आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है – What Is Your Favourite Movie? रौचक सवाल

What Is Your Favourite Movie? – आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है – सवाल जवाब

आज के लेख में आपके उत्सुकता से भरे सवाल आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है? इसके बारे में सम्पूर्ण चर्चा की जाएगी. जिसे इंग्लिश में What Is Your Favourite Movie? ऐसा सर्च किया जाता है. अगर ये संभव होता की हम किसी दुसरे व्यक्ति के मन की बातो को जान सकते तो हम भी ये बता पाते की, आपकी पसंदीदा मूवी कौन सी है? जब भी कोई आपसे पूछे की बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा फिल्में कौन सी हैं? तो आपको किन मापदंडो के आधार पर किसी भी फिल्म को आपकी पसंदीदा फिल्म बता सकते है उन मापदंडो के बारे में आपको यहाँ बताने वाले है. इसके लिए कुछ लोग हिंदी फिल्मों के नाम की सूची को भी सर्च करते है.

आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है में Favourite Movie? की प्रस्तावना

वर्तमान में लोग आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है? फिर What Is Your Favourite Movie? इस प्रश्न को सर्च करते है. इसका सीधा-साधा अर्थ ये है की, वे लोग Google से ही आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है ऐसा पूछ रहे होंगे. आपकी पसंदीदा मूवी कौन सी है? ये प्रश्न सामने आने पर आपके मन में आने वाले संदेह पर विचार करना जरुरी है.


” width=”350″ height=”262″> आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है?

जब ये सवाल आप से पूछे तो आप क्या जवाब देंगे….! उत्तर देने के लिए कमेंट करे और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए. ये तो बिलकुल साधारण सी बात जो की किसी को समझ में आ जाएगी की, प्रत्येक व्यक्ति की पसंदीदा बॉलीवुड भिन्न-भिन्न हो सकती है.

इसका एक सटीक स्लोगन बताया जा सकता है की, “Every Person Has Different Frame of Mind and that cause he have different thinking”

आज के लेख में आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है (What Is Your Favourite Movie?) इस बारे में चर्चा करने वाले है. वैसे हॉलीवुड, बॉलीवुड, भोजपरुी, साउथ इंडियन, तमिल इस प्रकार की कई भाषायो में फिल्मे बनी है. सभी व्यक्ति अपनी-अपनी भाषा की फिल्मे देखना पसंद करता है.

इसके लिए एक उदाहरन समझते है. एक टोटल तिन फिल्मे बनायीं गयी है जिसमे पहली हिंदी भाषा, दूसरी मराठी और तीसरी इंग्लिश में रन बनाये गयी. इस स्थिति में जिसे हिंदी भाषा समझती है उसके लिये हिंदी भाषा की फिल्म ही उसकी पसंदीदा फिल्म होगी. जिसे मराठी भाषा समझती है उसके लिए मराठी भाषा की फिल्म ही उसकी Favourite Movie? इसी सिनारियो में इंग्लिश भाषा को समझने वाले के लिए ये काफी सरल भाषा है और इसीलिए इंग्लिश भाषा की फिल्म ही उन लोगो की पसंदीदा फिल्म होगी.

इस प्रकार से मित्रो……..! अब समय आ गया है की, हम आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है? अर्थात What Is Your Favourite Movie कैसे जाने इस बारे की चर्चा करेंगे. 

आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है? कैसे जाने – What Is Your Favourite Movie?

हमारे इस लेख का विषय आपको ज्ञात ही होगा. किन्तु सवाल ये आता है की, आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है या फिर आपकी Favourite Movie? कौनसी है इस बारे में आप कैसे पता कर सकते है. अब आप बोलेंगे की ये क्या बात है हमारी पसंदीदा मूवी कौन सी है? इस बात का पता लगाये की क्या आवश्यकता आन पड़ी है और इस बारे में भला दुसरे को हम क्यों पूछेंगे.

तो आपको बता दे की वर्तमान में जब Google ये सभी के सवालों का जवाब देने में सक्षम है आपको एक मजेदार सवाल जो गूगल में लोग पूछ रहे है की, मेरे पापा का नाम क्या है? तो क्या ऐसा होगा की उसे उसके पापा का नाम मालूम ना हो किन्तु ऐसा वो इसीलिए पूछ रहे है की वह चाहते है की, Google Assistant उनके सवालो का जवाब दे और इस बात से उन्हें मजा आता है.

