछ सेहतमंद और नियमित भोजन के बारे में बताने जा रहे है. इस डाईट का पालन आपके बच्चेदानी के सेहत के लिए आवश्यक है.
1. हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं :– अपने नियमित भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल और प्रतिदिन इसका सेवन आपकी बच्चेदानी को मजबूती प्रदान करेगा.
2. फाइबर युक्त डाइट :– अपने नियमित आहार में ज्यादा से ज्यादा फाइबर युक्त चीजें जैसे फल, ब्रोकली, ओट्स, पालक, नट्स, एवोकाडो, बीन्स, इत्यादि का सेवन करें. विशेषज्ञों के अनुसार महिलाओं को प्रतिनिद 21 ग्राम से लेकर 25 ग्राम फाइबर की आवश्यकता होती है.
3. डेयरी प्रॉडक्ट्स का सेवन :– यदि नियमित खान-पान में दही, दूध और पनीर आदि का सेवन करती है तो गर्भाशय और ओवरी दोनों को स्वस्थ रखने में सहायता मिलेगी. वैसे ही डेयरी प्रॉडक्ट्स में कैल्शियम और विटामिन भी होते है, जो गर्भाशय के फाइब्रॉयड्स को दूर करता है.
4. विटामिन “सी” से भरपूर फलों का सेवन :– यदि आपकी बच्चेदानी में कोई भी परेशनी है तो आपको विटामिन-सी युक्त फलों जैसे नींबू, संतरा, अमरूद, पपीता इत्यादि का सेवन करना चाहिए. इससे बच्चेदानी को मजबूत मिलने के साथ ही कैंसर की समस्या भी दूर होती है.
5. मछली का सेवन करे :– मछली में ”ओमेगा 3 फैटी एसिड” की प्रचुर मात्रा होती है. ”ओमेगा 3 फैटी एसिड” महिलाओं में गर्भाशय के संकुचन निर्मित करने वाले प्रोस्टाग्लैंडिंस को बढ़ने से रोकता है.
6. ग्रीन “टी” का सेवन करे :– ग्रीन “टी” एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, इसीलिए इसके सेवन से गर्भाशय मजबूती प्राप्त होती है और अन्य बहुत सी समस्याये भी दूर होती हैं.
7. बेरी का सेवन करे :– बेरी को सलाद के रूप में डाइट में शामिल करे. क्योकि इसमें “एंटीआक्सीडेंट” पाए जाते हैं जिससे ओवरी को “फ्री रेडिकल्स” से बचाने में सहायता मिलने के साथ ही यह गर्भाशय और ओवरी को कई तरह की समस्याओ से बचाता है.
8. कैस्टर ऑयल का उपयोग :– कैस्टर ऑयल में मौजूद “रिकोनोलेयिक एसिड” ओवरी में बनने वाले सिस्ट और गर्भाशय के फाइब्रोइड्स को ठीक करके शरीर के “इम्यून सिस्टम” को सुदृढ़ करता है.
9. ड्राई फ्रूट और बीज का सेवन करे :- यदि आप ड्राई फ्रूट्स और बीज का नियमित सेवन करते है तो आपके गर्भाश्य की कमजोरी दूर हो जाती है.
10. आयुर्वेद की सहायता से इलाज :– गर्भाश्य को मजबूत करने के लिए आयुर्वेद का ये नुस्खा आप अजमा सकते है. जिमसे आपको 20 धुले हुए तिल व जौ को पीसकर उसमें 40 ग्राम खांड मिलाना है. इसकी 5 ग्राम की मात्रा सुबह शहद के साथ सेवन करना है. इसके सेवन से प्रसव के समय होने वाले दर्द में भी कमी आती है.
आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇
पीरियड के कितने दिन बाद बच्चेदानी का मुंह खुला रहता है – सटीक जवाब
पीरियड मिस होने के 7 दिन बाद क्या करना चाहिए – मासिक धर्म – Menstrual Cycle In Hindi – जानिए
पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे – प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए
पीरियड आने से पहले के लक्षण [Premenstrual Symptoms In Hindi] पीरियड आने से पहले के संकेत
डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है – YouTube के अनुसार
यदि आप हमारे ब्लॉग “IndiaGappa” के नियमित पाठक होंगे तो आपको ज्ञात होगा की, इस ब्लॉग में जब भी किसी सवाल का जवाब दिया जाता है तो उसके लिए किसी भी प्रकार की शंका आपके मन में रहने का सवाल ही नहीं होता है. इसके लिए हम डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है इस बारे में विभिन्न प्लेटफार्म के मत आपके सामने रख रहे है. जिसमे YouTube की राय भी इस बारे में मायने रखती है.
इसलिए आपके लिए Mummy Baccha Care इस YouTube Channel का बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी के कितने दिन पहले खुलने लगता है इस शीर्षक से साथ उपलोड क्या गया विडियो आपके लिए लेकर आये है. निचे आप विडियो देख सकते है. 👇👀👇
ऊपर बताये गए विडियो को देखने के बाद आपको बच्चेदानी का मुंह कैसे खुलता है वीडियो बताइए ऐसा सर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी. फिर भी यदि आप ऊपर बताये गए विडियो से संतुष्ट नहीं है तो आपके लिए Mama and baby इस YouTube Channel का एक अन्य विडियो डिलीवरी से पहले कब और कैसे खुलता है इस शीर्षक से साथ प्रस्तुत है. ये चेन्नल श्रीमती अलका जो ग्रेटर नोएडा में रहती है वे चलती है. उनका विडियो आप निचे देख सकते है. 👇👀👇
डिलीवरी और बच्चेदानी से जुड़े कुछ अन्य दिलचस्प सवाल – Frequently Asked Questions About Cervix Opening
आज के लेख में आपके सवाल डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है? इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गयी है. परन्तु कुछ सवाल ऐसे भी है जो डिलीवरी और बच्चेदानी से जुड़े तो है पर उनका जवाब काफी संक्षिप्त में दिया जा सकता है और इसीलिए उनके बारे में विस्तृत लेख नही लिखकर इसी लेख में उन सवालो के जवाब को आपके सामने रखा जा रहा है.
