CC In Train क्या होता हैं – What Is CC In Train – CC In Train Means जानिए

What Is CC In Train – CC In Train India – CC In Train Means In Hindi जानिए 

 

आज इस लेख में CC In Train के बारे में आपके सवाल What Is CC In Train का जवाब देंगे. जैसे की आप जानते है की, भारतीय रेलवे में बैठक व्यवस्था में जिस प्रकार से किराया लिया जाता है उसी प्रकार से सुविधा दी जाती है. CC In Train Means के बारे में आज इस लेख में बात करेंगे. उसी प्रकार CC In Train Seating Arrangement के साथ ही इस बार में विस्तृत चर्चा के रूप में Difference Between 2s And Cc In Train और Difference Between Ec And Cc In Train इस पर भी नजर डालेंगे. 

CC-in-train-what-is-CC-in-train
CC In Train What Is CC In Train

 

आगे आप Table of Content के आधार पर जानकारी प्राप्त करेंगे जो निचे बताया गया है….! 

 

Table of Content About CC In Train

 

  • What Is CC In Train In Hindi – CC In Train Means In Hindi – प्रस्तावना
  • What Is Meaning Of CC In Train – Train Mein CC Kya Hota Hai – संक्षिप्त जवाब 
  • What Is CC In Train – CC Coach In Indian Train – CC In Train Means विस्तृत जवाब
  • Second Sitting और Chair Car [CC] में क्या अंतर है (Difference Between 2s And CC In Train)
  • What Is CC In Train के बारे में Q & A Platform पर सवाल जवाब
  • Quora के अनुसार CC In Train से मतलब क्या होता है (CC In Train ka Matlab Kya Hota Hai)
  • Vokal के अनुसार CC क्या होता है ट्रेन में (CC Kya Hota Hai Train Me)
  • YouTube के मुताबिक CC In Train  का मतलब हिंदी में (What Is CC In Train)
  • CC In Train Images – CC Seat In Train Images – CC In Train Means Images

 

आइये जान लेते है…….!

 

What Is CC In Train In Hindi – CC In Train Means In Hindi – प्रस्तावना

 

What Is The Meaning Of Cc In Train इस लेख की प्रस्तावना में यही कहना चाहते है की, भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों को दी गयी सुविधाओ में CC कोच ये एक बहुत अच्छी सुविधा है. जिसके बारे में इस लेख में जानकारी देने वाले है. आखिर CC In Train Kya Hota Hai

जैसा की हमारे ब्लॉग की खासियत है की, हर सवाल का एक संक्षिप्त जवाब और उसके बाद विस्तृत जवाब होता है. तो फिर CC In Train Means In Hindi  इसमें ही क्यों पीछे रहे. आइये पहले इसके संक्षिप्त जवाब जान लेते है. 

 

What Is Meaning Of CC In Train – Train Mein CC Kya Hota Hai – संक्षिप्त जवाब

 

What Is CC In Train इस बारे में आपके पुरे कौतुहल को समाप्त करते हुए आपको बताते है की, CC का मलतब होता है Chair Car. अब आप कहेंगे की, रेलवे में Car का क्या काम है. इस बारे पर हमें हंसी नहीं आयेगी.

 

ये Car केवल नाम की कार है. CC का मतलब Chair Car बैठक व्यवस्था से है. रेलवे की बोगियों में चेयर कार (Chair Car) ये यात्रियों के बैठने की एक बैठक व्यवस्था है. इसे AC Chair Car भी कहा जाता है. 

what-is-CC-in-train
What Is CC In Train

ये एसी चेयर कार बैठक व्यवस्था एक (Air Conditioner) वातानुकूलित कोच होती है. इसमें लगातार 5 सीटें होती हैं.

 

आगे Chair Car In Train के बारे में विस्तृत जानकारी आपको निचे दी जाएगी. 