उसी प्रकार से आप भी गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है की, What Is Your Favourite Movie? आपको ज्ञात ही होगा की गूगल असिस्टेंट यह Google का एक Voice Recognition Tool है. जिसके द्वारा लोग अपने सवाल को बोलकर पूछ सकते है. वैसे Google का ये Tool बच्चो में काफी लोकप्रिय हुआ है. बच्चो का काफी मनोरंजन इसके माध्यम से हो जाता है.

कुछ बच्चे तो बार-बार अपने सवाल उससे पूछते रहते है. उसी प्रकार से आप भी बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा फिल्में कौन सी हैं? ये मनोरंजन के लिए पूछ सकते है और आनंद ले सकते है.

जब भी आप पूछेंगे की, What Are Your Favorite Movies and Why? उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको बोलकर ही उत्तर देगा की, आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है? इसका एक नमूना आप निचे देख सकते है.👇👀👇

what-is-your-favourite-movie
What Is Your Favourite Movie?

आपकी पसंदीदा फिल्म-मूवी कौन सी है? हिंदी फिल्मों के नाम की सूची से जानिए

उपर हमने जाना की हम आपकी पसंदीदा मूवी कौन सी है? इस बारे में गूगल असिस्टेंट के द्वारा कैसे जान सकते है. अब आगे हिंदी फिल्मों के नाम की सूची के माध्यम से हम What Is Your Favourite Movie? को कैसे जानेंगे इस बारे में चर्चा करेंगे.

इसके लिए आपको निचे दी गयी लिंक पर जाना होगा.

यहाँ क्लिक करे  👈 👈 👈

उसके बाद आपको उसमे 1. 1930 दशक की बॉलीवुड फिल्में, 2. 1940 दशक की बॉलीवुड फिल्में, 3. 1950 दशक की बॉलीवुड फिल्में, 4. 1960 दशक की बॉलीवुड फिल्में, 5. 1970 दशक की बॉलीवुड फिल्में, 6. 1980 दशक की बॉलीवुड फिल्में, 7. 1990 दशक की बॉलीवुड फिल्में, 8. 2000 दशक की बॉलीवुड फिल्में, 9. 2010 दशक की बॉलीवुड फिल्में

इस प्रकार के विकल्प मिलेंगे आप इनमे से किसी भी हिंदी फिल्मों के नाम की सूची में जाकर बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा फिल्में कौन सी हैं? इस बारे में पता लगा सकते है.

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

Manufacturing Business Ideas In Hindi : मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया

45 + Future Business Ideas 2020 In India : बिज़नेस आईडिया इन इंडिया

21+ Tips How to Live a Happy Life With Happy Life Quotes – हैप्पी लाइफ

2s In Train क्या होता हैं? What Is 2s In Train – 2s In Train Means जानिए

CC In Train क्या होता हैं – What Is CC In Train – CC In Train Means जानिए

डिलीवरी कितने दिन में होती है – महिला की डिलीवरी कितने दिन में होती है – जरुर जानिए

What Is Your Favourite Movie? – आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है – Q & A वेबसाइट से जाने

यदि आपको हिंदी फिल्मों के नाम की सूची के द्वारा भी यह क्लिअर नहीं हो पा रहा है की, What Are Your Favorite Movies and Why? तो अब आपके लिए Q & A वेबसाइट ही कोई मार्ग बता सकती है. आगे हम Quara, Vokal और Bolkar App इन Q & A प्लेटफार्म से कैसे इस बात का पता लगाया जाए इस पर चर्चा करेंगे.

Quora के अनुसार आपकी पसंदीदा मूवी कौन सी है – What Are Your Favorite Movies ?