तो आइये आगे डिलीवरी और बच्चेदानी से जुड़े बार बार पूछे जानेवाले दिलचस्प सवालों के जवाब जान लेते है.
1. डिलीवरी होने के संकेत क्या है ? Delivery hone ke Sanket kya hai ?
जब किसी महिला के गर्भाशय की पानी की थैली फट जाती है उस समय गुप्तांग से पेशाब की तरह पतला तरल निकलता है साथ ही साथ “लेबर पेन” शुरू हो जाता है. इस प्रकार से पानी की थैली फटना और लेबर पेन का बढ़ते ही जाना ये संकेत बच्चेदानी का मुंह खुल जाने और डिलीवरी का समय नजदीक आ जाने का होता है. आपको हमारी सवाल है की ऐसे संकेत दिखायी देने के बाद डिलीवरी कभी भी हो सकती है इसीलिए आप पल भर की भी देरी न करके अपने डॉक्टर से संपर्क करे.
2. बच्चेदानी का मुंह कैसे खुलता है? Bache Dani Ka Muh Kaise Khulta Hai?
किसी भी महिला में बच्चेदानी का मुंह प्राकृतिक रूप से सभी खुलता है और जब महिला की डिलीवरी का समय पास आ जाता है तब बच्चेदानी का मुंह भी खुल जाता है. विशेष बात ये की बच्चेदानी का मुंह खुलने के समय बच्चेदानी में मौजूद शिशु अपना सिर नीचे की तरफ कर लेता है.
3. बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए क्या खाना चाहिए?
जब महिला अपने गर्भावस्था के नौवें महीने में पहुचती है तब उसे खजूर का सेवन करना चाहिए ऐसा करने से बच्चेनदानी का मुंह खुलने में सहायता मिलती है. इसकी विधि :- तीन से चार खजूर को एक गिलास दूध में डाले और उसे उबालकर छानकर सेवन करे. उसी प्रकार से एक अन्य उपाय के रूप में आप दूध में घी डालकर भी सेवन कर सकते है.
4. बच्चेदानी का मुंह क्यों नहीं खुलता है?
बच्चेदानी का मुंह नहीं खुल पाने के पीछे बहुसे कारण कारणीभुत होते है. जिसमे वर्तमान में हमारी जीवन शैली और खानपान में विटामिन्स की कमी ये मुख्य कारण है. हमारे द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली दवाओं के साइड इफेक्ट के चलते भी बच्चेदानी का मुंह नहीं खुलता है.
5. बच्चेदानी का मुंह खुला है या नहीं कैसे पता करें?
यदि महिला की कमर में पीठ में दर्द का और पेट के निचले हिस्से में लगातार दबाव और दर्द का अनुभव होने लगे तब समझना चाहिए की, बच्चेदानी का मुंह खुलने लगा है. यदि आप इसका सटीक जवाब चाहते है तो अपने डॉक्टर से परामर्श जरुर लीजिये.
6. डिलीवरी के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए?
आपको बता दे कि, डिलीवरी के बाद और प्रेगनेंसी के बाद महिला को शरीर पूरी तरह से रिकवर होने के लिए कम से कम 40 दिनों तक आराम करना चाहिए. इन दिनों में माता को अपने और अपने आहार पर अधिक ध्यादन देना चाहिए. जिससे कमजोरी दूर होने के साथ ही स्त नों में दूध भी पर्याप्तप मात्रा में बन सके.
Disclaimer for you :- इस लेख के माध्यम से हमारा उद्देश्य केवल आपको से जानकारी देना है. हम आपको उपचार की सलाह या किसी तरह दवा के उपयोग की सलाह नहीं देते है. ये लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी को संगृहीत करके आपके लिए लिखा गया है. ये जानकारी बहुत से लोगो के लिए उनके शरीर के मुताबिक लागु हो सकती है. इस लेख में डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है इस बारे में केवल सामान्य जानकारी प्रदान की गयी है. आप किसी भी उपाय को अजमाने से पहले अपने डॉक्टर का परामर्श अवश्य लेवे. हमारा ब्लॉग IndianGappa.Com किसी भी क्षति की जिम्मेदारी नहीं लेता है.
लेकिन आपको हमारी अंतिम सलाह यही है की, Symptoms of Cervix Opening Before Delivery की अधिक जानकारी अपने स्त्री विशेषज्ञ (Gynecologist) से मिलकर ही लीजिये हैं.
Conclusion :-
आज के लेख डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है [Cervix Opening During Pregnancy] सटीक जानकारी इस शीर्षक से साथ प्रस्तुत किया गया और आपको इसमें बच्चेदानी का मुंह डिलीवरी के कितने दिन पहले खुलने लगता है इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गयी है. उसी से साथ ही बच्चेदानी का मुंह कैसे खुलता है, बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए उपाय, बच्चेदानी का मुंह खोलने के लिए क्या खाना चाहिए और बच्चेदानी का मुंह खुलने के संकेत और लक्षण इन सवालो पर भी प्रकाश डाला गया है. आपको ये लेख कैसा लगा अपने विचार कमेंट्स कर और इस लेख को जरूर शेयर करें. जिससे यह बहुमूल्य जानकारी सभी को मिल सके…! आभार !