 

What Is CC In Train – CC Coach In Indian Train – CC In Train Means विस्तृत जवाब 

 

इस लेख में आपके कौतुहल से भरे सवाल What Is CC In Train ? का उपरोक्त संक्षिप्त जवाब ये आप ये तो जान ही गए है की, 

CC याने Chair Car ये ट्रेनों में यात्रियों के लिए एक बैठक व्यवस्था है. ये बैठक व्यवस्था जिन बोगियों में होती है उन्हें AC Chair Car Coach (एसी चेयर कार कोच) कहा जाता है.

 

भारतीय रेलवे की 1AC, 2AC, 3AC, Sleeper Class, 2s Class इस प्रकार की बैठक व्यवस्था में से AC Chair Car ये निचे से दुसरे पायदान पर है. 2s Class से उपर की व्यवस्था है. तरह के एसी चेयर कार कोच का उपयोग शताब्दी, गरीब रथ, और डबल डेकर ट्रेनों में किया जाता है.

 

AC Chair Car के बारे में निचे मुद्देवार जानकारी देख लेते है. 👀👇👇

 

1. AC Chair Car Coach (एसी चेयर कार कोच) जैसे की इसका नाम है. एक एयरकंडीशन्ड सीटर वाला कोच होता है. 

 

2. CC कोच में एक लाइन में केवल पांच सीटें होती हैं. जिसमे एक तरफ 3 तो दूसरी तरफ 2 सीटे होती है. 

 

3. भारतीय रेलवे के ओल्ड मॉडल के कोच में 3+3 टाइप से बैठक व्यवस्था होती थी. लेकिन ये CC कोच न्यू मॉडल पर याने 3+2 टाइप की बैठक व्यवस्था पर आधारित है.

 

4. AC Chair Car Coach दिन की यात्रा याने कम दुरी की यात्रा के लिए ही उपयुक्त होते है. जिसे हम इंटरसिटी डे यात्रा यात्रा भी कहते है. 

 

5. CC कोच की बैठक व्यवस्था Comfortable और Luxury Seat वाली है.  

 

5. ये AC Chair Car Coach जनशताब्दी, गरीब रथ, और डबल डेकर ट्रेनों में के साथ ही अब इंटरसिटी Express, तेजस Express, वन्दे भारत Express इनमे भी उपलब्ध है. 

 

6. CC कोच का किराया 2s कोच से 3 से 4 गुना ज्यादा है. 

 

7. CC कोच का में On Board Catering की सुविधा भी यात्रियों के लिए दी जाती है.  

आपके लिए अन्य आर्टिकल  

👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

Bhasha Kise Kahate Hain – परिभाषा और भेद – Bhasha Aur Boli Mein Antar

Bhasha He Kitne Prakar Hote Hain | Bhasha Ke Kitne Roop Hote Hain |Bhasha Ke Kitne Bhed Hote Hain 

भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है– “वर्ण” या “अक्षर”  या “ध्वनि” – बिलकुल सटीक जवाब

CC In Train Seating Arrangement – CC In Train बैठक व्यवस्था के बारे में जानकारी 

 

आपको CC In Train Seating Arrangement के बारे में निचे इमेज में जानकरी मिल जाएगी. इन्हें देखकर आपको CC In Train बैठक व्यवस्था को आप भली भांति समझ जाओगे. 👀👇👇

CC-in-train-seating-arrangement-1
CC In Train Seating Arrangement
CC-in-train-seating-arrangement-2
CC In Train Seating Arrangement
CC-in-train-seating-arrangement-3
CC In Train Seating Arrangement

भारतीय रेलवे की दूसरी बैठक व्यवस्था के बारे में आर्टिकल  

👇👇👇जरुर पढ़ें-👇👇👇

2s In Train क्या होता हैं? What Is 2s In Train – 2s In Train Means जानिए

SL In Train क्या होता हैंWhat Is SL In Train – SL In Train Means जानिए 

 

Second Sitting [2s] और Chair Car [CC] में क्या अंतर है (Difference Between 2s And CC In Train)

 

आगे आपको Second Sitting [2s] Second Sitting [2s] और Chair Car [CC] इन दोनों ही बैठक व्यवस्थाओ में क्या अंतर है इस बारे में मुद्देवार जानकारी देंगे. 