आपको ये तो ज्ञात होगा की, Quora ते एक सवाल जवाब की वेबसाइट है. जिसमे बहुत से लोग एक ही जगह पर अपने सवाल करते है और उसके बाद कुछ अपने आप को बुद्दिजीवी समझने वाले लोग उनको सवालो के जवाब देते है चाहते वो सवाल कोई भी हो. जैसे की श्रीमान MP Madan इन्होने आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है? इस सवाल के जवाब में निचे इमेज में बताये अनुसार उत्तर है. उन्होंने 1963 में निर्माण हुई “हकीकत” इस फिल्म को अपनी बॉलीवुड में पसंदीदा फिल्म बताया है. निचे इमेज में देख सकते है.👇👀👇

आपकी-पसंदीदा-मूवी-कौन-सी-है
आपकी पसंदीदा मूवी कौन सी है?

Vokal के अनुसार What Is Your Favourite Movie ? – आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है

Quora के बाद बारी थी Vokal की इसमें श्रीमान Ramesh Prajapati के द्वारा आपकी पसंदीदा मूवी कौन सी है? इस सवाल के जवाब में बताया गया है की, “एक्सपेस खिलाडी” और “चेन्नई एक्सप्रेस” ये दो फिल्मे उनके पसंदीदा है. निचे इमेज में देख सकते है. 👇👀👇

बॉलीवुड-में-आपकी-पसंदीदा-फिल्में-कौन-सी-हैं
बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा फिल्में कौन सी हैं?

Bolkar App में जाने बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा फिल्में कौन सी हैं?

उसके बाद आप Indian Audio Question Answer के लिए सबसे मशहूर एप्लीकेशन Bolkar App की सहायता ले सकते है. इसमें बहुत से लोगो ने What Is Your Favourite Movie? इस सवाल का जवाब अपनी आवाज में दिया है. कुछ लोगो ने विडियो बनाकर इसमें उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है इस बारे में काफी विस्तार से बताया है.👇👀👇

what-is-your-favourite-movie
What Is Your Favourite Movie?

इसे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 👈 👈 👈

आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है पर YouTube की जानकारी

उपरोक्त किसी भी समाधान से आप संतुष्ट नहीं है तो आपको YouTube की शरण में आना ही पड़ेगा. क्योकि YouTube यह दुनिया का सबसे बड़ा विडियो प्लेटफार्म है जिसमे आपको किसी भी सवाल का जवाब लाइव मिल जाता है.

आपकी पसंदीदा मूवी कौन सी है? इस सवाल का जवाब भी आपको जरुर मिलेगा ऐसा मै आपको विश्वास दिलाता हूँ. इसीलिए हम आपके लिए LEARN ENGLISH ONLINE WITH KRISHNA इस YouTube Channel की विडियो लेकर आये है. जिसमे बड़े ही अच्छे से समझाया गया है की, QUESTIONS FOR CONVERSATION में What Is Your Favourite Movie? इस प्रकार से सवालों का कितना महत्व है.

आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है [What Is Your Favourite Movie] – हमारा अनुमान

ब्लॉग के इस सेक्शन में बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा फिल्में कौन सी हैं? इस बारे में हमारा एक अनुमान आपके सामने रख रहे है. इसमें आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है इसका अनुमान के रूप में तिन से चार फिल्मो के बारे में बताएँगे. जो फिल्मे लगभग बहुत से लोगो की Favourite Movie है. इसलिए हो सकता है की हिंदी फिल्मों के नाम की सूची में यही आपकी पसंदीदा फिल्म निकले. यदि ऐसा हो तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताये. जिससे हमारे इस ब्लॉग को लिखने के कार्य को सार्थकता प्रदान होगी.

What Is Your Favourite Movie? हमारा अनुमान – आपकी पसंदीदा फिल्म और इंडियन गप्पा

निचे आपकी पसंदीदा मूवी कौन सी है? के बारे में जान लेते है.

1. क्या आमिर खान की सुपर हित फिल्म “3 idiot है आपकी पसंदीदा फिल्म”?

इस फिल्मे में सभी एक्टर्स ने अपने अभिनय से सभी का दिल जित लिया था. वैसे ही इसकी स्टोरी भी काफी लाजवाब थी. क्योकि इसमें हमारे जीवन से जुड़े सबसे निर्णायक पड़ाव के बारे में बताया गया है. जो है हमारी स्टूडेंट लाइफ जिसमे हमे अपने कैरिअर की तरफ बढ़ना होता है. किन्तु हम अपने पसंद का कैरिअर न चुनते हुए केवल हमारे माता पिता की कहने पर वो कैरिअर आप्शन चुन लेते है जो हमे बिलकुल भी पसंद नहीं होता है.

जैसा की इस फिल्म का नाम है 3 idiot उसमे तिन दोस्तों के जीवन से जुडी सफलताओ और असफलताओ को बताया गया है. जिसमे उन किरदारों के नाम रेंचो, राजू और फरहान इस प्रकार थे.

इसमें मुख्य रूप से इस बात पर प्रकाश डाला गया है की, हम अपना कैरिअर आप्शन चुनते समय दुसरे की कहने पर या समाज के लोगो को देखते हुए केवल दुसरो को खुश करने के लिए अपने आतंरिक इच्छा का गला नहीं घोटना चाहिए. हमे उस ही क्षेत्र में कैरिअर बनाना चाहिए जो हमे पसंद हो.

वर्ष 2009 में इस फिल्म का निर्माण हुआ था. यदि आप किसी बच्चे के माता पिता है या फिर खुद एक स्टूडेंट है तो आपको जरुर इस फिल्म को देखना चाहिए.

2. क्या अमिताब बच्चन की फिल्म “बागवान” है आपकी पसंदीदा फिल्म?

अमिताब बच्चन और हेमा मालिनी अभिनीत “बागवान” अपने आप में हमारे जीवन से जुडी सबसे कठिन दौर को इंगित करती है. इसमें हमारे सभ्य कहे जाने वाले समाज में अपने माता-पिता से किये जाने वाला हमारे व्यव्हार के बारे में बताया गया है.

जिस प्रकार से माता पिता बचपन से लेकर जवानी तक हमारी देखभाल करते है उसी प्रकार से उनके बुढ़ापे में हमें उनकी सेवा करनी चाहिए. क्योकि माता पिता ही धरती पर दुसरे भगवान होते है.

ऐसा ना हो जाये की आपकी शादी के बाद आप अपनी पत्नी और बच्चे में इस प्रकार से मशगुल हो जाये की अपने माता पिता को भूल जाये.

इस फिल्म में हमारे समाज के इस सबसे बड़ी कुरीति के बारे में बताया गया है. इस फिल्म से हम सब को सिख लेनी चाहिए.

3. क्या सुहास की सुपरब्लॉग बस्टर “बाहुबली” है आपकी पसंदीदा फिल्म?

बाहुबली फिल्म में मुख्य भूमिका सुहास ने निभाई है. इस फिल्म में एक्शन की भरमार है. इसकी कहानी भी काफी अच्छी है. यह फिल्म महिस्मती साम्राज्य के ऊपर बनायीं गयी है. बाहुबली को बनाने में काफी ज्यादा समय लगा और इस फिल्म के दो पार्ट बनाये गए. दोनों पार्ट में एक दुसरे से जुडी हुई कहानी बताई गयी है.

वास्तविक में यह के साउथ इंडियन है बाद में इसे अन्य भाषा में बनाया गया था. इसमें साम्राज्य को सही तरीके से चलाने के लिए के राजा को कैसा होना चाहिए इसकी कहानी बताई गयी है. हमे तो लगता है की आपकी पसंदीदा फिल्म बाहुबली ही होगी. कमेंट करके बताये की हम सही है या नहीं.

4. क्या सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म “2.O रोबोट” है आपकी पसंदीदा फिल्म?

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म “2.O रोबोट” टेक्नॉलॉजी के ऊपर बनायी गयी फिल्म है. इस फिल्मे में अक्षय कुमार ने विलेन का किरदार निभाया था.

इस फिल्म में वर्तमान मॉडर्न युग में हम जो मोबाइल का उपयोग कर रहे है. उसका हमारे आजू बाजु में रह रहे अन्य जिव और पक्षीयो पर क्या परिणाम होता है उस बारे में बताया गया है. बड़ी बड़ी टेलिकॉम कंपनी के मोबाइल टावर के रेडिएशन के कारण जिन जीवो के मृत्यु हो रही है उस विषय पर इसमें विशेष प्रकाश डाला गया है.