 

यदि आप जानना चाहते है की, Second Sitting याने 2s बैठक व्यवस्था के बारे में जानना चाहते है तो हमारे ब्लॉग के What Is 2s In Train 👈👈👈👈 इस लेख को जरुर पढ़े. 

 

अब आइये Difference Between 2s And CC In Train को जान लेते है. 

 

1. सबसे बड़ा फर्क इनके नाम में ही है एक का नाम Chair Car [CC] तो दुसरे का Second Sitting [2s] है. हिंदी में “एसी चेयर कार कोच” और सेकंड “सिटिंग कोच कहा” जाता है. 

 

2. CC कोच ये निचे से दुसरे नंबर की बैठक व्यवस्था है तो वही 2s याने सेकंड सीटिंग (Second Seating) कोच सबसे निचले वर्ग की बैठक व्यवस्था हैं. 

 

3. CC कोच AC (Air Conditioner) वाला कोच होता है और Second Seating में यात्रियों के लिए AC (Air Conditioner) सुविधा नहीं होती है. 

 

4. CC कोच में एक लाइन में केवल पांच सीटें होती हैं तो 2s कोच में एक लाइन में कुछ 6 सीट होती है.

 

5. CC कोच में कुल 78 सीटें होती हैं तो Second Seating में एक कोच में 108 सीटें होती हैं.

 

6. CC कोच यह 2s कोच के मुकाबले काफी आरामदायक होते है.

 

7. CC कोच में AC होने के कारण इसमें खिडकियों को बंद रखा जाता है. तो 2s कोच नॉन एसीसेकंड सीटिंग होने से इसे खुली खिडकियों वाला बनाया गया है. 

Difference-Between-2s-And-Cc-In-Train
Difference Between 2s And Cc In Train

8. CC कोच की सीटे Confertable और Luxury Seat होती है वही पर 2s के कोच में नार्मल कुशन वाली सीट और कुछ सीट लकड़ी की भी बनी होती है. 

 

9. CC कोच का किराया 2s कोच से 3 से 4 गुना ज्यादा है.  

 

Executive Chair Char [EC]और Chair Car [CC] में क्या अंतर है (Difference Between EC and CC In Train) 

 

1. भारतीय रेलवे में यात्रियों के बैठक व्यवस्था होने के बावजूद एक को Executive Chair Char [EC] कहा जाता है तो दूसरी को Chair Car [CC] कहा जाता है. 

 

2. CC कोच में एक लाइन में 5 सीटें ही होती हैं तो EC कोच में एक लाइन में केवल 4 सीटें ही होती हैं.

 

3. दोनों ही बैठक व्यवस्था में सुविधा के आधार पर किराये में फर्क होता है. EC कोच का किराया काफी ज्यादा होता है. 

 

Difference-Between-Ec-And-Cc-In-Train
Difference Between Ec And Cc In Train

4. CC कोच के मुकाबले EC कोच का किराया 2 गुना होता है. 

 

4. CC कोच में एक लाइन में 5 सीटें होने के कारण बिच में चलने की जगह थोड़ी कम होती है. लेकिन EC कोच में एक लाइन में केवल 4 सीटें होने के चलते इसमें काफी जगह हो जाती है. 

 

5. CC कोच पैरो के फैलाकर बैठने में काफी दिक्कत होती है वही आप यदि CC कोच में सफ़र कर रहे है तो पैरो को फैलाकर आराम से बैठ सकते है. 

 

What Is CC In Train के बारे में Q & A Platform पर सवाल जवाब

 

उपरोक्त जानकारी के आधार पर आप समझ ही गये होंगे की, CC In Train Means In Hindi क्या होता है. लेकिन फिर भी हमारे सिग्नेचर स्टाइल की तरह हम इसके बारे में भी Q & A Platform की राय भी जानना चाहेंगे. क्योकि CC In Train (सी सी इन ट्रेन)  के बारे में एक छोटी से छोटी जानकारी हम आप तक पहुचना चाहते है. तो आइये देख लेते है की, Quora और Vokal के इन दोनों Q & A Platform की What Is CC In Train के बारे में क्या राय है. 