आज से कुछ वर्ष पहले बहुत से ऐसे जीव होते थे जो पृथ्वी इन मोबाइल टावर के रेडिएशन के कारण नहीं है उनकी प्रजातीय ही नष्ट हो गयी है. यदि ऐसा ही चलते रहा तो और भी बहुत सी प्रजातीय नष्ट हो जाएगी.

इस फिल्म के एक सीधा सा सन्देश है की, जिस प्रकार से पृथ्वी पर हम मनुष्यों का हक़ है उतना ही दूसरे जीव-जन्तुओ का और पशु पक्षियों का भी हक है.

5. क्या गोविंदा और राजेश खन्ना फिल्म की “स्वर्ग” है आपकी पसंदीदा फिल्म?

इस फिल्म के जैसी फिल्म शायद ही कोई बनी हो जिसमे ड्रामा, रोमांस, फाइट, इमोशन सभी कुछ एक साथ ही डाल दिया गया है. इस फिल्म की कहानी एक सामूहिक परिवार के इर्दगिर्द घुमती नजर आती है.

इसमें गोविंदा को उस घर से इल्जाम लगाकर बाहर निकालकर अपना वर्चस्व जमा लेने की कहानी को बताया गया है. किन्तु बाद में गोविंदा एक फिल्म का सुपर स्टार बन जाता है और उस घर को ही खरीद लेता है.

इस फिल्म में हम मनुष्यों की इर्शालू प्रवृति की और इशार किया गया है उसी प्रकार से हमारे मतलबी समाज के ऊपर भी ताना मारा गया है जो केवल मतलब के लिए रिश्ते बनाते है.

आपकी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्म या टीवी शो कौन सी है और क्यों? – विशेष सवाल

अब हम एक ऐसे सवाल पर आ गये है जो हमारे ब्लॉग का प्रमुख विषय न होते हुए भी काफी महत्वपूर्ण है. क्योकि इसमें आपकी पसंदीदा फिल्म के साथ ही आपकी पसंदीदा टीवी शो कौन सी है इस बारे में पूछा गया है.

इस बारे में भी हम अपना अनुमान लगाकर आपको बताते है की, आपकी पसंदीदा टीवी शो कौन सी है?

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा आपका आपकी पसंदीदा टीवी शो कौन सी है

आपको बता दे की “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ये हमारे ब्लॉग के सभी सदस्यों का पसंदीदा टीवी शो है. इस शो के पसंदीदा होने के बहुत से कारण है किन्तु सबसे बड़ा करना ये है की इस टीवी शो में हमारी भारतीय संस्कृति की खुबसूरत झलक देखने को मिलती है. जिनमे हम अपने आस पास के निवासियों को तलाशते है. जिनमे हमे अपने रिश्तेदार दिखाई देते है जो हमेशा हमारे इर्द गिर्द होते है.

इसमें “गोकुलधाम सोसाइटी” के रूप में एक ऐसे मोहल्ले के दर्शन गए है. जिसमे सही धर्म और जाती के लोग एक साथ रहते है और अपने त्यौहार मानते है. जिसके द्वारा हमे भी अपने आस पास ऐसा वातावरण निर्माण करने के प्रेरणा मिलती है.

आपके लिए अन्य आर्टिकल
👇👇👇यह भी पढ़ें-👇👇👇

गूगल मेरा नाम क्या है – Mera Naam Kya Hai Google जानिए कैसे ?

मेरे पापा का नाम क्या है – तुम्हारे पापा का नाम क्या है गजब के सवाल

Vivo Kaha Ki Company Hai? Vivo Mobile Company सटीक जानकारी

Oppo Company Kaha Ki Hai? Oppo Company Belongs To Which Country सटीक जानकारी

पसंदीदा फिल्म से जुड़े बार-बार पूछे जाने वाले सवाल – FAQ About Favourite Movie

उपरोक्त जानकारी के बाद अब बारी है Your Favourite Movie? के बारे में बार-बार पूछे जाने वाले सवालों की जिनके जवाब आपको निचे दिए जा रहे है.

1. भारत की सबसे पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब :- भारत की सबसे पहली फिल्म वर्ष 1913 में श्री दादा साहब फाल्के के द्वारा बनाई गयी “राजा हरिश्चंद्र” थी. लेकिन आपको बता दे की “राजा हरिश्चंद्र” के मूक फिल्म थी अर्थात इसमें दिरदार बोलकर अभिनय नहीं कर रहे थे.

2. पहली बोलती फिल्म कौन सी है?

जवाब :- भारत की पहली सवाक (बोलती) फिल्म वर्ष 1931 में बनी “आलमआरा” थी. यह हिंदी भाषा में बनी थी जिसके निर्देशक “अर्देशिर ईरानी” थे. “आलमआरा” का अर्थ “विश्व की रौशनी” ऐसा होता है.

3. अमिताभ बच्चन की दूसरी फिल्म कौन सी है?

जवाब :- अमिताभ बच्चन की दूसरी फिल्म “भुवन शोम” थी वैसे आप निचे लिंक पर जाकर अमिताब की सम्पूर्ण हिंदी फिल्मों के नाम की सूची देख सकते है.

अमिताभ बच्चन की फिल्में  👈  👈  👈

4. सलमान खान की पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब :- सलमान खान की पहली फिल्म वर्ष 1988 में बनी “बीवी हो तो ऐसी” है? जिसमे उन्होंने विक्की भंडारी की भूमिका निभाई है.

5. आमिर खान की पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब :- आमिर खान की पहली फिल्म वर्ष 1973 में बनी “यादों की बारात” है? जिसमे उन्होंने यंग रतन की भूमिका निभाई है.

6. ऋषि कपूर की पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब :- ऋषि कपूर की पहली फिल्म “मेरा नाम जोकर” थी. किन्तु इसमें वे बालकलाकार के रूप में थे. जिसमे उन्होंने मुख्य अभिनेता के रूप में कार्य किया उस नजरिये से ऋषि कपूर की पहली फिल्म “बॉबी” थी.

7. सनी देओल की पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब :- सनी देओल की पहली फिल्म “बेताब” थी. यह फिल्म वर्ष 1984 में बनी थी जिमसे अमृता सिंह ने हिरोइन का रोल क्या था.

8. अजय देवगन की पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब :- अजय देवगन की पहली फिल्म “फूल और कांटे” थी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था.

9. अजय देवगन की दूसरी फिल्म कौन सी है?

जवाब :- अजय देवगन की दूसरी फिल्म वर्ष 1992 में बनी “जिगर” थी. जिसमें करिश्मा कपूर ने उनके साथ हिरोइन की भूमिका में थी.

10. बॉबी देओल की पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब :- बॉबी देओल की पहली फिल्म धर्मवीर थी जिसमे उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया था. यदि मुख्य अभिनेता के रूप में देखे तो बॉबी देओल की पहली फिल्म वर्ष 1995 में बनी “बरसात” है.

11. काजोल की पहली फिल्म कौन सी है?

जवाब :- काजोल की पहली फिल्म बेख़ुदी थी. उन्होंने इसमें राधिका का की भूमिका निभाई थी. लेकिन आपको बता दे की उनकी ये फिल्म फ्लोफ़ हो गयी थी. काजोल को पहचान “बाज़ीगर” और “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” इन फिल्मो से मिली थी.

12. दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म कौन सी है?

जवाब :- दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म “द एक्सोरसिस्ट” “The Exorcist” है? इस फिल्म में एक राक्षस-ग्रस्त बच्चे की कहानी को बताया गया है.

13. दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?

जवाब :- दुनिया की सबसे महंगी फिल्म वर्ष 2011 में हॉलीवुड में बनी “पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स” है. इसके निर्माण में 403 मिलियन डॉलर अर्थात भारतीय रुपयों में 29,08,10,84,500 रूपये की लागत लगी थी.

Conclusion :-

आज के लेख आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी हैWhat Is Your Favourite Movie? रौचक सवाल में बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा फिल्में कौन सी हैं? इस बारे में विशेष चर्चा की गयी है. उसी प्रकार से हिंदी फिल्मों के नाम की सूची और विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से आपको इस सवाल के जवाब देने की सार्थक कोशिश की गयी. हमे ऐसा लगता है की, सबसे पसंदीदा फिल्म या टीवी शो के बारे में जो जानकारी दी गयी है वो आपको काफी पसंद आयी होगी.