 

Quora के अनुसार CC In Train से मतलब क्या होता है (CC In Train ka Matlab Kya Hota Hai)

 

जब हमारे द्वारा Quora  पर CC In Train Kya Hota Hai  इस बार में खोजबिन की गयी तो, हिंदी में इसका जवाब तो नहीं मिला लेकिन इंग्लिश भाषा में काफी अच्छा जवाब हमें दिखाई दिया. वो जवाब था Celastian Paul इन महाशय का, जो Factset Systems India में एक former Research Analyst है. उनका जवाब निचे आप देख सकते है. 👀👇👇

what-is-CC-in-train-Quora
What Is CC In Train

ये जवाब इंग्लिश में होने के करना हिंदी भाषियों को समझने के लिए इसका हिंदी अनुवाद करके आपके सामने रखा जा रहा है. 

 

Celastian Paul का जवाब का हिंदी अनुवाद :-

CC कोच वातानुकूलित बैठक व्यवस्था है जिसमे 2 सीट/3सीट की व्यवस्था है. 

 

आम तौर पर सेकेंड सिटिंग (2S) की तुलना में तीन गुना अधिक महंगा, एसी चेयर क्लास आमतौर पर दिन के समय शटल या ‘इंटरसिटी’ ट्रेनों (उदाहरण के लिए मुंबई-पुणे, दिल्ली-आगरा) पर पाया जाता है. एक पंक्ति में कुल पाँच सीटें हैं, तीन एक तरफ और दो गलियारे के दूसरी तरफ. केवल बैठने का कमरा प्रदान किया जाता है, किसी भी स्टैंड की अनुमति नहीं है.

आपके लिए अन्य आर्टिकल  

👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

Oppo Kaha Ki Company Hai – Oppo Company Belongs To Which Country सटीक जानकारी 

Vivo Kaha Ki Company Hai – Vivo Kis Desh Ki Company Hai सटीक जानकारी

Mobile App से ऑनलाइन लड़कियों से बात करना है? तो ऐसे करे

 

Vokal के अनुसार CC क्या होता है ट्रेन में (CC Kya Hota Hai Train Me)

 

Quora की तर्ज पर Vokal में भी CC In Train India के बारे में कुछ मिलती जुलती ही जानकारी बतायी गयी है. जो निचे आप इमेज में देख सकते है. 👀👇👇

what-is-CC-in-train-Vokal
What Is CC In Train

YouTube के मुताबिक CC In Train  का मतलब हिंदी में (What Is CC In Train)

 

हमारे रेगुलर पाठक होने पर आपको पता ही होगा की, किसी भी सवाल का जवाब हमारे ब्लॉग इंडियन गप्पा पर YouTube के विडियो के बिना अधुरा है. तब What Is CC In Train के बारे में Yatri Suvidha इस YouTube Channel की विडियो आपके लिए लेकर आये है. आप निचे वो विडियो देख सकते है. 👀👇👇

 

CC In Train Images – CC Seat In Train Images – CC In Train Means Images

 

हमारे जिन पाठको को केवल  CC Seat In Train Images या CC In Train Images ही देखनी है ऐसे पाठको के लिए कुछ CC कोच की कुछ इमेज लेकर आये है. निचे इमेज देखिये  👀👇👇

CC-in-train-images
CC In Train Images
CC-Seat-In-Train-Images
CC Seat In Train Images

 

Conclusion :-

 

आज के CC In Train क्या होता हैं – What Is CC In TrainCC In Train Means जानिए इस लेख में आपको CC In Train Means In Hindi और CC In Train Kya Hota Hai इस बारे में काफी अच्छी जानकारी दी गयी है. वैसे ही CC In Train Coach इसके साथ-साथ Difference Between 2s And Cc In Train और Difference Between Ec And Cc In Train इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है. आशा है की, What Is The Meaning Of Cc In Train के बारे में आपका कौतुहल समाप्त हो गया होगा.